नारियल का तेल खोपड़ी, बाल और त्वचा के लिये अत्यधिक फायदेमंद माना जाता है. नारियल का तेल विटामिन, प्रोटीन और खनिजों से भरपूर होता है, जो हमें पोषण प्रदान करता है. आपको बता दें कि नारियल तेल में विटामिन ई पाया जाता है जो आपके सूखे और क्षतिग्रस्त बालों को गहरा पोषण प्रदान करता है. यही जादुई तेल बालों के डैंड्रफ और सूर्य से होने वाली क्षति को दूर करने में मदद करता है.
नारियल का तेल बालों की ड्रायनेस को दूर करता है और बालों को पोषण देता है ताकि आपके बाल सुंदर और चमकदार दिख सके. यह अद्भुत तेल बालों की जड़ों को मजबूत बनता है. रात के वक्त बालों में नारियल तेल की मालिश करने से बालों को पोषण और चिकनाई मिलती है. जो आपके बालों के सूखेपन और दो मुंहे होने से बचाता हैं.
तो दोस्तों आज हम आपको भारत में मिलने वाले सबसे अच्छे नारियल तेलों के बारे में बताएंगे जो आपको ऑनलाइन या बाजार में आराम से विभिन्न कीमतों पर मिल जाएंगे. इन्हें आप अपनी पंसद के अनुसार आजमा सकते हैं. जैसे कि अगर आप सस्ता नारियल तेल इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप पंतजलि या डाबर ले सकते हैं, वहीं अगर आप मंहगे की बात करते हैं तो आप Forest Essentials Organic Cold Pressed Coconut Virgin Oil ले सकते हैं.
1. The Body Shop Rainforest Coconut Hair Oil
यह नारियल तेल आपके बालों को सिल्की बनाता है. अगर रात में सोने से पहले इस तेल से आप अपने बालों की मसाज करते हैं और सुबह बालों को धो लेते हैं तो आपके बाल शाइनी और सिल्की हो जाते हैं. यह नारियल तेल केवल तेल नहीं है बल्कि यह सिलिकॉन फ्री, कलरेंट फ्री और परबेन फ्री भी है.
200 मिली नारियल तेल की कीमत 695 रुपये है.
2. Parachute Coconut Hair Oil
पैराशूट सबसे पुराना ब्रांड है, जो शुद्ध नारियल का तेल बनाता है. यह तेल गर्मी में पिघल जाता है और सर्दी में कठोर हो जाता है. इसलिये सर्दी में पैराशूट नारियल तेल को सूरज की रोशनी में रखकर पिघलाया जाता है. वहीं अब पैराशूट कोकोनेट ऑयल की केवल पैकेजिंग बदल गई है लेकिन मैटेरियल वही है.
अब नारियल तेल प्लास्टिक कंटेनर में आने लगा है. इस नारियल तेल का रोजाना इस्तेमाल करने से आपके बाल मजबूत और डैंड्रफ फ्री रहते हैं. इस नारियल तेल को सबसे शुद्ध नारियल तेल माना जाता है. लोगों का इस पर विश्वास सदियों पुराना है.
600 मिली नारियल तेल की कीमत 191 रुपये है.
3. Patanjali Coconut Oil
पतंजलि तेल को 100% शुद्ध नारियल तेल माना जाता है. इस तेल को आप अरंडी के तेल, जोजोबा के तेल, बादाम के तेल में मिलाकर बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं. यह नारियल तेल बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और आपके स्कैल्प को डैमेज होने से बचाता है.
इस नारियल तेल की गंध काफी अच्छी है. इस नारियल तेल का 200 मिली पैक केवल 65 रुपये का है. इस नारियल तेल से आप अपनी बॉडी मसाज भी कर सकते हैं यह आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करता है. इसका इस्तेमाल सर्दियों में काफी प्रभावी होता है.
200 मिली नारियल तेल की कीमत 119 रुपये है.
4. Dabur Anmol Gold Pure Coconut Oil
डाबर भी एक बहुत पुराना ब्रांड है. यह एक शुद्ध नारियल का तेल है जिसे शुद्ध तकनीक से ही निकाला जाता है. यह नारियल तेल विटामिन ई से भरपूर है. इस तेल का नियमित उपयोग आपके बालों को सफेद होने से बचाता है. साथ ही नारियल तेल का उपयोग करने पर जुएं और लीखें खत्म हो जाती हैं.
500 मिली नारियल तेल की कीमत 295 रुपये है.
5. Parachute Advansed Aloe Vera Enriched Coconut Hair Oil
पैराशूट नारियल तेल के अलावा एलोवेरा मिक्स नारियल तेल भी बनाता है. यह तेल काफी हल्का होता है. सामान्य रूप से नारियल तेल चिपचिपे होते है और भारी भी होते हैं. इसलिये आमतौर पर लोग रात में सोते वक्त ही इसका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन एलोवेरा कोकोनेट हेयर ऑयल को आप सुबह भी लगा सकते हैं यह तेल बालों की लंबाई को बढ़ाता है और ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ावा देता है.
250 मिली नारियल तेल की कीमत 90 रुपये है.
6. HillDews Virgin Coconut Oil
यह नारियल तेल कोल्ड प्रेश्ड तकनीक से बना हुआ है. यह तेल अन्य ब्रांड से थोड़ा मंहगा है. इस तेल को आप बालों के अलावा चेहरे या त्वचा पर आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं. इस नारियल तेल को बनाने के लिये गरी को हाइड्रोलिक प्रेस के जरिए निकाला जाता है फिर दूध को फिल्टर किया जाता है और हाई स्पीड सेंट्रीफ्यूज़ के जरिए नारियल से दूध को अलग किया जाता है.
200 मिली नारियल तेल की कीमत 280 रुपये है.
7. Nature’s extra virgin coconut oil
यह नारियल तेल कार्बनिक नारियल के साथ बनाया जाता है. इस कोल्ड प्रेश्ड कोकोनेट ऑयल की मदद से बालों को घना बनाया जा सकता है. इस तेल से रोजाना मालिश करने से आपके बाल घने और लंबे हो जाएंगे. यह तेल गैर-चिपचिपा और हल्का है आपके बालों को पोषण देता है. यह बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करता है. यह तेल डैमेज बालों को रिपेयर करता है.
200 मिली नारियल तेल की कीमत 265 रुपये है.
तो आज ही आप बालों में लगाने के लिए या सिर की मालिश के लिए बेस्ट नारियल तेल को खरीदें.
➡ मस्तानी’ दीपिका पादुकोण नारियल तेल की दीवानी है। क्यों न हो? – गुणों की खान है नारियल
प्रातिक्रिया दे