मेकअप की बात हो और कंसीलर का ज़िक्र ना हो तो बात कुछ अधूरी रह जायेगी. भारतीय त्वचा के लिए दस बेहतरीन कंसीलर्स के बारे में जानें इस लेख में.
हम सभी को बेदाग, चमकदार और हेल्दी त्वचा अच्छी लगती है. बिना दाग-धब्बों वाली निर्मल त्वचा आपको एक अलग कॉन्फिडेंस देती है. ऐसी निर्मल त्वचा नेचुरली बहुत कम लोगों को मिलती हैं. लेंकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप ऐसी त्वचा पा नहीं सकतीं. मेकअप से सब कुछ मुमकिन है और जब बात दाग-धब्बे छुपाने की आती है, तब मेकअप कंसीलर से बेहतर और कोई ऑप्शन नहीं . तो आज हम दसबस पर जानेंगे भारतीय त्वचा के लिए सबसे बेहतरीन 10 कंसीलर्स के बारे में.
1. मैक प्रो लॉन्गवियर कंसीलर
क्रीमी टेक्सचर वाला यह कंसीलर बहुत आसानी से त्वचा में ब्लेंड होता है और मीडियम कवरेज देता है. छोटे दाग-धब्बे, डार्क सर्कल्स और पिम्पल्स या एक्ने नैचुरल फिनिश से छुपाने के लिए यह कंसीलर सही है. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि बिना टच-अप पूरे दिन के लिए यह चेहरे पर ठहरा रहेगा. यह कंसीलर पंप-बॉटल में मिलता है और यह दस शेड्स में उपलब्ध है.
कीमत: 1,300 रुपए : अमेज़न से खरीदें
2. रेवलॉन फोटो रेडी कंसीलर
स्टिक फ़ॉर्म में मिलने वाला यह कंसीलर 3 शेड्स में आता है और इसे यूज करना काफी आसान है. हल्का-सा मीडियम कवरेज देने वाला यह कंसीलर डेली यूज़ के लिए अच्छा है. अक्सर स्टिक फॉर्मेट में मिलने वाले कंसीलर बहुत हार्ड होते हैं और ठीक से ब्लेंड नहीं होते. लेकिन यह कंसीलर क्रीमी टेक्सचर वाला है और अच्छे से ब्लेंड होता है.
कीमत: 850 रुपए
3. कलरबार फुल कवर कंसीलर
एक छोटी-सी डिब्बी में आने वाला यहाँ क्रीमी टेक्सचर वाला कंसीलर 9 शेड्स में उपलब्ध है. इस कंसीलर का हाइली हाइड्रेटिंग फार्मूला त्वचा को नर्म बनाता है जिससे त्वचा सॉफ्ट और सिल्की दिखती है. बिना टच-अप के 7 घंटो तक यह कंसीलर चेहरे पर ठहरा रहेगा.
कीमत: 495 रुपए
4. लॉरियल पेरिस ट्रू मैच कंसीलर
यह लिक्विड कंसीलर 6 शेड्स में आता है. इसका ब्रश वॉन्ड आपको अच्छी तरह से कंसीलर लगाने में मदद करता है. इस कंसीलर से आपको 6 घंटो तक फुल कवरेज मिलेगा. ऑयल फ्री होने की वजह से यह कंसीलर ऑयली स्किन वाले लोग भी ट्राई कर सकते हैं.
कीमत: 875 रुपए
5. बुर्जुआस हेल्दी मिक्स कंसीलर
जिन्हें नेचुरल मेकअप करना पसंद है उनके लिए यह लाइट टू मीडियम कवरेज देने वाला कंसीलर सबसे अच्छा है. इस करेक्टिंग कंसीलर में नेचुरल इंग्रेडिएंट्स और फलों का एक्सट्रेक्ट है जिनसे त्वचा चमकदार दिखती है और उसे कोई भी हानि नहीं पहुँचती.
जब मैनें २०१२ में इस कंसीलर को पहली दफा ख़रीदा था, तो इसकी कीमत करीब ४०० रुपये थी. लेकिन कीमत बढ़ते बढ़ते अब ६०० रुपये से अधिक हो गयी है.
कीमत: 655 रुपए
6. इंग्लोट फ्रीडम सिस्टम क्रीम कंसीलर रिफिल
अगर कंसीलर खरीदने के लिए आपका बजट कम है तो यह ऑप्शन आपके लिए बेस्ट है. यह कंसीलर रिफिल छोटे से डिब्बे में आता है और इसमें 17 शेड्स मिलते है. यह कंसीलर अमोनिया फ्री है. क्रीमी टेक्चर वाला यह कंसीलर मीडियम कवरेज देता है और अंडर आई सर्कल्स छुपाने के लिए अच्छा है.
कीमत: 250 रुपए
7. NYX कंसीलर इन अ जार
यह कंसीलर एक डिब्बे में आता है इसीलिए इसका नाम कंसीलर इन अ जार है. क्रीमी टेक्सचर वाला यह कंसीलर त्वचा को मॉइश्चराइजर करता है. जिनकी त्वचा ड्राई है उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है. हाल ही में NYX के काउंटर भारत में खुले हैं इसीलिए यह कंसीलर खरीदना अब पहले जितना मुश्किल नहीं रहा.
कीमत: 527 रुपए से शुरू
यह कई शेड्स में उपलब्ध है. इस आप आसानी से अमेज़न से भी खरीद सकती हैं.
8. लोटस हर्बल नेचुरल ब्लेंड स्विफ्ट मेकअप स्टिक
बॉटनिकल स्टिक फॉर्म एक्सट्रैक्ट्स से भरपूर यह कंसीलर मैट इफ़ेक्ट देता है, लेकिन स्किन को हेल्दी भी रखता है. साथ ही में यह स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाता है. फॉर्म में मिलनेवाला यह कंसीलर लगाने में भी काफी आसान है. आप यह कंसीलर फाउंडेशन के तौर पर भी यूज़ कर सकती हो. इसकी पैकेजिंग छोटी होने के कारण आप इसे अपने क्लच या पर्स में भी रख सकतीं हैं.
कीमत: 325 रुपए
9. एसेंस मैच 2 कवर क्रीम कंसीलर
जैसे आईशैडो का ड्युओ होता है वैसे ही एसेंस का यह कंसीलर ड्युओ उन लोगों के लिए अच्छा है जिनका कंसीलर सिर्फ़ एक शेड लगाकर स्किन टोन से मैच नहीं होता. यह प्रोडक्ट काफी हैण्डी है. क्रीमी टेक्सचर वाला यह कंसीलर त्वचा पर अच्छी तरह से फैलता है और बहुत ही यह काफी लाइट वेटेड है.
10. लैक्मे एब्सोल्यूट व्हाइट इंटेन्स कंसीलर
लैक्मे के इस कंसीलर में काफी सारी शेड्स उपलब्ध हैं इसीलिए आप अपने स्किन टोन को परफेक्ट मैच होने वाली शेड आसानी से चूज कर सकतीं हैं. स्टिक फॉर्मेट में मिलने वाला यह कंसीलर टेक्सचर में काफी सॉफ्ट है जिससे इसका एप्लिकेशन आसान हो जाता है. लाइट से मीडियम कवरेज देने वाला यह कंसीलर लॉन्ग लास्टिंग है. ड्राई और ऑयली दोनों प्रकार के त्वचा के लिए यह अच्छा कंसीलर है.
अमेज़न पर इसके बेस्ट रेट हैं. ३७२ रुपए से शुरू. इस लिंक पर क्लिक करके अमेज़न से खरीदें.
तो यह थे भारतीय त्वचा के लिए मेरे अनुसार बेस्ट कंसीलर. अब आप अपनी स्किन टोन और पसंद के अनुसार कंसीलर चुनें,जो आपके मेकअप को और बेहतरीन और उम्दा बना दे.
प्रातिक्रिया दे