कई बार आपकी हेयर स्टाइल ये तय करती हैं कि आप जवान दिखाई देंगी या फिर उम्रदराज। आपकी छवि में बालों को बांधने के सलीके का एक अहम किरदार होता है जिसे कभी भी नजरंदाज नहीं करना चाहिए। कई ऐसी महिलाएं जो सिर्फ बेहतरीन हेयर स्टाइल बनाकर अपने रूप में चार चाँद लगा लेती हैं। वहीं कुछ ऐसी अंजान महिलाएं भी हैं जो गलत हेयर स्टाइल के वजह से अपनी उम्र से हमेशा बढ़ी ही दिखाई देती है।
इसलिए एक हर महिला को कुछ अच्छे हेयर स्टाइल के बारे में जरूर पता होना चाहिए। आज के हमारे इस लेख में हमने कुछ बेहतरीन हेयर स्टाइल को संग्रहीत किया है जिन्हें खास 30 से लेकर 40 वर्ष तक की महिलाओं को ध्यान में रखकर चुना गया है। अगर आपकी भी उम्र कुछ इस तरह ही है तो आपको भी इन हेयर स्टाइल से प्रेरणा लेना चाहिए। और अगर आपको यह पसंद आती है तो अपनी सखियों और रिशतेदारों के संग भी इसे शेयर करना चाहिए।
1. High Bun
ये हाइ बन हेयर स्टाइल आपको रिच लूक देगी। इसमें बालों को पीछे से गूँथ कर बालों को ऊपर की ओर ले जाते हुआ बांधा गया है। मजेदार बात तो यह है कि इस हेयर स्टाइल से लूक में भी बदलाव हो जाता है और बालों को बार-बार समेटने के झंझट से भी छुटकारा मिल जाता है।
2. Hairstyle For Medium Length Hair
मध्यम लंबाई के बालों के लिए सर्वश्रेष्ठ स्टाइल है। इसमें बालों को ठीक तरीके से बांध कर स्टाइलिश बनाया गया। इस तरीके के हेयर स्टाइल करने से बालों के कमजोर होकर टूटने का खतरा बिलकुल न के बराबर हो जाता है।
3. Hairstyle For Curly Hair
घुँघराले बालों वाली महिलाओं के लिए ये न सिर्फ सबसे सुंदर बल्कि सबसे आसान हेयर स्टाइल भी है । इसमें आपको अपने बालों को बीच से बराबरी में न बांटते हुए कम-ज्यादा बांटना है और फिर उन बालों को एक दूसरे के भीतर से ले जाते हुए आगे से घुमावदार दिखाना है।
4. One Side Pony
पोनी हेयर स्टाइल तो सबसे आसान होती है और सिम्पल भी। लेकिन इसी हेयर स्टाइल में अगर आप थोड़ा सा बदलाव कर दें तो वह आपको न्यू लूक देने में मदद कर सकती है। पहले बालों से एक ओर चोटी बना लीजिए और सारे बालों को एक तरफ इकठ्ठा करके पोनी बना लें।
5. Quick And Easy Hairstyle
कृति सेनन द्वारा बनाई गई इस ये हेयर स्टाइल दिखने में जितनी स्टाइलिश और खूबसूरत है बनाने में उससे कई ज्यादा आसान है। इसमें आपको बालों को आगे से थोड़ा ऊपर उठा कर (जैसे पफ बनाया जाता है) एक दूसरे के संग मिलकना है। उसी प्रकार नीचे भी आपको इस तरह से करना है। और बाद तैयार हो जाएगी ये स्टाइलिश हेयर स्टाइल।
6. Hairstyle For Short Hair
कुछ महिलाओं के चेहरे पर छोटे-छोटे बाल अधिक सुंदर दिखाई देते हैं। इसलिए अगर आपने भी अपने बाल छोटे करवा रखें और आप एक सुंदर सी हेयर स्टाइल की तलाश में हैं तो आपको इस हेयर स्टाइल को एक मौका जरूर देना चाहिए।
7. Hairstyle For Straight Hair
कुछ महिलाओं के बाल प्राकृतिक रूप से ही सीधे होते हैं। अगर आप भी उन खुश नसीब महिलाओं में से एक है तो आपको कुछ ऐसा डिज़ाइन जरूर आजमाना चाहिए। इसमें आपको बालों एकदम बीच से दो भागों में बाँट लेना है। और फिर थोड़े से बाल लेकर उसे घुमाते हुए पीछे ले जाना है और पिन की मदद से सेट करना है।
8. One Side Braid
ये हेयर स्टाइल हर शोल्डर लेंथ से लेकर तो लंबे बालों तक के लिए बनाई जा सकती हैं। इसे आप अपने सिम्पल परिधान के संग भी ट्राय कर सकते हैं। अगर आपके बाल अधिक घने नहीं भी है तब भी इस स्टाइल को किया जा सकता है।
9. Front Small Rolls
साड़ी के संग ट्राय करने के लिए ये एक बेहद ही बढ़िया हेयर स्टाइल है। इसमें आपको सामने के बालों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटना है। और उन हिस्सों को एक-एक कर घूमा कर पिन के मदद से लगाना है। आप बालों के जीतने छोटे हिस्से करेंगी आपको ये सामने की ओर से उतना ही बेहतर लूक देंगे।
10. Centre Partition Open Hair Style
ओपन हेयर स्टाइल रखने वाली महिलाओं को ये हेयर स्टाइल जरूर पसंद आएगा। इसमें आपको सिर्फ बीच में से बालों को दो हिस्सों में बांटना है और बालों को लेकर एक छोटी चोटी लेकिन थोड़ी मोटी चोटी बनानी है। दोनों ओर से चोटी बना लेने के बाद आप बचे हुए बालों को नीचे से कर्ल कर लें।
11. Centre Braided Hairstyle
शोल्डर लेंथ बालों के लिए ये एक पर्फेक्ट हेयर स्टाइल है। इसमें आपको बीच में से बालों के हिस्से करने की जरूरत नहीं है। बाद आगे थोड़े बालों को छोड़ दीजिए और बाकी बचे हुए बालों से फ्रेंच चोटी बना लीजिए। और इस चोटी को सिर के मध्य में लाकर दूसरे बालों से पैक कर लीजिए।
12. French Braid
फ्रेंच ब्रेड कोई नया हेयर स्टाइल नहीं है इसे हम बहुत बार बनाते आए हैं, लेकिन ये हेयर स्टाइल आपको सूट करेगी। आप इस हेयर स्टाइल को पारंपरिक और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट के संग ट्राय कर सकती हैं।
13. Knot Style Hairstyle
किसी स्पेशल फंक्शन में जाना हो तो आप इस तरह की हेयर स्टाइल आजमा सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आपको हेयर स्प्रे की जरूरत होगी। क्योंकि आगे के बालों को डिज़ाइन बनाने के बाद सेट करने के लिए आपको हेयर स्प्रे चाहिए। और फिर पीछे के बालों से नॉट बनाकर बाकी बालों को कर्ल कर लें।
14. Hairstyle For Thick Hairs
घने बालों को बांधने का यह सबसे स्टाइलिश तरीका है। सबसे पहले एक तरफ से बाल लेकर उसकी चोटी बन लें और उसे पिन की सहायता से दूसरी तरफ लगा लें। अब बाकी बचे हुए बालों को नीचे ढीला रखकर बांध लें।
15. Double Waterfall Hair Style
अगर आपके बाल मीडियम लेंथ के है और आप उन्हें आधा खुला छोड़ना चाहती हैं तो ये हेयर स्टाइल आपको आजमाना चाहिए। इसमें आगे से आधे बालों को लेकर पीछे की तरफ एक दूसरे के भीतर डालकर चोटी स्टाइल बनाया है। और आधे बालों को ऐसे ही खुला छोड़ दिया गया है।
प्रातिक्रिया दे