किसी में ४ मेगापिक्सेल का कैमरा तो किसी में ५ का, फलाने स्मार्टफोन में यह फीचर है तो दूजे फ़ोन में कुछ और। “कौनसा स्मार्टफोन खरीदूं?” – अब एक इंसान फैसला करे भी, तो कैसे?
अब देखिये, आपका बजट तो हम सेट नहीं कर सकते। यह काम तो आपको ही करना पड़ेगा। लेकिन अगर आपने अगर बजट सेट कर लिया है, तो बाकी हम आपकी मदद कर सकते हैं। एक पिछले लेख में हमने पेश किये थे ₹ १०,००० से कम कीमत में श्रेष्ठ स्मार्टफोन। आज का बजट थोड़ा ज्यादा है! पेश है ₹ १०,००० से ₹ १२,००० के बीच की कीमत वाले भारत में उपलब्ध श्रेष्ठ स्मार्टफोन।
64 GB इंटरनल स्टोरेज, 4 GB RAM और अँड्रॉइड 7.0 Nougat के साथ रेडमी नोट 4 इस बजट में मिलने वाला सबसे बेहतरीन फोन है। इसमें स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर 2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर है जिससे आपका फोन एकदम मक्खन की तरह स्मूथ चलता है। 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ यह फोन सेल्फी निकालने के लिए भी बेहतरीन है।
आप इसमें दो 4G SIM कार्ड एकसाथ यूज कर सकते हो। वैसे देखा जाए, तो इसमें सिर्फ एक ही कमी है – वह यह कि इसकी 4100 mAh बैटरी आप फ़ोन से बाहर निकाल नहीं सकते!
आप इसे फ्लिपकार्ट पर ₹11,999 में खरीद सकते हो.
कीमत – ₹12,999 /-
डिस्काउंट – 7%
डिस्काउंट के बाद कीमत – ₹11,999 /-
यह फोन 3 जी.बी. रैम (3 GB RAM) और 4 जी.बी. रैम (4 GB RAM) – ऐसे दो प्रकारों में उपलब्ध है। इसमें आपको अँड्रॉईड का 7.1.1 वर्जन मिलता है जो इस बजट में मिलने वाले बाकी सारे फ़ोन के मुकाबले इसे अनोखा बनाता है। इसमें 4000 mAh नॉन रिमूवेबल बैटरी है और आप इसमें दो 4G सिम कार्ड यूज़ कर सकते हो।
इस फोन की सबसे बेहतरीन बात यह है कि इसमें एक नहीं बल्कि दो-दो प्राइमरी कैमरा हैं- एक 13 मेगापिक्सल का और 5 मेगापिक्सल का। इसी के साथ इसमें 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा भी है। अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है और अपने प्रियजनों के पोर्ट्रेट फोटो निकालना पसंद करते हैं तो यह फोन आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प रहेगा।
आप इसे फ्लिपकार्ट पर केवल ₹10,990 में खरीद सकते हो।
कीमत – ₹11,999 /-
डिस्काउंट – 8%
डिस्काउंट के बाद कीमत – ₹10,999 /-
64 जी.बी. (4 GB) इंटरनल मेमरी और 4 जी.बी. रैम (4 GB RAM) के साथ यह फोन आप अमेजॉन पर ₹ 11480 में खरीद सकते हो। माना कि Z2 प्लस वैसे तो पुराना फोन है, लेकिन इस बजट में मिलने वाले स्मार्टफोन में इसका स्नैपड्रैगन 820 क्वाड-कोर प्रोसेसर (Snapdragon 820 Quad-core Processor) सर्वश्रेष्ठ है।
आमतौर पर इस प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन्स आपको ₹ २५,000 से ₹ ३०,००० से कम मूल्य में नहीं मिलेंगे। 3500 mAh की इसकी बैटरी भी अच्छी खासी चलती है। इस फोन की एक ही कमी है कि आप इसकी इंटरनल मेमरी ६४ जी.बी. से ज्यादा बढ़ा नहीं सकते।
कीमत – ₹11,875 /-
एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए फ्लिपकार्ट पर एक्स्ट्रा ५% डिस्काउंट भी मिल रहा है।
ऑनर का यह फोन आप फ्लिपकार्ट पर ₹11,990 में खरीद सकती हो। इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम अँड्रॉइड 7.0 है। 32 जीबी स्टोरेज स्पेस वाले इस फोन का रैम 3 जीबी है। इसके प्राइमरी कैमरे में 12 मेगापिक्सेल और 2 मेगापिक्सल ऐसे ड्युअल कैमरे है जिसे आप पोर्ट्रेट फोटोज भी खींच सकते हो।
और इसका सेकेंडरी यानी फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इसमें एक ही खामी है. इस फोन में आप एक बार दो सिम नहीं डाल सकते। यह ड्युअल सिम तो है, लेकिन आप इसमें या तो दूसरा सिम डाल सकती हो या मेमरी कार्ड।
कीमत – ₹11,999 /-
₹10,000 से ₹12,000 के इस रेंज में लेनोवो के काफी सारे फोन आप खरीद सकते हो। उसी में से यह एक फोन है। 4,000 mAh की इसकी नॉन रिमूवेबल बैटरी काफी तगड़ी है और काफी देर तक चलती है। 32 जीबी मेमोरी और 4 जीबी रैम के साथ है यह फोन तेज चलता है। अगर आपको मोबाइल से सेल्फी या फोटो निकालना पसंद है तो आप यह फोन ले सकते हो क्योंकि इसमें प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल और सेकंडरी यानी फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इस फोन की एक ही कमी है कि इसमें एक्सपान्शन स्लॉट हाइब्रिड है। इसका मतलब आप एक्स्ट्रा स्टोरेज नहीं डाल सकते।
कीमत – ₹9,999 /-
इस फोन में अँड्रॉइड 7.1 (Android 7.1) है लेकिन इसका अँड्रॉइड 8.0 का अपग्रेड आने की संभावना है। इसका स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर थोड़ा स्लो है लेकिन 4 जीबी RAM (4 GB RAM) और 32 जीबी मेमरी से इसकी यह कमी काफी हद तक छिप जाती है। इसकी 3000 mAh बैटरी टर्बो चार्जिंग यानी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है और काफी लंबे समय तक चलती है. इसमें 16 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
वैसे तो यह स्मार्टफोन हमारी बजट सीमा से थोड़ा बाहर का है, लेकिन अमेजॉन के मोबाइल एक्सचेंज स्कीम में आप यह फोन ₹12,000 से काफी निचे तक में आपको मिल सकता है – आपके पुराने स्मार्टफोन के मुताबिक़।
कीमत – ₹14,999 /-
डिस्काउंट – 13%
डिस्काउंट के बाद कीमत – ₹12,999 /-
₹10,000 से ₹12,000 के बजट में बैठने वाले यह 6 स्मार्टफोन्स हमें सबसे बेहतरीन लगते है। क्या आपको इस रेंज में कोई और फोन पसंद है? हम कॉमेंट्स में जरूर बताइए।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…