साड़ी के पर्फेक्ट लूक के लिए सिर्फ उसका ब्लाउज़ नहीं बल्कि उसके पेटीकोट का भी बहुत बड़ा हाथ होता है। साड़ी के नीचे पहने जाने वाला पेटीकोट आपके साड़ी के लूक को बेहतर बनाने के लिए काफी एहम है। अब वह जमाना नहीं रहा जब सिर्फ एक ही तरह के पेटीकोट पहने जाते थे। अब आपको अपनी साड़ी के अनुसार विभिन्न तरह के पेटीकोट मिल जाएंगे। लेकिन सवाल यह है कि किस तरह की साड़ी के कौनसा पेटीकोट सबसे अधिक आकर्षक दिखाई देगा और कौनसा पेटीकोट आपको बेहतर गेटअप देने में मदद करेगा। आज हम विभिन्न तरीके के पेटीकोट के बारे में बताएँगे और यह भी बताएँगे कि कौनसा पेटीकोट कौनसी साड़ी के लिए बेस्ट है।
1. A Line Petticoat
ए लाइन पेटीकोट कमर के पास से फिट और नीचे की तरफ थोड़े चौड़े हो जाते है। इस तरह के पेटीकोट में आराम से चल-फिर सकती हैं। और यह पेटीकोट डेली वियर साड़ियों के लिए एक अच्छा विकल्प है। लेकिन जब आपको कहीं पार्टी या शादी में जाना हो तब इस तरह के पेटीकोट का चुनाव नहीं करना चाहिए क्योंकि इस तरह के पेटीकोट आपको पर्फेक्ट फिटिंग वाली साड़ी का लूक नहीं दे सकते हैं।
2. Satin Petticoat
सेटिन फ़ैब्रिक से बनी हुआ यह पेटीकोट आपकी फॉर्मल वियर साड़ियों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। क्योंकि ये पेटीकोट न सिर्फ आपको एक अच्छी फिटिंग देता है बल्कि इसमें आपको आरामदायक भी महसूस होता है। इसलिए इस तरह के पेटीकोट को आप अपनी फॉर्मल वियर साड़ियों के अंदर पहन लीजिए जिससे आपको एक स्लिम फिट लूक मिलें।
3. Fish Cut Petticoat
अगर आपकी इच्छा बॉडी फिट साड़ी पहनने की है तो आपके लिए फिश कट पेटीकोट से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। ये आपकी कमर के पास से आपके शरीर के घुमाव के अनुसार ही बनाया जाता है। इसे नीचे की तरफ से हल्का ढीला रखा जाता है जिससे की आपको चलने में कोई भी दिक्कत न हो।
4. Layered Petticoat
किसी स्पेशल फंक्शन में लहंगा साड़ी पहनना हो या फिर अपनी साड़ी को थोड़ा सा घेर देना हो, इस तरह के लेयर वाले पेटीकोट आपके काम आएंगे। इसमें कैन-कैन फ़ैब्रिक की अतिरिक्त लेयर को जोड़ा जाता है जिससे नीचे की तरफ से आपकी साड़ी को एक बेहतरी घेर मिलें। आम तौर पर दुल्हन इस तरह के पेटीकोट को अपने शादी की साड़ी के भीतर पहनने के लिए खरीदती हैं।
5. Shapewear petticoat
ये एक नए जमाने का पेटीकोट है जो आपको आराम के संग ही पर्फेक्ट फिटिंग देने में भी सक्षम है। इस तरह के पेटीकोट आपको अपने साड़ी के रंग के अनुसार मिल जाएंगे। ये आपके शरीर के आकार के अनुसार एडजस्ट हो जाता है। इसकी इलास्टिसिटी के कारण ही आपको पर्फेक्ट फिटिंग लूक मिल जाता है। किसी भी फ़ैब्रिक की साड़ी के संग इसका प्रयोग किया जा सकता है।
6. Polyester Petticoat
जोर्जेट, शिफॉन और लिनेन साड़ियों का अपना एक बहाव होता है, इसलिए जब आप कॉटन पेटीकोट के संग ये साड़ियाँ पहन लेती हैं तो इन साड़ियों का असली रूप निखर कर सामने नहीं पाता। इसलिए आपको इन साड़ियों के संग पॉलिसतर फ़ैब्रिक के पेटीकोट का उपयोग करना चाहिए। ये पेटीकोट आपके साड़ी को अपने बहाव में रहने देंगे जिससे आपका साड़ी लूक बेहतर दिखाई देगा।
7. Shimmer Petticoat
नेट की साड़ियों के संग इस तरह के चमकीले फ़ैब्रिक का प्रयोग किया जाना चाहिए। क्योंकि पारदर्शी होने के कारण नेट की साड़ी के भीतर पहना हुआ पेटीकोट बाहर की तरफ दिखाई देता है। ऐसे में अगर आप नेट की साड़ी के संग सूती फ़ैब्रिक का पेटीकोट पहन लें तो यह अच्छा नहीं दिखाई देगा। वहीं शिमर पेटीकोट आपके साड़ी की चमक को दुगना कर देगा।
प्रातिक्रिया दे