चाहे आप मेकअप गुरु हो या आपने हाल ही में मेकअप करना शुरू किया हो, आपके लिए बेस्ट सेलिंग और नवीनतम स्किन केयर और मेकअप के उत्पाद पाने का सबसे अच्छा तरीका है ब्यूटी सब्सक्रिप्शन बॉक्स।
जब आप किसी ब्यूटी सब्सक्रिप्शन बॉक्स के लिए साइन अप करती हैं, तो आपको मिलता है हर महीने एक सरप्राइज मेक अप बॉक्स, जिसमें होते हैं ४-५ प्रकार के सैंपल ब्यूटी और स्किन केयर उत्पाद। आप इन्हें इस्तेमाल कर देख सकती हैं कि ये आपको कितने जंचते हैं और पसंद आने पर आप इन उत्पादों की फुल साइज़ बाज़ार से खरीद सकती हैं।
इन ब्यूटी सब्सक्रिप्शन बॉक्स की मदद से आप विभिन्न प्रकार के ब्यूटी और स्किन केयर उत्पादों में निवेश किये बिना ही उनका लुत्फ़ उठा सकती हो। यह बॉक्स ऐसे उत्पाद को ट्राई करने का आसान और मजेदार तरीका है जो आपके स्किन के लिए अच्छे हैं।
आज हम भारत के 5 सबसे बेहतरीन ब्यूटी सब्सक्रिप्शन बॉक्स के बारे में जानेंगे जो आपके स्किन और वॉलेट दोनों के लिए फायदेमंद हैं।
पिछले कुछ दिनों में बाकी सभी ब्यूटी बॉक्स को पीछे ढकेलते हुए ग्लैम ईगो ने मार्केट में अपने लिए एक अनोखा स्थान कायम किया है। इस ब्यूटी सब्सक्रिप्शन बॉक्स में महज 299 रुपए में आपको स्किन केयर, मेकअप, हेयर केयर और स्नान से सम्बंधित सामग्री मिलती है।
इस बॉक्स में हर महीने 4 प्रोडक्ट्स होते हैं। आपको पूछे गए ब्यूटी क्वीज पर आधारित आपके बाल और त्वचा को सूट करने वाले प्रोडक्ट ग्लैम ईगो के ब्यूटी एक्सपर्ट आपके बॉक्स में डालते हैं। इन चार प्रोडक्ट्स में एक प्रोडक्ट फुल साइज भी होता है। अब भला 299 रुपए में एक फुल साइज प्रोडक्ट और बाकी तीन प्रोडक्ट्स ट्राई करने कहाँ मिलते हैं?
फैब बैग भारत में शुरू हुए सबसे शुरुआती ब्यूटी सब्सक्रिप्शन बॉक्स में से यह एक है। पहले इसका नाम वेलवेट बॉक्स था। इसमें हर महीने आपको चार से पांच प्रीमियम मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिलते हैं।
ये हर महीने अलग-अलग थीम पर आधारित प्रोडक्ट्स आपको एक बहुत ही सुंदर मेकअप पाउच में देते हैं। आप इस मेकअप पाउच में अपने बाकी के ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी रख सकती हो। इसी के साथ आपको इस पाउच में फुल साइज प्रोडक्ट के लिए डिस्काउंट कूपन भी मिलते हैं।
इनकी वेबसाइट पर जाने पर आपको एक ब्यूटी क्वीज पूछा जाएगा जिससे उन्हें आपके बारे में ज़्यादा जानकारी मिलेगी और वह आपके लिए हर महीने बैग कस्टमाइज कर पाएंगे। फॅब बैग की कीमत 1 महीने के लिए ₹699, 3 महीने के लिए रुपए ₹1599, 6 महीने के लिए ₹2999 और पूरे साल के लिए ₹4999 है।
माय एन्वी बॉक्स– यह एक लग्जरी ब्यूटी सैंपलिंग सर्विस है जो हर महीने आपको चार से पांच डीलक्स साइज़ सैंपल ट्राई करने का अवसर देती है। यह सभी सैंपल इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड के होते हैं। उनके पिछले कुछ ब्यूटी बॉक्स में गिवांची, इस्ते लॉडर, करास्तसे, अनंदा स्पा इन हिमालया जैसे लोकप्रिय ब्रांड शामिल रहे हैं। यह ब्यूटी बॉक्स आपको लग्जरी ब्रांड अपनाने की सुविधा देता है।
इससे आप यह देख सकते हो कि यह लग्जरी ब्रांड आप के लिए वास्तव में काम करता है या नहीं।इनका मूल्य है, एक माह के लिए 850 रुपये, 3 महीनों के लिए 2,250 रुपये, 6 महीने के लिए 4,350 रुपये और एक वर्ष के लिए 8,800 रुपये।
एमएसएम बॉक्स के जरिए से आप फुल साइज और सैंपल साइज प्रोडक्ट्स पा सकती हो। उनका मानना है कि वे अपने ग्राहकों को कम कीमत में बहुत कुछ दे सकते हैं। उनके सब्सक्रिप्शन बॉक्स में काफी वरायटी देखने मिलती है, जैसे कि एक्सप्रेस बॉक्स जो 495 रुपए में आता है, एमएसएम एक्सप्रेस बॉक्स जिसकी कीमत 995 रुपए है और डीवा बॉक्स 1,995 रुपए। उनका मर्दों के लिए मेन्स बॉक्स है जो 1,495 रुपए में आता है।
द नेचर्स को एक जानी मानी कंपनी है जिनके उत्पाद क्रुएल्टी फ्री, पर्यावरण अनुकूल और संपूर्ण प्राकृतिक है। उनके काफी सारे प्रोडक्ट हैं। वे बाल, स्नान, त्वचा और मेकअप से सम्बंधित उत्पाद बनाते हैं।
इस ब्रांड के बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट अगर आप ट्राई करना चाहती हो, तो उनके ब्यूटी विश बॉक्स का सब्सक्रिप्शन आप ले सकती हो। यह बॉक्स पांच अलग-अलग साइज में आता है। 1 महीने के लिए ₹595, 3 महीने के लिए ₹1, 645, 6 महीने के लिए ₹3, 215 और 1 साल के लिए ₹5, 950 में आप ब्यूटी विश बॉक्स को सब्सक्राइब कर सकती हो। इनकी कीमत बाकी ब्यूटी बॉक्स से थोड़ी ज़्यादा है, लेकिन संपूर्ण प्राकृतिक और त्वचा के लिए अच्छे उत्पाद पाने के लिए यह कीमत ज़्यादा नहीं।
ब्यूटी सब्सक्रिप्शन बॉक्स भारत में अभी भी काफ़ी नई संकल्पना है और अंतर्राष्ट्रीय ब्यूटी सब्सक्रिप्शन बॉक्स के मानकों तक पहुंचने के लिए उन्हें अभी काफी लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। लेकिन अगर आपने इनमें से कोई भी ब्यूटी सब्सक्रिप्शन बॉक्स ट्राई किया है, तो अपना अनुभव हमारे साथ कमेंट में ज़रूर शेयर कीजिए।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…