भारत के नारी सौन्दर्य की धूम तो प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक अविराम चलती आ रही है। चाहे वो कालीदास के नाटक अभिज्ञानशकुंतलम की शकुंतला हो या विश्व पटल पर सौन्दर्य प्रतियोगिता जीतकर विश्व सुंदरी का ताज पहनने वाली मानुषी खुल्लर हो, भारतीय महिलाओं ने अपनी त्वचा की दमक और बेदाग सौन्दर्य का लोहा मनवा ही लिया है।
भारतीय स्किन के इसी सौन्दर्य पर धार देने के लिए सभी मेकअप कंपनियाँ समय-समय पर विभिन्न प्रकार के मेकअप प्रोडक्ट मार्किट में लाती रही हैं। वर्तमान समय में भारतीय त्वचा के लिए नवीनतम मेकअप प्रोडक्ट के रूप में बी.बी और सी.सी क्रीम का प्रचलन देखा जा सकता है।
वर्ष 2019 में भारतीय स्किन के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ बी.बी और सी.सी क्रीम श्रंखला में कौन सी क्रीम बाजी मारती है, यह देखने से पहले यह देखते हैं कि वास्तव में बी.बी और सी.
सी क्रीम क्या है और इनके भारतीय स्किन पर क्या प्रभाव होता है:
बी.बी. क्रीम दरअसल, ब्यूटी बाम या ब्लेमिष बाम नाम का संक्षिप्त रूप माना जाता है। बीबी क्रीम का आविष्कार 1950 में जर्मनी कि स्किन स्पेशलिस्ट क्रिस्टिन श्रेमेक ने कोस्मेटिक सर्जरी के बाद के प्रभाव मिटाने के लिए किया था। लेकिन कुछ वर्षों बाद इसे मेकअप प्रोडक्ट के रूप में अमेरिका, कोरिया और अन्य एशियन देशों ने खुशी से अपना बना लिया। वास्तव में बी.बी क्रीम स्किन केयर और मेकअप बेस के रूप में काम करती है।
बी बी क्रीम न केवल एक अच्छे मौइश्चराइजर के रूप में स्किन की आंतरिक परत को नमी देती है। वहीं इसमें मौजूद सीरम स्किन की देखभाल करने का काम करता है। बी बी क्रीम लगाने के बाद आपको अलग से सनसक्रीन क्रीम लगाने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि इसके गुण सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणों से आपकी स्किन की रक्षा करते हैं।
बी बी क्रीम एक फाउंडेशन और प्राइमर के रूप में आपकी स्किन को मेकअप का बेस तैयार करके देती है। इस प्रकार गागर में सागर समान केवल बी बी क्रीम का उपयोग आपकी भागदौड़ भरी जिंदगी में अलग-अलग मेकअप प्रोडक्ट के इस्तेमाल में लगने वाले समय को बचा देती है।
सी सी क्रीम या दूसरे शब्दों में कलर करेक्षन या कोंप्लेक्षण केयर दरअसल बी बी क्रीम का ही विस्तार माना जाता है। है। सी सी क्रीम स्किन पर उभर आए दाग-धब्बे और लाली, झुर्रियां और फाइन लाइंस को भी एकसार करते हुए आपके सौन्दर्य को बेदाग और चमकदार बना देती है।
दूसरे शब्दों में कहें तो सी सी क्रीम स्किन के रंग को निखारने और उसकी प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखने के लिए सभी संभव उपाय करती है।
बी बी क्रीम की भांति सी सी क्रीम भी मेकअप का बेस तैयार करती है जिसके लिए इसमें मिला मौइश्चराइजर और फाउंडेशन स्किन के असमान रंग को एकसार करके बेदाग चमक प्रदान करती है।
एक अच्छे कलर करेक्टर के रूप में सी सी क्रीम कंसिलर के रूप में आपके स्किन पर उभर आए किसी भी दाग, धब्बे या निशान को सफाई से स्किन के रंग में मिला कर आपको बेदाग सौन्दर्य की स्वामिनी बना देती है।
सामान्य रूप से बी बी क्रीम में कोई विशेष मूलभूत अंतर नहीं है। लेकिन प्रयोग की दृष्टि से देखा जाये तो बी बी क्रीम आपकी स्किन को नमी और चमक देते हुए स्वच्छ मैट लुक प्रदान करती है। जबकि सी सी क्रीम से आपकी स्किन पर प्राकृतिक चमक उभर आती है।
बी बी क्रीम चेहरे पर मेकअप का अच्छा और सॉलिड बेस तैयार करती है वहीं सी सी क्रीम मेकअप से पहले स्किन पर उभर आए निशान और दाग-धब्बे व लालिमा को एकसार करते हुए स्किन को एकसार टोन देती है।
यदि आपको सुबह ऑफिस जाने के लिए मेकअप करने में कम समय लगाना है और आपके चेहरे पर स्किन का कलर एकसार है तब आपको बी बी क्रीम का ही चयन करना चाहिए।
यदि किसी कारण से आपके चेहरे की स्किन का रंग एकसार नहीं है और सौन्दर्य के बाधक, मुँहासे या लालिमा का निशान भी हैं तब आपको सी सी क्रीम ही लेनी चाहिए।
यह सही है कि बी बी और सी सी क्रीम मौइश्चराइजर, सनसक्रीन और फाउंडेशन व कंसिलर का काम करती हैं। लेकिन इन्हें लगाते समय यह ध्यान रखना होगा कि इसे न तो मौइश्चराइजर कि तरह कम मात्रा में लेना है और न हो कंसिलर के रूप में पूरे चेहरे पर बहुत सारा लगाना है।
बल्कि इन दोनों में से जो भी क्रीम आप लगा रहीं हैं उसे एक फाउंडेशन क्रीम की तरह लगाना है। इसके लिए चेहरे को पाँच भागों में बांटकर छोटे-छोटे डॉट्स के रूप में लगा कर फिर उसे हाथ की सहायता से फैला लें। इस प्रकार आप कुछ ही सेकेंड्स में बी बी या सी सी क्रीम की मदद से नैचुरल लुक में मेकअप करके तैयार हो सकती हैं।
अपने लिए एक अच्छी बी बी या सी सी क्रीम लेना चाहती हैं लेकिन उसकी जानकारी न होने के कारण, यह निर्णय थोड़ा कठिन हो सकता है। आपकी इस समस्या के हल के रूप में आपको यहाँ भारत में उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ बी बी और सी सी क्रीम की सांकेतक जानकारी दे रहें हैं:
ब्यूटी मार्किट में मेबिलाइन एक जाना माना और स्थापित नाम है जिसके प्रोडक्ट्स लोरियल के द्वारा विश्व में बेचे और सम्हाले जाते हैं। नारी सौन्दर्य को निखारने में कटिबद्ध मेबिलाइन ने हर क्षेत्र की नारी की जरूरत को पहचानते हुए विभिन्न प्रकार के मेकअप प्रोडक्ट मार्किट में उतारे हैं।
अपनी दक्षता और विशेषग्यता को कायम रखते हुए मेबिलाइन क्लियर ग्लो ब्राइट बेनिफ़िट क्रीम में टेल्क, फ़ेयरनेस कॉम्प्लेक्स, मौइश्चराइजर और स्किन को ब्राइट करने वाले सभी गुण मौजूद हैं। इस क्रीम के इस्तेमाल से आपकी स्किन भारतीय सौन्दर्य को निखारने में पूरी तरह से सक्षम है। इसमें सनसक्रीन के तत्व के रूप में एस पी एफ 21 सूर्य की हानिकारक किरणों से पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान करते हैं। इस जादुई बी बी क्रीम को आप ऑनलाइन Rs.345/- में खरीद सकती हैं।
मूल्य: Rs. 345/-
बॉडी शॉप ब्रांड की बी बी क्रीम यूनिसेक्स क्रीम है और इसे हर प्रकार की स्किन पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस क्रीम के पिग्मेंट से भरे हुए कैप्सूल्स स्किन पर लग कर स्किन के कलर को अंदर से भी एकसार कर देते हैं।
बस अपने कुशल हाथों से इस क्रीम को चेहरे पर एकसार करते हुए फैला लें और बेदाग चमक के साथ अपने दिन को व्यतीत करें। इस बी बी क्रीम को ऑनलाइन आप Rs.1,420/- में खरीद सकती हैं।
मूल्य: Rs. 1,420/-
एल ए ब्रांड की सिंगल ट्यूब बी बी क्रीम, स्किन की बेसिक देखभाल और मेकअप का अच्छा आधार बनाने के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है। आपकी स्किन की अच्छी तरह से देखभाल करने के लिए एच डी प्रो बी बी क्रीम प्राइम, स्किन को मौइश्चराइज़ करने के साथ ही स्किन के रंग को एकसार करने का काम भी करती है।
इस क्रीम में किसी प्रकार के जानवर को हानि नहीं पहुंचाई गई है और यह पूरी तरह से पेराबिन मुक्त क्रीम है। आपकी स्किन को नारिशमेंट देने के लिए इस क्रीम में विटामिन बी 3, सी और ई के गुणों को मिलाया गया है। हर प्रकार की भारतीय स्किन के लिए उपयोगी यह क्रीम आप ऑनलाइन Rs. 662/- में खरीद सकती हैं।
मूल्य: Rs. 662/-
ओले ब्रांड की बी बी डे क्रीम आपकी स्किन की ड्राइनेस को खत्म करते को नरिश्मेण्ट देने के साथ ही फाउंडेशन के रूप में मेकअप बेस भी तैयार कर देती है। इस बी बी क्रीम का मौइश्चराइजर स्किन पर अगर कोई लाली के निशान हैं तो उन्हें भी खत्म कर देती है। ओले ब्रांड ने यह क्रीम हर प्रकार की भारतीय स्किन पर प्रयोग करने के उद्देश्य से बनाई है।
इसे दिन में एक या दो बार अपने गले और चेहरे पर उँगलियों के किनारे से लगा कर आप अपनी स्किन की देखभाल के साथ ही मेकअप के लिए चेहरा भी तैयार कर सकती हैं। ऑनलाइन इस क्रीम की कीमत Rs. 592/- है।
मूल्य: Rs. 592/-
लोरियल ब्रांड की ट्रू मैच बी बी क्रीम आपकी स्किन को पोषण देने और नमी व कोमलता देने के साथ ही स्किन की टोन को एकसार करने का काम करती है। यह अपने आप में एक युनीक क्रीम है जिसमें पहली बार हाइड्रोलिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इससे यह क्रीम स्किन की नैचुरल नमी व कोमलता को बनाए रखकर उसको हेल्दी चमक देती है।
इस क्रीम के माइक्रो पिग्मेंट कैप्सूल्स आपकी ऐसी स्किन जिसकी टोन एकसार नहीं है उसे फिर से एकसार करके नयी जिंदगी देते हैं। एंटी एजिंग फोरमुला स्किन टेक्स्चर को स्मूथ करके नयी कोमलता भी देता है। एसपीएफ 35 पी ए के कारण यह क्रीम सूरज और प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए सुरक्षा लेयर भी बना देती है। अपने मेकअप बॉक्स में इस बी बी क्रीम को जगह देने के लिए आप ऑनलाइन इस क्रीम को Rs. 660/- में खरीद सकती हैं।
मूल्य: Rs. 660/-
प्रकृतिक रूप से चेहरे पर चमक लाने के लिए काया स्किन कीलिनिक कोंप्लेक्षण परफेक्टर क्रीम एक उपयुक्त हल हो सकता है। इस सीसी क्रीम से आपको दो प्रकार के फायदे जैसे मेकअप और स्किन केयर का काम एक साथ हो सकता है। काया की ओर से नयी लायी गईयाह क्रीम आपके चेहरे पर अगर कोई दाग या निशान हैं तो उन्हें छिपा कर बेदाग सौन्दर्य का तोहफा दे सकती है।
इस क्रीम के नियमित इस्तेमाल से आपकी स्किन में निश्चित ही स्किन में निश्चित ही परिवर्तन आ जाएगा। इस नवीनतम तकनीक से बनी यह सी सी क्रीम ऑनलाइन Rs. 1950/- में खरीद सकतीं हैं।
मूल्य: Rs. 1,950/-
एवोन कंपनी मेकअप के बाज़ार में पूरी तरह स्थापित नाम माना जाता है। इस कंपनी द्वारा निर्मित गुडनेस सी सी क्रीम आपकी स्किन को बेदाग और नर्म व कोमल बनाने में सक्षम है। इस क्रीम के उपयोग से आपके चेहरे की स्किन हेल्दी और चमकदार दिखाई देती है।
अपने मेकअप का हिस्सा बनाने के लिए आप इसे ऑनलाइन 258/- में खरीद सकती हैं।
मूल्य: Rs. 355/-
अगर आपके दिन भर के काम में सुबह दफ्तर जाने के लिए मेकअप करने का समय नहीं है तब आप निश्चिंत होकर लेक्मे का 9 टू 5 कोम्प्लेक्ष्ण केयर सी सी क्रीम को अपना दोस्त बना सकती हैं। यह सी सी क्रीम आपकी स्किन की और इसके भारतीय रंग की अनोखी चमक की देखभाल का काम बखूबी कर सकती है।
यह क्रीम आपके लिए पार्लर में काम करने वाले अनुभवी स्टाइलिस्ट की भांति किसी भी समय और किसी भी प्रकार के फंक्शन या पार्टी के लिए एक परफेक्ट लुक दे सकती है। इस सी सी क्रीम की सबसे बड़ी खूबी यह है कि आपकि स्किन में अच्छी तरह से ब्लेन्ड होकर इनविज़िबल मेकअप फिनिश दे देती है।
इस क्रीम के असर से आपके चेहरे के गहरे धब्बे और लाली के निशान भी आसानी से स्किन टोन में एकसार होकर दिखाई नहीं देते हैं। एसपीएफ 30 के गुणों से युक्त लेक्मे कि यह सी सी क्रीम एक अच्छी सनसक्रीन का भी काम बकखूबी करती है।
अगर आप चाहें तो इस क्रीम को अन्य मेकअप प्रोडक्ट के साथ या अकेले भी इस्तेमाल कर सकती हैं। भारतीय स्किन के हर रंग के लिए यह क्रीम तीन शेड, बेग, हनी और ब्रोञ्ज, आलमंड शेड में क्रमशः गोरी, व्हाइटिश और गेहुएँ और डस्की रंग के अनुसार आती है। आप अपनी स्किन टोन के अनुसार विश्व स्तर कि श्रेष्ठतम क्रीम के रूप में यह सीसी क्रीम आप ऑनलाइन Rs. 209/- में ले सकती हैं।
मूल्य: Rs. 209/-
बॉजयोरीस सीसी क्रीम पूरी तरह से ऑयल फ्री है और आपके चेहरे के हर प्रकार के दाग और कमी को एक परत के नीचे छिपा देने में पूरी तरह से सक्षम है। इस क्रीम में मिले तीन तरह से रंग विभिन्न कम करते हैं। यह काम हैं जो एप्रीकोट के द्वारा थकान को मिटाते हैं, हरा जो चेहरे की लाली को छिपाता है और सफ़ेद को गहरे धब्बों को छिपा देता है।
लाइटवेट टेकचर के द्वारा स्किन में आसानी से जज़्ब हो जाने वाली यह क्रीम आपके चेहरे को एक स्मूथ लुक देता है। एसपीएफ 15 के माध्यम से सूरज की अल्ट्रा वायलेट किरणें भी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचा सकती हैं। हर प्रकार की स्किन के लिए उपयोगी यह सीसी क्रीम आपको ऑनलाइन Rs. 4219/- में मिल सकती है।
मूल्य: Rs. 4219/-
मूल्य: Rs. 3,245/-
1. इस बात का ध्यान रखें कि आपको अपनी स्किन की जरूरत को देखते हुए बी बी या सी सी क्रीम में से केवल एक का ही चयन करना है।
2. यदि आपकी स्किन बहुत ज़्यादा सूखी और बेजान है तब अच्छे इफेक्ट के लिए बी बी या सी सी क्रीम से पहले एक अच्छा मौइश्चराइजर भी लगा लें।
3. अगर आपको पूरे दिन के लिए मेकअप करना है तब बी बी या सी सी क्रीम लगाने के बाद जब वह सूख जाने दें। इसके बाद अपनी स्किन की टोन और प्रकृति के अनुसार एक अच्छा कोम्पेक्ट पाउडर लगा लें। यकीन करें, आप शाम तक स्वयं को तरोताजा और फ्रेश मेकअप के साथ ही दिखाई देंगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…