एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने के लिए अब आपको पॉकेट ज्यादा ढिल्ली करने की जरूरत नहीं है। हमने आपके लिए ढूंढें हैं १० स्मार्टफोन – यह सभी फ़ोन उपभोक्ताओं द्वारा भारी मात्रा में पसंद किये गए हैं। सभी के फीचर्स अच्छे हैं, और ख़ास बात की सभी की कीमत ₹१०,००० से कम है।
इस फ़ोन की सबसे ख़ास बात है इसकी लम्बी बैटरी लाइफ। एक बार चार्ज करने के बाद आप एक दिन के लिए आसानी से काम चला सकते हैं। इसके अलावा भी निर्माता ने फ़ोन में छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान दिया है – जैसे की कैमरा के चारों ओर की एक सुरक्षात्मक रिंग।
अगर आप ₹१०,००० से कम में एक अच्छा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो इससे बेहतर चॉइस कोई नहीं है।
लेनोवो के इस फ़ोन का परफॉरमेंस बहुत अच्छा है, और बैटरी लाइफ भी बेहतरीन है।
५.५ इंच के डिस्प्ले स्क्रीन वाला यह फ़ोन दिखने में काफी सुन्दर है। ३२ जीबी की स्टोरेज स्पेस के साथ आप आराम से अपने सारे काम कर सकते हैं, और बिंदास जितने मर्जी अप्प्स डाउनलोड कर सकते हैं।
यु मिक्रोमक्स की एक ही संगी कंपनी है, और यह फ़ोन उन्हीं की पेशकश है। ४ जीबी रैम और स्नैपड्रगन ४३० प्रोसेसर से लैश इस फ़ोन को इस्तेमाल करने में बेहद आनंद आएगा। अगर आप फ़ोन लगातार लम्बे समय के लिए भी इस्तेमाल करें, तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
₹८९९९ की कीमत पर यह एक बेहतरीन फ़ोन है, इसमें कोई संदेह नहीं।
बैटरी लाइफ इस फ़ोन की थोड़ी सी कमजोरी है। इसके अलावा बाकी सभी मुख्य बातों में, यह फ़ोन बेहतरीन है।
जून २०१७ में लांच हुए मोटोरोला के इस नए फ़ोन को अभी तक तो उपभाक्ताओं ने काफी सराहा है। इसमें आप दो सिमकार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस फ़ोन को हमने खासकर के इसकी कीमत की वजह से चुना। फ्लिपकार्ट.कॉम पर उपलब्ध इस फ़ोन को फ्लिपकार्ट के उपभोक्ताओं ने ५ में से ४.१ रेटिंग से नवाजा है। (और ये रेटिंग २ लाख लोगों की एवरेज रेटिंग है)और फ़ोन की कीमत केवल ₹६९९९!
पैनासोनिक एक बहुत पुरानी और बेहतरीन कंपनी है। यद्यपि स्मार्टफोन की दुनिया में उनके कदम नए हैं, लेकिन हमें भरोसा हैं कि अपने ब्रांड नाम के चलते वो एक अच्छा प्रोडक्ट ही मार्किट में उतारेंगे। इस फ़ोन की ख़ास बात है इसकी ५००० mAH वाली जबरदस्त बैटरी। पैनासोनिक एक बहुत पुरानी और बेहतरीन कंपनी है। यद्यपि स्मार्टफोन की दुनिया में उनके कदम नए हैं, लेकिन हमें भरोसा हैं कि अपने ब्रांड नाम के चलते वो एक अच्छा प्रोडक्ट ही मार्किट में उतारेंगे। इस फ़ोन की ख़ास बात है इसकी ५००० mah वाली जबरदस्त बैटरी । अगर आपको तुलना करनी ही है, तो इस लिस्ट के नंबर १ फ़ोन को ही लीजिये – उसकी बैटरी ४१०० mAH की है, और जैसा कि हमने लिखा है, उसकी बैटरी बेहतरीन है।
इस स्मार्टफोन की खासियत है कि इसमें पीछे की तरफ एक के बजाय आपको दो कैमरा दिए गए हैं। फ़ोन के पीछे की फिनिशिंग काफी बेहतरीन है – दिखने में यह अधिक महंगा फ़ोन लगता है!
महज १५० ग्राम वजन के इस फ़ोन में मेटल बॉडी की बजाय फाइबर ग्लास का उपयोग किया गया है। कैमरा इसका अन्य फोन के मुकाबले कमजोर है, लेकिन अन्य सभी मामलों में यह एक बेहतरीन हैंडसेट है। परफॉरमेंस में बेहतरीन, दिखने में बेहद एलिगेंट।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…