साड़ी के पर्फेक्ट लूक के लिए सिर्फ उसका ब्लाउज़ नहीं बल्कि उसके पेटीकोट का भी बहुत बड़ा हाथ होता है। साड़ी के नीचे पहने जाने वाला पेटीकोट आपके साड़ी के लूक को बेहतर बनाने के लिए काफी एहम है। अब वह जमाना नहीं रहा जब सिर्फ एक ही तरह के पेटीकोट पहने जाते थे। अब आपको अपनी साड़ी के अनुसार विभिन्न तरह के पेटीकोट मिल जाएंगे। लेकिन सवाल यह है कि किस तरह की साड़ी के कौनसा पेटीकोट सबसे अधिक आकर्षक दिखाई देगा और कौनसा पेटीकोट आपको बेहतर गेटअप देने में मदद करेगा। आज हम विभिन्न तरीके के पेटीकोट के बारे में बताएँगे और यह भी बताएँगे कि कौनसा पेटीकोट कौनसी साड़ी के लिए बेस्ट है।
ए लाइन पेटीकोट कमर के पास से फिट और नीचे की तरफ थोड़े चौड़े हो जाते है। इस तरह के पेटीकोट में आराम से चल-फिर सकती हैं। और यह पेटीकोट डेली वियर साड़ियों के लिए एक अच्छा विकल्प है। लेकिन जब आपको कहीं पार्टी या शादी में जाना हो तब इस तरह के पेटीकोट का चुनाव नहीं करना चाहिए क्योंकि इस तरह के पेटीकोट आपको पर्फेक्ट फिटिंग वाली साड़ी का लूक नहीं दे सकते हैं।
सेटिन फ़ैब्रिक से बनी हुआ यह पेटीकोट आपकी फॉर्मल वियर साड़ियों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। क्योंकि ये पेटीकोट न सिर्फ आपको एक अच्छी फिटिंग देता है बल्कि इसमें आपको आरामदायक भी महसूस होता है। इसलिए इस तरह के पेटीकोट को आप अपनी फॉर्मल वियर साड़ियों के अंदर पहन लीजिए जिससे आपको एक स्लिम फिट लूक मिलें।
अगर आपकी इच्छा बॉडी फिट साड़ी पहनने की है तो आपके लिए फिश कट पेटीकोट से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। ये आपकी कमर के पास से आपके शरीर के घुमाव के अनुसार ही बनाया जाता है। इसे नीचे की तरफ से हल्का ढीला रखा जाता है जिससे की आपको चलने में कोई भी दिक्कत न हो।
किसी स्पेशल फंक्शन में लहंगा साड़ी पहनना हो या फिर अपनी साड़ी को थोड़ा सा घेर देना हो, इस तरह के लेयर वाले पेटीकोट आपके काम आएंगे। इसमें कैन-कैन फ़ैब्रिक की अतिरिक्त लेयर को जोड़ा जाता है जिससे नीचे की तरफ से आपकी साड़ी को एक बेहतरी घेर मिलें। आम तौर पर दुल्हन इस तरह के पेटीकोट को अपने शादी की साड़ी के भीतर पहनने के लिए खरीदती हैं।
ये एक नए जमाने का पेटीकोट है जो आपको आराम के संग ही पर्फेक्ट फिटिंग देने में भी सक्षम है। इस तरह के पेटीकोट आपको अपने साड़ी के रंग के अनुसार मिल जाएंगे। ये आपके शरीर के आकार के अनुसार एडजस्ट हो जाता है। इसकी इलास्टिसिटी के कारण ही आपको पर्फेक्ट फिटिंग लूक मिल जाता है। किसी भी फ़ैब्रिक की साड़ी के संग इसका प्रयोग किया जा सकता है।
जोर्जेट, शिफॉन और लिनेन साड़ियों का अपना एक बहाव होता है, इसलिए जब आप कॉटन पेटीकोट के संग ये साड़ियाँ पहन लेती हैं तो इन साड़ियों का असली रूप निखर कर सामने नहीं पाता। इसलिए आपको इन साड़ियों के संग पॉलिसतर फ़ैब्रिक के पेटीकोट का उपयोग करना चाहिए। ये पेटीकोट आपके साड़ी को अपने बहाव में रहने देंगे जिससे आपका साड़ी लूक बेहतर दिखाई देगा।
नेट की साड़ियों के संग इस तरह के चमकीले फ़ैब्रिक का प्रयोग किया जाना चाहिए। क्योंकि पारदर्शी होने के कारण नेट की साड़ी के भीतर पहना हुआ पेटीकोट बाहर की तरफ दिखाई देता है। ऐसे में अगर आप नेट की साड़ी के संग सूती फ़ैब्रिक का पेटीकोट पहन लें तो यह अच्छा नहीं दिखाई देगा। वहीं शिमर पेटीकोट आपके साड़ी की चमक को दुगना कर देगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…