कई बार आपकी हेयर स्टाइल ये तय करती हैं कि आप जवान दिखाई देंगी या फिर उम्रदराज। आपकी छवि में बालों को बांधने के सलीके का एक अहम किरदार होता है जिसे कभी भी नजरंदाज नहीं करना चाहिए। कई ऐसी महिलाएं जो सिर्फ बेहतरीन हेयर स्टाइल बनाकर अपने रूप में चार चाँद लगा लेती हैं। वहीं कुछ ऐसी अंजान महिलाएं भी हैं जो गलत हेयर स्टाइल के वजह से अपनी उम्र से हमेशा बढ़ी ही दिखाई देती है।
इसलिए एक हर महिला को कुछ अच्छे हेयर स्टाइल के बारे में जरूर पता होना चाहिए। आज के हमारे इस लेख में हमने कुछ बेहतरीन हेयर स्टाइल को संग्रहीत किया है जिन्हें खास 30 से लेकर 40 वर्ष तक की महिलाओं को ध्यान में रखकर चुना गया है। अगर आपकी भी उम्र कुछ इस तरह ही है तो आपको भी इन हेयर स्टाइल से प्रेरणा लेना चाहिए। और अगर आपको यह पसंद आती है तो अपनी सखियों और रिशतेदारों के संग भी इसे शेयर करना चाहिए।
ये हाइ बन हेयर स्टाइल आपको रिच लूक देगी। इसमें बालों को पीछे से गूँथ कर बालों को ऊपर की ओर ले जाते हुआ बांधा गया है। मजेदार बात तो यह है कि इस हेयर स्टाइल से लूक में भी बदलाव हो जाता है और बालों को बार-बार समेटने के झंझट से भी छुटकारा मिल जाता है।
मध्यम लंबाई के बालों के लिए सर्वश्रेष्ठ स्टाइल है। इसमें बालों को ठीक तरीके से बांध कर स्टाइलिश बनाया गया। इस तरीके के हेयर स्टाइल करने से बालों के कमजोर होकर टूटने का खतरा बिलकुल न के बराबर हो जाता है।
घुँघराले बालों वाली महिलाओं के लिए ये न सिर्फ सबसे सुंदर बल्कि सबसे आसान हेयर स्टाइल भी है । इसमें आपको अपने बालों को बीच से बराबरी में न बांटते हुए कम-ज्यादा बांटना है और फिर उन बालों को एक दूसरे के भीतर से ले जाते हुए आगे से घुमावदार दिखाना है।
पोनी हेयर स्टाइल तो सबसे आसान होती है और सिम्पल भी। लेकिन इसी हेयर स्टाइल में अगर आप थोड़ा सा बदलाव कर दें तो वह आपको न्यू लूक देने में मदद कर सकती है। पहले बालों से एक ओर चोटी बना लीजिए और सारे बालों को एक तरफ इकठ्ठा करके पोनी बना लें।
कृति सेनन द्वारा बनाई गई इस ये हेयर स्टाइल दिखने में जितनी स्टाइलिश और खूबसूरत है बनाने में उससे कई ज्यादा आसान है। इसमें आपको बालों को आगे से थोड़ा ऊपर उठा कर (जैसे पफ बनाया जाता है) एक दूसरे के संग मिलकना है। उसी प्रकार नीचे भी आपको इस तरह से करना है। और बाद तैयार हो जाएगी ये स्टाइलिश हेयर स्टाइल।
कुछ महिलाओं के चेहरे पर छोटे-छोटे बाल अधिक सुंदर दिखाई देते हैं। इसलिए अगर आपने भी अपने बाल छोटे करवा रखें और आप एक सुंदर सी हेयर स्टाइल की तलाश में हैं तो आपको इस हेयर स्टाइल को एक मौका जरूर देना चाहिए।
कुछ महिलाओं के बाल प्राकृतिक रूप से ही सीधे होते हैं। अगर आप भी उन खुश नसीब महिलाओं में से एक है तो आपको कुछ ऐसा डिज़ाइन जरूर आजमाना चाहिए। इसमें आपको बालों एकदम बीच से दो भागों में बाँट लेना है। और फिर थोड़े से बाल लेकर उसे घुमाते हुए पीछे ले जाना है और पिन की मदद से सेट करना है।
ये हेयर स्टाइल हर शोल्डर लेंथ से लेकर तो लंबे बालों तक के लिए बनाई जा सकती हैं। इसे आप अपने सिम्पल परिधान के संग भी ट्राय कर सकते हैं। अगर आपके बाल अधिक घने नहीं भी है तब भी इस स्टाइल को किया जा सकता है।
साड़ी के संग ट्राय करने के लिए ये एक बेहद ही बढ़िया हेयर स्टाइल है। इसमें आपको सामने के बालों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटना है। और उन हिस्सों को एक-एक कर घूमा कर पिन के मदद से लगाना है। आप बालों के जीतने छोटे हिस्से करेंगी आपको ये सामने की ओर से उतना ही बेहतर लूक देंगे।
ओपन हेयर स्टाइल रखने वाली महिलाओं को ये हेयर स्टाइल जरूर पसंद आएगा। इसमें आपको सिर्फ बीच में से बालों को दो हिस्सों में बांटना है और बालों को लेकर एक छोटी चोटी लेकिन थोड़ी मोटी चोटी बनानी है। दोनों ओर से चोटी बना लेने के बाद आप बचे हुए बालों को नीचे से कर्ल कर लें।
शोल्डर लेंथ बालों के लिए ये एक पर्फेक्ट हेयर स्टाइल है। इसमें आपको बीच में से बालों के हिस्से करने की जरूरत नहीं है। बाद आगे थोड़े बालों को छोड़ दीजिए और बाकी बचे हुए बालों से फ्रेंच चोटी बना लीजिए। और इस चोटी को सिर के मध्य में लाकर दूसरे बालों से पैक कर लीजिए।
फ्रेंच ब्रेड कोई नया हेयर स्टाइल नहीं है इसे हम बहुत बार बनाते आए हैं, लेकिन ये हेयर स्टाइल आपको सूट करेगी। आप इस हेयर स्टाइल को पारंपरिक और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट के संग ट्राय कर सकती हैं।
किसी स्पेशल फंक्शन में जाना हो तो आप इस तरह की हेयर स्टाइल आजमा सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आपको हेयर स्प्रे की जरूरत होगी। क्योंकि आगे के बालों को डिज़ाइन बनाने के बाद सेट करने के लिए आपको हेयर स्प्रे चाहिए। और फिर पीछे के बालों से नॉट बनाकर बाकी बालों को कर्ल कर लें।
घने बालों को बांधने का यह सबसे स्टाइलिश तरीका है। सबसे पहले एक तरफ से बाल लेकर उसकी चोटी बन लें और उसे पिन की सहायता से दूसरी तरफ लगा लें। अब बाकी बचे हुए बालों को नीचे ढीला रखकर बांध लें।
अगर आपके बाल मीडियम लेंथ के है और आप उन्हें आधा खुला छोड़ना चाहती हैं तो ये हेयर स्टाइल आपको आजमाना चाहिए। इसमें आगे से आधे बालों को लेकर पीछे की तरफ एक दूसरे के भीतर डालकर चोटी स्टाइल बनाया है। और आधे बालों को ऐसे ही खुला छोड़ दिया गया है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…