गर्मियों के मौसम में आपके पुराने, बहुत ज्यादा बिजली खाने वाले एयर कंडीशनरों का उपयोग करने पर जो भारी-भरकम बिल आएगा, उसके डर के कारण आप इस मौसम में कई रातें बिना सोये ही गुजार देते हैं | लेकिन, अगर आप सही एयर कंडीशनर का प्रयोग करें तो हो सकता है कि आपको कम चिंता करनी पड़े और गर्मियों के दिन आप आराम से काट लें | बीईई स्टार रेटिंग्स के अनुसार, भारत में उपलब्ध एयर कंडीशनरों में से जो आपको उचित कीमत में मिलते हैं और बिजली कम खाते हैं, उनमें से 10 जो सबसे अच्छे हैं, उनके बारे में यहाँ बताया गया है | आपकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए कौन सा एयर कंडीशनर सबसे अच्छा है, ये बहुत से और कारकों (फैक्टर्स) पर भी निर्भर करता है, जैसे रूम का आकार (साइज़), संरचना (स्ट्रक्चर), और सबसे महत्वपूर्ण आपका बजट |
यह इन्वर्टर तकनीक के साथ आने वाला एक स्प्लिट एसी (एयर कंडीशनर) है और 1.0 से 2.0 टन की क्षमता में उपलब्ध है | हमने इनमे से 1.0 और 1.5 टन वाले वैरिएंट का चयन किया है |
अन्य विशेषताएं ये हैं –
विक्रेताओं (रिटेलर) द्वारा ऑफलाइन मोड में सबसे अच्छी कीमत पर उपलब्ध है |
इस लिस्ट में दूसरा एसी है, गोदरेज एसी, जो एसी निर्माण करने वाली भारत की जो सबसे पुरानी कंपनियां हैं, उनमे से एक गोदरेज द्वारा निर्मित है | यह कंपनी विकास के शिखर तक पहुँच चुकी है, और इसके एसी और अन्य उत्पादों की गुणवत्ता (क्वालिटी) पहले के सभी उत्पादों की तुलना में ज्यादा अच्छी है | इस कंपनी द्वारा निर्मित तरह-तरह के उत्पादों में से जो उत्पाद शाही आभूषणों के समान हैं, उनमें से एक है जीएससी 12 जीआईजी 5 डीजीओजी | यह इसका 1.0-टन वैरिएंट है |
इसकी गर्व करने योग्य विशेषतायें हैं:
36000 रूपये में सबसे अच्छी कीमत पर स्नैपडील.कॉम पर उपलब्ध है (ईएमआई ऑप्शन भी संभव हैं) |
अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन (परफॉरमेंस) और उचित प्राइस रेंज में अपनी कुछ ख़ास विशेषताओं के कारण डाईकिन एफटीकेएम50क्यूआरवी16 भी हमारी लिस्ट में शामिल है:
यह 46,990 रूपये के मूल्य पर क्रोमा.कॉम पर उपलब्ध है |
वोल्टास इस क्षेत्र का एक जाना पहचाना नाम है और भारतीय बाजार पर इसकी पकड़ पिछले कुछ दशकों से लगातार बनी हुई है | वोल्टास 125वी क्राउन (एडबलू) ने इस परंपरा को कायम रखा है | यह निम्नलिखित विशेषताओं के साथ आता है–
सबसे अच्छे मूल्यों पर यह ऑफलाइन उपलब्ध है |
ओक्ट्रा 3 स्टार स्प्लिट एसी जिसमे पीएम2.5 माइक्रोन फ़िल्टर जो सबसे छोटे कणों को हटा देने की क्षमता रखता है, ऐसी विशेषतायें हैं, उस एसी के साथ आप अपने परिवार के लिए अपने घर साफ़ और स्वच्छ हवा लायें | इस एसी की कुछ मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित हैं –
इसकी कीमत 35,490 और 42,290 रूपये के बीच है और कोई भी ग्राहक इसे आसानी से स्नैपडील.कॉम पर खरीद सकता है |
ओनिडा ट्रेंडी रेंज को इसी लिए डिजाईन किया गया है ताकि जब गर्मी शिखर पर हो तब यह अपने जापानी तकनीक वाले विश्व स्तरीय (वर्ल्ड क्लास) कंप्रेसर, उच्च स्तरीय (एडवांस्ड) थर्मल बैलेंसिंग और बड़े कोईल एरिया वाले सिस्टम डिजाईन और मल्टी पॉइंट रेफ्रीजरेंट इंजेक्शनों, स्पेशल कंट्रोलों और कम बिजली खाने वाले मोटरों के साथ एयरोडायनामिक फैनों का प्रयोग करके आपको उच्च स्तरीय उर्जा खपत संतुलन के साथ जबर्दस्त कूलिंग दे सके | इसकी मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित हैं :
यह सभी प्रमुख ऑनलाइन पोर्टलों पर उपलब्ध है | इसकी कीमत 24, 600 और 28,690 रूपये के बीच है |
हर कोई स्प्लिट एसी नहीं खरीदना चाहता है | इसलिए यहाँ पर सबसे पहले विंडो एसी के बारे में बताया जा रहा है जो ग्राहकों के बीच अपनी अच्छी-खासी पहचान बना रहा है | व्हर्लपूल की इनटूअटिव टेक्नोलॉजी को यह अच्छी तरह पता है कि आपको क्या चाहिए और कब चाहिए | यह इंटेलीजेंट तरीके से यह महसूस कर लेता है कि रूम का टेम्परेचर कितना है और उसके आधार पर यह ऑटोमेटिकली कूलिंग को एडजस्ट कर देता है | इसकी मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं –
अभी यह 25, 270 रूपये की कीमत पर होमशॉप18 पर उपलब्ध है |
एलजी एयर कंडीशनर ऑटो रीस्टार्ट, एनर्जी सेवर मोड, और ऑन या ऑफ टाइमर जैसी विशेषताओं के साथ आता है, इसलिए यह एसी आपको इस वादे के साथ मिलता है कि आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल तो कम आएगा लेकिन आपको सबसे अच्छी कूलिंग प्राप्त होगी | इसकी कुछ खास विशेषतायें निम्नलिखित हैं–
इसकी कीमत 25, 131 और 27, 300 रूपये के बीच है | यह करीब-करीब सभी मुख्य ऑनलाइन पोर्टलों पर उपलब्ध है |
ब्लू स्टार भारत की एक प्रमुख एयर कंडीशनिंग और कमर्शियल रेफ्रीजरेशन कंपनी है | यह 5 स्टार, 3 स्टार, और 2 स्टार रेटिंग्स में उपलब्ध है | ये एसी आपको बेहतरीन कूलिंग देते हैं | ये एसी आपकी सभी जरूरतों को ध्यान में रख के डिजाईन किये गए हैं | इनके साथ आपको मल्टी फैन स्पीड मिलती है जिसमे से आप चयन कर सकते हैं, और इसके साथ-साथ ऑटो-रीस्टार्ट के साथ मेमोरी फंक्शन, फ्रंट पैनल पर एक फ़िल्टर चेक एलईडी, और कॉर्डलेस एलसीडी रिमोट भी मिलता है | मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित हैं –
अभी ये एयर कंडीशनर सभी मुख्य ऑनलाइन पोर्टलों पर 27, 480 और 30, 150 रूपये के बीच के मूल्य पर उपलब्ध है |
नपोलियन एक भारतीय ब्रांड है जिसकी काफी अच्छी क्वालिटी के कारण बहुत सारे भारतीय लोगों को इसपर पूरा विश्वास है | आधुनिक और पूरी तरह से संसाधनों से युक्त प्रोडक्शन लाइन सभी ग्राहकों को उच्चतम तकनीक वाले उत्पाद ऑफर करती है | यहाँ पर 1.5 टन से 2.0 टन की श्रेणी के सबसे अच्छे उत्पादों में से एक के बारे में बताया गया है | एनएपी24डबलूएचए निम्नलिखित विशेषताओं को गर्व के साथ बताता है जो नपोलियन उत्पादों को इनकी गुणवत्ता और उच्च स्तरीय कार्यशीलता के लिए सबसे अच्छे उत्पादों में से एक बनाती हैं–
सबसे अच्छी कीमतें ऑफलाइन मिल रही हैं |
इसलिए आज ही इनमें से एक एयर कंडीशनर घर ले आयें और शांतिपूर्ण, और तनाव–रहित तरीके से इस गर्मी के मौसम का पूरा आनंद लें!!
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Mujhe 1.5 ton 5star inverter split ac 2018 model ka chahiye.... LG ya voltas ya any other company..... Under 45000.
Ogeneral के बारे में detail दें
52डिग्री टैम्परेचर के लिए नैपौलियन विन्डौ 1.5 टन ठीक रहेगा क्या?