सोश्ल मीडिया के इस जमाने में फोटो खिंचवाने का शौक भला किसे नहीं होता है। हम सभी चाहते हैं कि जिस तरीके से हम अपने लिए अलग-अलग परिधान का चुनाव करते हैं उसी प्रकार हम उस परिधान को पहने हुए अपनी एक सुंदर सी तस्वीर खिंचवा लें। जिससे कि इस सुंदर तस्वीर को देखने के बाद हमारी झोली में ढेरों तारीफ़ें आए। और आपके इसी काम को अंजाम देने के लिए आज हम आपको दिखाएंगे कुर्ती में फोटो खिंचवाने के कुछ बेहतरीन आइडिया।
अगर आपके आस-पास सीढ़ियाँ हैं तो आपका काम बन गया समझो। क्योंकि सीधी पर बैठे हुए बस आपको कहीं दूर देखना है। कैमरे से अपनी निगाहों को हटा दीजिए और दूर कहीं देखिए। एक हाथ को गोद में रखकर दूसरे हाथ को अपने मुखड़े के पास रखिए।
सादगी पूर्ण तरीके से फोटो खिंचवाना हो तो यह मुद्रा आपके लिए एकदम पर्फेक्ट होगी। अपने बालों को थोड़ा सा आगे कीजिए और चेहरे पर हल्की सी मुस्कुराहट रख कर किसी अच्छे लम्हे को याद कीजिए।
आस पास सुंदर फूल और पौधे हो तो आपकी तस्वीर में भी सुंदरता नजर आती है। इसलिए पेड़ के संग किसी डाली को पकड़ कर आप तस्वीर खिंचवा सकती हैं। खड़े रखकर फोटो खिंचवाने का यह एक शानदार तरीका साबित हो सकता है।
अगर आपको अपने आस-पास कोई सुंदर जगह नहीं मिल रही हो तो उदास मत होइए। आप एक दीवार का सहारा लेकर भी अच्छी तस्वीर खिंचवा सकती हैं। दीवार से बिलकुल सत्कार खड़े हो जाइए लेकिन ध्यान रहे यह फोटो आपको सामने से नहीं बल्कि आपके साइड से लेनी है। सूर्यास्त के समय अगर ये फोटो ली जाएगी तो और भी सुंदर दिखाई देगी।
बैठ कर फोटो लेने की इच्छा हो तो आप यह क्रॉस लेग मुद्रा को आजमा सकती हैं। इसमें आपको अपने एक पैर पर दूसरे पैर को रख कर हल्का सा अपने दाएँ कंधे को पीछे लेकर जाना है। सीधे हाथ को आगे रखते हुए चेहरे पर हल्की सी मुस्कान लेकर आइए और कीजिए क्लिक!
अगर अपने फ्रॉक स्टाइल कुर्ती पहनी है तो आपको इस फोटो पोज को जरूर ट्राय करना चाहिए। इसमें आपको सिम्पल नहीं बल्कि थोड़ा सा टेढ़ा खड़ा होना है और अपना एक हाथ अपनी कमर पर रखना है। गर्दन को थोड़ा एक और झुका लीजिए और चेहरे पर आत्मविश्वास झलकने दीजिए।
कैंडीड फोटो अकसर ही सभी को पसंद आती है। लेकिन आप इस कैंडीड मोमेंट को बना भी सकती हैं। पहले कैमरे के सामने थोड़ा टेढ़ा खड़े हो जाइए और अपने एक हाथ को दूसरे हाथ का सहारा दीजिए। अपनी नजरों को कैमरा से दूर लेकर जाइए और कुछ सोचने का प्रयास कीजिए।
कुर्ती पहनी और कानों में झुमका न डाला हो ऐसा कैसे हो सकता है। तो आप अपने फोटो में अपनी सुंदर जुलरी को भी दर्शा सकती हैं। एक हाथ अपने कानों के पास रखकर अपनी जुलरी को बिना छूए हवा में ही रहने दें। दूसरा हाथ आप अपने दुपट्टे से ढँक लें। चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कुराहट होगी तो फोटो और अधिक आकर्षक आएगी।
बैठ कर फोटो खिंचवाने का यह एक सुपर कूल तरीका है। इसमें आपको जमीन पर बैठ कर अपनी चूड़ियों को मुख्य बिन्दु बनान है। चूड़ीयोन के कारण आपका आधा चेहरा ही दिखाई देगा, लेकिन यकीन मानिए इस तरह की फोटो को आजकल बहुत पसंद किया जाता है।
गोल घेरे वाली कुर्ती या अनारकली कुर्ती पहनी हो तो आपको यह मुद्रा तो जरूर ही आजमानी चाहिए। घेरे वाली कुर्ती का असली आनंद ही उसके संग घोल घूमने में है। गोल घूमते हुए अपनी पूरी कुर्ती को फैला दीजिए और अपने दोनों हाथों को हवा में रहने दीजिए।
स्लिट कुर्ती के संग फोटो खिंचवाने का यह भी एक शानदार आइडिया है। इसमें आपको बैठना तो है लेकिन कुछ इस तरह के आपके पूरे शरीर का भार एक हिस्से पर दिखाई देगा। इस भार को संभालने के लिए आप अपने हाथ का सहारा ले सकती हैं।
अगर आप खड़े रहकर अपनी तस्वीर खिंचवाने का सोच रही हैं तो आप कुछ इस तरीके से भी अपनी तस्वीर ले सकती हैं। इसमें आपको एक पैरे को दूसरे पैर के पीछे क्रॉस कर रखना है और एक तरफ थोड़ा झुक जाना है। गार्डन या जंगल में इस तरह का पोज अधिक आकर्षक दिखाई देता है।
कॉलेज में या किसी मंदीर में कॉलम के पास खड़े होकर आप इस तरीके से फोटो ले सकती हैं। एक हाथ को अपने होंठों के पास रखकर उसे दूसरे हाथ का सहारा दीजिए। चेहरे को बिलकुल नॉर्मल रखिए और देखिए आपको कैसे एक बेहतरीन तस्वीर मिलती है।
आपके शर्मीली स्वभाव को दर्शाती हुई यह तस्वीर बहुत ही सुंदर दिखाई देगी। इसमें आपको बस अपनी आँखों को हल्का सान बंद कर एक प्यार सी मुस्कान देनी है। एक हाथ को अपने कानों के पीछे रखकर अपनी ज़ुल्फों को सँवारने की मुद्रा भी बनाई जा सकती है।
इस आइडिया को अपनाने के लिए आपको एक दुपट्टे की जरूरत होगी। अपने दुपट्टे के एक हिस्से को कैमरा पर रखना है और आपको आगे की तरफ बढ़ते हुए पीछे पलट कर देखना है। जब आप कैमरा को इस तरह मूड कर देखेंगी, तो यकीन मानिए आपकी इस तस्वीर को हर कोई मूड-मूड कर देखेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…