सुंदरता को श्रंगार की जरूरत नहीं होती है। यह तो सुना था, लेकिन सुंदरता को देखभाल की जरूरत नहीं होती, यह कहीं नहीं सुना। इसके साथ ही यह भी बात गांठ बांध लें, कि स्किन को चमकदार बनाए रखने के लिए आपको दिन ही नहीं, रात में भी इसकी देखभाल का इंतेजाम करना होगा।
अब आप अगर सोच रहीं हैं, कि क्या इसके लिए रात भर जाग कर कोई मास्क या फेशियल करना होगा। तो जवाब है, जी नहीं। आपकी स्किन कि रात की देखभाल का जिम्मा, एक अच्छी नाइट क्रीम उठा सकती है।
एक अच्छी नाइट क्रीम जिसमें विभिन्न पोषक तत्व जैसे एलोवेरा, शहद, विटामिन ए, सी, शिया बटर, जोजूबा ऑयल और एंटी-एजिंग आदि हो, स्किन की रात को बहुत अच्छी तरह देखभाल कर सकती है। नाइट क्रीम लगा कर सोने से स्किन में रात भर न केवल नमी बनी रहती है बल्कि स्किन के कोलेजन की मात्रा का भी संतुलन बनाए रखती है।
इससे एंटी-एजिंग एफेक्ट कम होने से स्किन पर झुर्रियां और फाइन लाइंस नहीं हो पाती हैं। इसके साथ ही स्किन को टाइट रखने का काम भी नाइट क्रीम ही अच्छी तरह से कर सकती है।
अब अपने लिए एक अच्छी नाइट क्रीम लेने के लिए आप इनमें से किसी भी क्रीम का चयन कर सकती हैं:
1. लेकमे एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडिएन्स स्किन लाइटनिंग नाइट क्रीम:
लेक्मे ब्रांड की एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडिएन्स स्किन लाइटनिंग नाइट क्रीम आजकल की चमकदार ट्रेंड को फॉलो करती हुई सुंदरता और सौंदर्य के नए पायदानों को छू रही है। इस क्रीम के क्रिस्टल में हाई रिजोल्यूशन की चमक छिपी है जिसका असर स्किन पर साफ दिखाई देता है।
कीमती माइक्रो क्रिस्टल और स्किन लाइटनिंग विटामिन्स से बनी यह नाइट क्रीम स्किन को पोषण ही नहीं देती है बल्कि सारी रात इसकी चमक को बढ़ाने और बनाए रखने का काम भी करती है। सुबह जागने पर आपका चेहरा स्वस्थ और चमकदार महसूस होता रहे, इसके लिए चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने का काम भी करती है। इस नाइट क्रीम के नियमित उपयोग से आप स्वयं अपने चेहरे में अनोखा परिवर्तन महसूस कर सकेंगी।
2. ओले नैचुरल व्हाइट नाइट नारिशिंग रिपेयर क्रीम :
ओले कंपनी की व्याइट नाइट क्रीम स्किन को काला करने वाले मेलानाइन तत्व जो स्किन की सतह पर होते हैं, उन्हें समय के साथ हल्का कर देती है। इसके साथ ही चेहरे पर अगर कोई काले धब्बे हैं तो उन्हें भी नियमित उपयोग से कम करते हुए खत्म करने का प्रयास करती है।
बिना आपकी जानकारी के यह क्रीम रात में आपकी स्किन को रिपेयर करते हुए जो सेल नष्ट हो गए हैं उनकी रिपेयर करके सुबह आपको एक नयी स्किन के साथ जागने का मौका देती है। सबसे खास बात यह है कि यह क्रीम आपकी स्किन को नमी प्रदान करते हुए एंटी-ऑक्सीडेंट सुरक्षा भी प्रदान करती है।
3. फॉरेस्ट एसेंशियल्स सेंडलवुड एंड सेफरन नाइट ट्रीटमेंट:
फॉरेस्ट एसेंशियल्स नाइट ट्रीटमेंट स्किन में करेक्टिव और प्रिविंटिव एक्शन के साथ स्किन की चमक और उसकी फर्म्नेस को बनाये रखती है। इस नाइट क्रीम की खास बात इसमें मौजूद अच्छे और श्रेष्ठ तेल की मात्रा का होना है जिससे स्किन को एक्स्ट्रा पोषण मिलता है।
फॉरेस्ट की इस क्रीम में बहुत अच्छी क्वालिटी की हर्ब, एंज़ाइम्स और नमी रखने वाले तत्व जो स्किन की चमक को बनाए रखने वाले हर प्रकार के ज़रूरी पोषण देते हैं। क्रीम में मौजूद स्वीट आल्मंड अपने साथ विशेष प्रकार की हर्ब जो एंटी-ऑक्सीडेंट न केवल फ्री रेडिकल्स को खत्म कर देता है और स्किन की एजिंग प्रोसैस को भी धीमा कर देती है। एक अनोखे नाइट ट्रीटमेंट फॉर्मूला जो चंदन से निकले हुए शुद्ध तेल को केसर के साथ मिलाते हुए हर प्रकार की स्किन को पोषण देने में समर्थ है। अच्छे प्रभाव के लिए इस नाती क्रीम को रात को गर्दन और चेहरे पर लगा कर सो जाएँ और इसमें मिली हुई हर्ब और फूलों के रस आपकी स्किन को चमकदार बेदाग बना सकती है। शत प्रतिशत प्राकृतिक और पेराबिंस से मुक्त इस क्रीम एमिन जीएमओ, सल्फेट के साथ लाभकारी तत्व आपकी स्किन के सच्चे दोस्त के रूप में यह क्रीम आपको ऑनलाइन 2575/- में मिल सकती है।
4. लोटस प्रोफेशनल पायधों आरएक्स व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग नाइट क्रीम :
आमला बेरी, लीची और पुनर्वा जड़ के गुणों से युक्त लोट्स ब्रांड की यह व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग नाइट क्रीम स्किन की खोयी नमी को वापस लाने का काम करती है। इसके साथ ही स्किन को हेल्दी रखने में भी यह नाइट क्रीम पूरी तरह से समर्थ है। स्किन का कलर हल्का करते हुए उसे एकसार करने का भी काम करती है।
किसी भी प्रकार के हानिकारक प्रिजरवेटिव से मुक्त यह क्रीम ओर्गेनिक फोर्मूले से बनी क्रीम है। इस नाइट क्रीम में किसी प्रकर की आर्टिफ़िशियल सुगंध या कलर को मिलाया नहीं गया है।
5. लोट्स हर्बल्स व्हाइट गलो स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग नारिशिंग नाइट क्रीम:
अंगूर, मल्बेरी, सेक्सीफरेगा के रस और मिल्क एंज़ाइम्स के गुणों से युक्त लोट्स ब्रांड की यह नाइट क्रीम स्किन के पिग्मेंटेशन को कम करके स्किन को गोरा रखने में कामयाब होती है। इसके साथ ही यह क्रीम चेहरे के धब्बों को भी हल्का करके स्किन को एक नयी जिंदगी देने में इस क्रीम का कोई जवाब नहीं है।
इस क्रीम में मिले हुए मिल्क एंज़ाइम्स स्किन को फिर से जवान करते हुए स्किन को काला करने वाले तत्व मेलेनिन भी खत्म कर देती है।
6. ओ3 + डरमेल ज़ोन विटामिन- ए नाइट रिपेयर क्रीम:
ओ 3 प्लस नाइट क्रीम में विटामिन ए, रेटिनोयल की शुद्ध फॉर्म मिली हुई है। इस क्रीम के नियमित रूप से रात को लगाने से आपके चेहरे की स्किन नर्म, मुलायम होकर पहले की तुलना में अधिक साफ और चमकदार दिखाई दे सकती है। नॉर्मल से लेकर ड्राई स्किन पर बेजीझक प्रयोग की जा सकती है।
इटली के विश्व प्रसिद्ध स्किन स्पेश्लिस्ट्स के द्वारा बनाई यह क्रीम ऑनलाइन आपको 703/- में मिल सकती है।
7. द बॉडी शॉप ओयल्स ऑफ लाइफ स्लीपिंग क्रीम:
बॉडी शॉप की लाजवाब नाइट क्रीम प्रत्यक्ष दिखाई देने वाला असर देती है । इसके लगाने के कुछ ही समय बाद आपके चेहरे की स्किन पहली की तुलना में जवान और चमकदार दिखाई दे सकती है। पहले की तुलना में मुलायम, कोमल और स्किन को रात भर पोषण देने वाली यह क्रीम एजिंग प्रोसेस को भी धीमा कर देती है।
बॉडी शॉप की यह जादुई क्रीम ऑनलाइन आपको 2322/- में मिल सकती है।
8. काया स्किन क्लीनिक ओवरनाइट रीजेंरेटिंग नरीशर :
काया ब्रांड की यह ओवरनाइट क्रीम रात भर आपके चेहरे पर अपने गुणकारी तत्वों की सहायता से एंटी एजिंग प्रोसेस को धीमा कर देती है। लगाने में बहुत हल्की यह नाइट क्रीम पर्पल ओर्किड और जापानी चेरी के गुणों से मिलाकर बनी हुई है। इसके लगाने से आपके चेहरे पर उभर आई फाइन लाइंस, गहरे निशान को कम करते हुए स्किन को एकसार करने का काम करती है।
9. लोरियल पेरिस व्हाइट परफेक्ट नाइट क्रीम :
कुछ ही समय में अपनी स्किन को जवान, कोमल और मुलायम बनाने के लिए आप लोरियल पेरिस की व्याहिट परफेक्ट नाइट क्रीम ला सकती हैं। इसके लगाने के कुछ ही समय बाद आपकी स्किन मुलायम और चमकदार होकर गुलाबी चमक आपके चेहरे पर दिखाई देने लग सकती है।
स्किन के रंग को गहरा करने वाले तत्व मेलेनिन को कम करते हुए खत्म करने का काम भी यह क्रीम बखूबी कर सकती है। इसमें मिले विटामिन ई के तत्व फ्री रेडिकल्स से सुरक्षा करते हुए स्किन को अंदर से मजबूती प्रदान करती है। रात में आपके चेहरे की आंतरिक टूट-फूट की मरम्मत करती हुई सुबह एक कोमल और नम स्किन देने वाली इस क्रीम को Rs.412/- में आप इसे ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
10. एवोन न्यूट्रा एफेक्ट ब्राइटनिंग नाइट क्रीम:
एवोन कंपनी के सभी प्रोडक्ट शीर्ष क्वालिटी के माने जाते हैं। इस ब्रांड की न्यूट्रा इफेक्ट ब्राइटनिंग क्रीम भी इसका अपवाद नहीं है। चेहरे पर दिखाई देने वाले यह धब्बे और बदरंग स्किन टोन को ठीक करने वाली यह क्रीम आप ऑनलाइन 475/- में खरीद सकती हैं।
नाइट क्रीम का उपयोग वर्तमान समय में विलासित का प्रतीक नहीं है बल्कि आज के समय की जरूरत बन गया है। अपनी स्किन को बेदाग, रौनकदार व चमकदार बनाए रखने के लिए इनमें से कोई भी नाइट क्रीम अपने लिए चुन कर स्किन की अनेक परेशानियों का हल निकाल सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे