शुष्क त्वचा के लिए १० श्रेष्ठ फेस क्रीम का चुनाव करते वक़्त हमने दो ख़ास बातों का ध्यान रखा – पहला यह कि दिन के वक़्त इस्तेमाल करने वाली क्रीम का spf 30 या इससे ऊपर होना चाहिए। दूसरा यह कि रात वाली क्रीम में विटामिन ई हो ताकि वह आपकी त्वचा को अंदर तक पोषण दे।
इसी आधार पर हमने तैयार की है शुष्क त्वचा के लिए भारतीय बाज़ार में उपलब्ध १० बेहतरीन फेस क्रीम्स की एक सूची। सभी क्रीम आप साथ में नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।
Nivea Soft Light Moisturising Cream
जोजोबा तेल और विटामिन ई के गुणों से युक्त निविया की इस क्रीम को आप रोज़ाना रात के समय इस्तेमाल कर सकती हैं। इसकी खासियत यह है कि आपकी त्वचा इसे फटाफट सोख लेगी और आपकी त्वचा को अंदर तक पोषण प्राप्त होगा।
इस क्रीम का मैं केवल रात के इस्तेमाल के लिए ही सुझाव दे रही हूँ। दिन में इस्तेमाल के लिए नीचे अन्य क्रीमों में से चुनें।
कीमत: 299/-
➡ सीखिये त्वचा के अनुरूप फेस क्रीम का सही चुनाव करने का तरीका
Biotique Bio Morning Nectar Lotion
इस क्रीम का इस्तेमाल दिन के समय करना ठीक रहेगा, क्योंकि इसमें spf 30 है। साथ ही, यह शहद एवं अन्य कई प्राकृतिक तत्वों से भरपूर है। यह क्रीम बेहद कोमल है और इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं हैं।
कीमत: 199/-
The Body Shop Moisture Protect Emulsion spf 30
पूर्ण रूप से प्राकृतिक तत्वों से बनी यह क्रीम त्वचा को 48 घंटों के लिए नमी प्रदान करती है। साथ ही, इसमें एंटीऑक्सीडेंटस भी मौजूद हैं जो आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हैं। आप इस क्रीम का दिन में और रात में – दोनों समय इस्तेमाल कर सकती हैं।
कीमत: ₹ 2199/-
Biotique Bio Sandalwood Ultra Smoothening Face Lotion
यह क्रीम आपकी त्वचा को भली भांति पोषण देती है। केवल यही नहीं, यह धूप की हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा करती है और रंगत में निखार लाती है। यह सफ़ेद चंदन, अश्वगंधा, नाग केसर, अंकुरित गेहूं, मधु, सूरज मुखी का तेल, इत्यादि जैसे प्राकृतिक तत्वों से बनी है।
अगर आपकी त्वचा गोरी है, तो आपको अधिक एस.पी.एफ़. वाले क्रीम की जरूरत है। अगर आपकी त्वचा गोरी है, और शुष्क भी रहती है – तो यह क्रीम आपके लिए बिलकुल उपयुक्त है।
कीमत: ₹ 350/-
यह क्रीम खासकर सर्दियों के लिए बनायी गयी है। इसे आप रोज़ाना सोने के समय इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपकी त्वचा को फटने और बेजान होने से बचाएगी।
एमेज़ोन पर एक ग्राहक के अनुसार, “नीविया की यह क्रीम सबसे पुरानी क्रीमों में से है – लगभग 100 वर्षों से यह क्रीम शुष्क त्वचा के लिए काम कर रही है।”
कीमत: 240/-
Plum E Luminence Deep Moisturising Cream
यह क्रीम विटामिन ई और 12 अन्य तरह के पोषक तत्त्वों से परिपूर्ण है। यह शुष्क त्वचा को नमी देती है और उसे फटने से बचाती है। साथ ही, यह त्वचा में पानी की मात्रा को संतुलित रखती है।
कीमत: 575/-
Lakme 9-5 Natural Night Cream
यह क्रीम एलो वेरा के गुणों से भरपूर है। रात के वक़्त इस्तेमाल के लिए बनी यह क्रीम त्वचा को अंदर से पोषित करती है। जिन लोगों की त्वचा बड़े शहर के प्रदुषण के कारण बेजान और रुखी हो चुकी है, उनके लिए यह बेहद उपयोगी साबित होगी।
कीमत: 300/-
(Plum Hello Aloe Caring Day Moisturizer)
प्लम के सभी प्रोडक्ट केमिकल रहित होते हैं। यह क्रीम उम्रदराज़ महिलाओं के लिए उपयोगी है। यह त्वचा को कोमल बनाने के साथ-साथ चेहरे पर आए दाग धब्बों को भी कम करती है। यह त्वचा में आसानी से घुल जाती है और संवेदनशील त्वचा को भी किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाती।
कीमत: 470/-
( Biotique Bio Quince Seed Nourishing Face Massage Cream For Normal To Dry Skin)
यह क्रीम चेहरे के सबसे शुष्क छेत्र को भी पोषण देने में कारगर है। कुइन्स के तेल और विटामिन ई के गुणों से भरपूर इस क्रीम का उपयोग आप हर रोज़ कर सकते हैं।
कीमत: 230/-
( Lotus Herbals Skin Whitening And Brightening Gel Cream)
यह क्रीम त्वचा के रोम छिद्र को पोषण देकर त्वचा में कसाव पैदा करती है जिससे त्वचा जवां और सुन्दर दिखती है। साथ ही, त्वचा को हर तरह के नुकसान से दूर रखती है। यह क्रीम आँखों की आस-पास की त्वचा, गर्दन और नाक के पास जैसी कोमल त्वचा के लिए खासकर तैयार की गई है ।
कीमत: 390/-
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…