40 की उम्र के बाद त्वचा पर उम्र का प्रभाव साफ़ नज़र आने लगता है। इसलिए आपकी त्वचा को ख़ास देखभाल की ज़रूरत होती है। और त्वचा की बेहतरीन देखभाल के लिए महीने में एक बार फेशियल तो जरूर करवाना चाहिए। वैसे तो आप मौसम, अवसर, और अपनी स्किन टाइप के अनुसार फ़्रूट फ़ेशियल, डी टैन फ़ेशियल, क्यूकम्बर फ़ेशियल, चंदन फ़ेशियल, पपाया फ़ेशियल, टायटेनिंग फ़ेशियल, चौकलेट फ़ेशियल, वाइन फ़ेशियल, पर्ल फ़ेशियल वग़ैरह चुन सकती हैं। इनके अलावा भी कई तरह के फ़ेशियल उपलब्ध हैं जो ख़ास तौर से 40 से 50 की उम्र की महिलाओं की स्किन के लिए बेस्ट हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसे ही फेशियल के बारें में जानकारी देने वाले हैं जो खास 40 से 50 वर्ष की महिलाओं के लिए श्रेष्ठ हैं।
प्लैटिनम फ़ेशियल
40 से 50 की उम्र में स्किन की सिर्फ़ क्लींजिंग और मॉस्चरायज़िंग करने से काम नहीं चलता। आपको स्किन टायटेनिंग ट्रीटमेंट की भी ज़रूरत पड़ती है। इसलिए आपको फ़ेशियल भी ऐसा कराना चाहिए जो आपकी उम्र के अनुरूप हो और लूज़ स्किन में कसाव ला सके।
बढ़ती उम्र के निशानों को कम करने में प्लैटिनम फ़ेशियल का जवाब नहीं। फ़ाइन लाइन्स को कम करने के साथ-साथ जवाँ, ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए एंटी एजिंग प्लैटिनम फ़ेशियल ज़रूर ट्राई करें।
थर्मोहर्ब फ़ेशियल
थर्मोहर्ब फ़ेशियल के बारे में आपने सुना होगा। यह फ़ेशियल चेहरे से उम्र के निशान और झुर्रियाँ हटाने के लिए सर्वश्रेष्ठ समझा जाता है। इसमें फ़ेशियल शुरू करने से पहले चेहरे की डीप क्लींजिंग की जाती है। इसके बाद विटामिन ई युक्त फ़ेशियल क्रीम से 15-20 मिनट तक चेहरे का मसाज़ किया जाता है।
ज़्यादा रूखी और झुर्रीदार त्वचा पर आधे घंटे या इससे ज़्यादा समय के लिए भी मसाज़ किया जा सकता है। इसके बाद चेहरे को स्टीम देकर ब्लैकहेड्स निकालने के बाद थर्मोहर्ब मास्क लगाया जाता है। त्वचा में कसाव लाने के लिए 40 से 50 की उम्र की महिलाओं को यह फ़ेशियल ज़रूर आज़माना चाहिए।
प्लांट स्टेम सेल फ़ेशियल
इस फ़ेशियल में प्लांट सेल त्वचा में गहराई तक समाती है जो स्किन सेल्स को हील करके डैमिज्ड स्किन को रिपेयर करती है। यह फ़ेशियल एजिंग के प्रभाव को कम करने में बेहद कारगर है। इस फ़ेशियल की प्रक्रिया में लगभग एक घंटे या इससे ज़्यादा समय लग जाता है।
जेमस्टोन थेरेपी फ़ेशियल
इस फ़ेशियल में कई तरह के जेमस्टोन्स का इस्तेमाल किया जाता है। फ़ेशियल के दौरान कई जेमस्टोन्स के डस्ट का इस्तेमाल किया जाता है जो शरीर की प्राकृतिक ऊर्जा को बढ़ाकर मानसिक और शारीरिक संतुलन बनाने के साथ-साथ त्वचा को फिर से स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं।
जेम्स के प्रभाव से चेहरे की झुर्रियाँ ख़त्म होती हैं और एजिंग प्रॉसेस की रफ़्तार धीमी होती है। जवाँ त्वचा पाने के लिए इस फ़ेशियल को ज़रूर ट्राई करें।
प्रातिक्रिया दे