आज कल के प्रदूषण से भरे माहौल में हमें अपने को बिमारियों से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने पड़ते है | कपड़ों की सफाई से लेकर नियमित रूप से डॉक्टरी जांच करवाने तक हम बीमार न पड़ने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा लेते हैं | ऐसे में घर को साफ़ रखना भी एक अहम भूमिका निभाता है | घर की सफाई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है फर्श को साफ़ रखना जो की साधारण पानी से या फिनाइल से साफ़ नहीं हो पाता है |इसी दुविधा के जवाब में हम इस लेख के द्वारा आपको सर्वश्रेष्ठ फ्लोर क्लीनर्ज़ के बारे में बताएँगे ताकि आप को सही उत्पाद का चुनाव करने में आसानी हो |
1. लाइजोल
रेक्कीट बेन्केइज़ेर द्वारा निर्मित लायिज़ोल अपनी कीटाणुओं से लड़ने की ताकत की वजह से हमारी सूची में सबसे प्रथम स्थान पाता है | इस उत्पाद का नियमित रूप से इस्तेमाल न सिर्फ आपके फर्श को चमकदार बनाएगा बल्कि लम्बे समय तक उस पर कीटाणुओं को जमने से भी रोकता है | इसकी महकदार खुशबु आपके घर में सफाई के एहसास को बनाये रखता है | सिर्फ एक ढक्कन लाइजोल रोज़ पोंछे के पानी में डालने से ही घर पूरे दिन स्वच्छ बना रहता है | कई लोगों को इसकी कीमत ज्यादा लगती है (500 मिलिलीटर 64 रु में ) लेकिन अगर उसकी गुणवत्ता को देखेंगे तो इसके सामने ये कीमत मंदी पड़ जाएगी |
2. डोमेक्स
डोमेक्स सफाई के उत्पादों में एक जाना माना नाम है और इस उत्पाद में फिनाइल ,डिटर्जेंट ,एसिड और ब्लीचिंग पाउडर का अनूठा समावेश है | हिंदुस्तान यूनिलीवर की पेशकश इस उत्पाद की सबसे अहम बात है की ये किसी भी फर्श पर इस्तेमाल हो सकता है | 68 रु की साधारण से कीमत में उपलब्ध ये उत्पाद इस्तेमाल करने में बेहद सरल है यानि की इसको फर्श पर लगा कर ज्यादा रगड़ना नहीं पड़ता है |बस एक बार ही पोंछने से फर्श की तसल्लीबक्श सफाई हो जाती है |
3. हार्पिक
हार्पिक ने अपनी शुरुआत टॉयलेट क्लीनर को बाज़ार में ला कर की थी | धीरे धीरे जब टॉयलेट क्लीनर सफल हो गया तो अब उन्होनें उसका नया संस्करण बाज़ार में उतारा है जो की अन्य सतहों पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है | हार्पिक का बाथरूम क्लीनर सभी कीटाणुओं को मार फर्श को साफ़ बनाने की क्षमता रखता है | लेकिन उसकी कीमत (500 मिली लीटर 70 रु में ) उसकी सफलता के रास्ते में बाधा बन रही है | इसके बावजूद भी ये उत्पाद सफाई के सभी मापदंडों पर खरा उतरता है और इसलिए इसे तीसरा स्थान दिया गया है |
4. मिस्टर मस्सल
मिस्टर मस्सल की सबसे खास बात ये है की इसमें 5 तरीको से गंदगी हटाने की क्षमता है | ये सुरक्षा के साथ 99.99% कीटाणुओं को भी मार देता है | सभी तरीके के सतहों पर इस्तेमाल के लिए उपयोगी ये उत्पाद भारत में जॉनसन कंपनी द्वारा निर्मित किया जा रहा है | लेकिन इस उत्पाद के लिए साफ़ हिदायत है की इसे टूटे हुए फर्श पर या सोने की चीज़ों पर इस्तेमाल नहीं किया जाए नहीं तो नुकसानदेह हो सकता है |
5. पतंजली हर्बल शुद्धि
पतंजलि का फ्लोर क्लीनर हाल ही में बाज़ार में आया है लेकिन उसने कुछ ही समय में लोगों के ऊपर अपना असर छोड़ दिया है | शायद ऐसा इसलिए है क्यूंकि ये पूरी तरह से प्राकृतिक पदार्थों से बना है | किसी रसायन की मोजूदगी न होने के बावजूद भी वह कीटाणुओं और मच्छरों पर काफी असरदार है | इसके इलावा इसकी 1 लीटर की बोतल मात्र 48 रु में मिल रही है जो इसे उन लोगों के लिए बेहद उपयुक्त बनाता है जो फ्लोर क्लीनर पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं |
उम्मीद है इस सूची को पढने के बाद आपकी फ्लोर क्लीनर को ले कर जो मन में शंका है वह दूर हो गयी होगी | घर में सफाई रखना एक परेशानी की वजह बन गया है | अक्सर देखा गया है की ऐसा न करने पर घर के सदस्य खास तौर पर बच्चे बार बार बीमार पड़ते हैं | ये फ्लोर क्लीनर न सिर्फ आपके घर से कीटाणुओं को खतम करते हैं बल्कि मच्छरों के पनपने को भी कम कर देते हैं | जल्दी है अपने घर के लिए इनमें से कोई भी अच्छा उत्पाद लायें और देखे की कैसे ये सहज सा कदम आपके परिवार की सेहत की सुरक्षा करता है |
प्रातिक्रिया दे