नवाबों के शहर भोपाल में शॉपिंग फ्रीक्स की कमी नहीं है। इस शहर के गुलजार बाजार इसके गवाह हैं। बात साड़ी शॉपिंग की हो तो आपके इस एक्सपीरियंस को आइए हम आसान बना देते हैं।
साड़ी खरीदने के लिए भोपाल में चार बड़े बाजार हैं। पहला न्यू मार्केट या टीटी नगर, दूसरा अरेरा कॉलोनी या दस नंबर, तीसरा ओल्ड भोपाल या सिटी और चौथा डीबी मॉल। अपनी टाइम और दूरी के मुताबिक आप पहले ये डिसाइड कर सकते हैं कि कौन से मार्केट जाना पसंद करेंगे।
भोपाल के ट्रेडिशनल लोकल बाजार
साड़ी के टाइप और उससे भी ज्यादा क्वालिटी के मुताबिक तीन कैटेगरी में आप अपनी शॉपिंग को बांट सकते हैं। पहला टीटी नगर या न्यू मार्केट से। जहां साड़ियों के चार बड़े शोरूम हैं।
चारों मेन रोड़ पर ही मिल जाएंगे और इन्हें ढूंढने के लिए ज्यादा मश्क्कत भी नहीं करनी होगी। दुर्लभ साड़ी, अग्रवाल साड़ी, बहुरानी, श्रीमति द बिग साड़ी मॉल और राधिका साड़ीज। इन सभी दुकानों में आपको बनारसी से लेकर चंदेरी, गोटा वर्क और सिंथेटिक से लेकर कॉटन तक हर रेंज की साड़ी मिल जाएगी।
रेंज की बात करें तो ₹ 500 से लेकर ₹ 50000 से भी ज्यादा की साड़ी आप यहां से ले सकते हैं। हां थोड़ी बहुत मोल-भाव की जरूरत पड़ सकती है।
साड़ी एम्पोरियम
मध्य प्रदेश में साड़ी की बात हो और चंदेरी, माहेश्वरी या बाग प्रिंट का जिक्र न आए ऐसा हो ही नहीं सकता। ऑथेंटिक हैण्डलूम और हथकरघे वाली साड़ियां खरीदने के लिए आप फैब इंडिया, मृगनयनी, ट्राइब्स ऑफ इंडिया, कॉट्न्स जा सकते हैं।
मृगनयनी और ट्राइब्स ऑफ इंडिया के शोरूम आपको गौहर महल या फिर न्यू मार्केट में मिल जाएंगे। जबकि फैब इंडिया के लिए अरेरा कॉलोनी या डीबी मॉल जा सकते हैं। यहां यूं तो साड़ियों का रेट फिक्स है लेकिन सरकारी एम्पोरियम में सेल और डिस्काउंट का थोड़ा बहुत स्कोप हमेशा रहता है। मृगनयनी तो सरकारी कर्मचारियों को 30 परसेंट ऑफ भी देता है।
भोपाल में ब्रांडेड साड़ी शॉप्स
हाई रेंज साड़ियां खरीदने का मन है तो आपको मीनाबाजार, सोच या मान्यवर का कलेक्शन एक बार जरूर चैक करना चाहिए। यहां बनारसी से लेकर हर तरह की सिल्क से लेकर हाई क्वालिटी कॉटन साड़ियों की काफी अच्छी रेंज मिल जाएगी। रेट यहां काफी ज्यादा हैं लेकिन हर कुछ महीनों में सेल लगती रहती है।
➡ भोपाल के 10 श्रेष्ठ लेडीज ब्यूटी पार्लर
➡ बंधेज साड़ी शॉपिंग: जयपुर में बंधेज साड़ियां खरीदें इन दुकानों से
प्रातिक्रिया दे