एलोवेरा का प्रयोग प्राचीन काल से औषधि के रूप में होता आ रहा है। इसे हिंदी में घृतकुमारी के नाम से जाना जाता है। वैज्ञानिक शोधों के अनुसार इस जड़ी-बूटी से लगभग 200 प्रकार की बिमारियों का इलाज संभव है।
एलोवेरा की लगभग 300 प्रकार की प्रजाति पाई जाती है। जिनमें से एलो बारबाडेसिस नाम की 5 प्रजाति में 100 प्रतिशत औषधीय गुण पाई जाती है। जिसमें डायबिटीज और कैंसर तक का इलाज शामिल है।
इसके अतिरिक्त इस चमत्कारिक औषधि का प्रयोग सौन्दर्य प्रसाधनों में भी किया जाता है। ये हमारे बालों एवं स्किन के लिए भी फायदेमंद है। आजकल एलोवेरा का प्रचलन औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधनों में बढ़ गया है। एलोवेरा के फ़ायदों से तो आप अवगत हैं हीं। अब आइये जाने इस जीवनदायनी जड़ी-बूटी से तैयार उत्पाद से लाभ की जानकारी।
एलोवेरा युक्त यह प्रोडक्ट के फायदे
1. वाव एलोवेरा मल्टीपर्पस जेल (WOW Aloevera MultiPurpose Gel)
ये एक प्रोडक्ट आपके स्किन के साथ हीं बालों के लिए भी उपयोगी है। एलोवेरा जेल में विटामिन ई, बी 12, सी एवं ए की मात्रा मौजूद है। इस जेल को नियमित रूप से स्किन पर लगाने से स्किन मुलायम और चमकदार हो जाती है। इसे आफ्टर सेव जेल के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है।
बालों में इस जेल को को तेल की तरह लगाकर 20 मिनट छोड़ने के बाद शैम्पू करने से बाल जड़ से मजबूत होते हैं। इसके प्रयोग से डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाती है। इसके अतिरिक्त एलोवेरा जेल को शैम्पू के बाद कंडीशनर की जगह भी प्रयोग किया जा सकता है। इससे बाल चमकदार एवं मुलायम हो जाते हैं।
कीमत: Rs. 259/-
2. नग्बाई एलोवेरा हेयर आयल (Nagbai Aloevera Hair Oil)
इस हेयर आयल को लगाने से स्कैल्प के रूखेपन, डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाती है। जिससे बाल जड़ों से मजबूत एवं मुलायम हो जाते हैं।
कीमत: Rs. 260/-
3. विज़नो एलोवेरा क्रीम (Visiono Aloevera Rose Cream)
ये क्रीम ऑयली स्किन के लिए वरदान है। इसके नियमित प्रयोग से तैलीय त्वचा पर पिम्पल्स नहीं होती है।
इसके अतिरिक्त ड्राई स्किन पर लगाने से स्किन मुलायम एवं चमकदार हो जाती है। इसे सभी मौसम में लगाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।
कीमत: Rs. 300/-
4. एलोवेरा शैम्पू (Green People Aloevera Shampoo)
इस शैम्पू में सल्फेट एवं परबीन कैमिकल की मात्रा नहीं है। जिसकी वजह से इसे डेली बालों में लगाया जा सकता है। परबीन युक्त प्रोडक्ट महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं होते हैं।
इसके प्रयोग से कैंसर की बिमारी होने का खतरा होता है। हालाँकि ये अभी पूर्णतयः साबित नहीं हुआ है। सलफेट कैमिकल से मुक्त होने के कारण ये बालों की नमी को बरकरार रखती है।
कीमत: Rs. 3318/-
5. खाधी प्योर हर्बल एलोवेरा साबुन (Khadi Pure Aloevera Herbal Soap)
एलोवेरा अर्क, ग्लिसरीन, वेजिटेबल आयल के मिश्रण से निर्मित इस साबुन के प्रयोग से स्किन सॉफ्ट एवं ग्लो करने लगती है। ये साबुन स्किन के अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करती है और रुखी स्किन में नमी बनाए रखती है।
कीमत: Rs. 3318/-
प्रातिक्रिया दे