इससे पहले कि हम आपको तीन हजार से कम रेंज वाले बेस्ट 4G स्मार्टफोन के बारे में बताएं, आपको एक बात हम ईमानदारी से बता दें। अगर आप सोच रहे हैं कि आपको इस रेंज में एक बहुत ही बढ़िया 4G स्मार्टफोन मिल जाएगा, तो यह आपकी गलतफहमी है। क्योंकि अगर आप नीचे दिये फोन के फीचर्स की तुलना किसी महंगे फोन से करेंगे, यह अवश्य ही फीके पड़ जाएँगे।
फिर भी, हम जो यह पाँच फोन चुन कर आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं, वो हर तरह से वैल्यू फॉर मनी हैं। हम में से अधिकतर लोग फोन को कॉल के अलावा मेनली व्हाट्सेप्प के लिए यूज करते हैं। या फिर थोड़ा फेसबूक कर लिया या गूगल सर्च कर लिया। इन सभी मूलभूत कामों के लिए यह सभी स्मार्टफोन आपको संतुष्टि देंगे।
फोन चुनते वक्त हमने सिर्फ इनके फीचर्स पर ही ध्यान नहीं दिया, पर इस बात पर भी खास ध्यान रखा कि जो उपभोक्ता ऑलरेडी इस फोन को खरीद चुके हैं और इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, वो इस फोन के बारे में क्या राय रखते हैं।
यधपी यह एक बजट स्मार्टफोन है, पर फोन निर्माता ने इसे एप्पल के iफोन की तरह डिजाइन किया है। फोन के डिजाइन में iफोन का को जवाब नहीं। अगर फोन दिखता कैसा है, यह आपके लिए माने रखता है, तो यह फोन आपको पसंद आएगा। फोन में पीछे 10MP का कैमरा है, जिससे आप HD क्वालिटी के छोटे-छोटे विडियो भी बना सकते हैं।
भारत की दो प्रमुख शॉपिंग साइट्स हैं – फ्लिपकार्ट और एमेज़ोन। दोनों के ग्राहकों ने ही इस फोन को 3/5 स्टार की रेटिंग दी है।
इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 10 सेंटीमिटर से हल्की सी ज्यादा है (10.16 cm)। फोन में 4 जी.बी. की स्टोरेज की जगह है। अगर आपको फोन में अधिक फोटो या विडियो वगैरह स्टोर करना है, तो आप मेमरी कार्ड लगाकर स्टोरेज को 128 जी.बी. तक बढ़ा सकते हैं। फोन में दो सिम कार्ड लगाने का प्रबंध है। दोनों ही खानों में आप माइक्रो सिम, जैसा कि आजकल प्रचलन है, लगा सकते हैं।
एमेज़ोन के ग्राहकों ने इस फोन को 3/5 स्टार रेटिंग दी है। जो कि इस रेंज के अन्य 4G स्मार्टफोन के टक्कर में है, या उनसे बेहतर है।
‘ज़ेन एडमायर शाइन’, यह 4G स्मार्टफोन मार्च 2019 में लॉंच हुआ था। इसके पहले वाले फोन की ही तरह इसका डिस्प्ले स्क्रीन 4 सेंटीमिटर का है। इस रेंज के फोनों से तुलना की जाये तो इस स्मार्टफोन की बैटरि और परफ़ोर्मेंस, दोनों काफी अच्छे हैं।
फ्लिपकार्ट के स्टोर पर ग्राहकों ने इस फोन को 4.1/5 स्टार की रेटिंग दी है। यह एक बहुत ही जबर्दस्त रेटिंग है। यानि कि ग्राहक इस फोन से बेहद संतुष्ट हैं।
अगस्त 2017 में लॉंच हुआ यह फोन केर्री करने में बेहद आरामदायक है। आसानी से आपके पॉकेट में फिट बैठ जाएगा। इस रेंज के अन्य फोनों के मुक़ाबले इसकी बैटरि लंबे समय तक आपका साथ देगी। फोन पर आपको एक साल की वारंटी भी मिल रही है।
एमेज़ोन पर इसकी रेटिंग जरा कमजोर है। 3/5 से थोड़ी सी कम। ग्राहकों की राय काफी मिलीजुली है। कुछ उपभोक्ता फोन से पूर्ण रूप से संतुष्ट दिखे तो कई लोग काफी आलोचना भी करते नजर आ रहे हैं।
सिंगापुर की ‘स्वाइप’ नामक कंपनी द्वारा बनाया गया यह स्मार्टफोन सुनहरे रंग में उपलब्ध है। इस फोन की भी एमेज़ोन स्टोर पर कोई बहुत अच्छी रेटिंग नहीं है।
जैसा कि आपने ऊपर देखा, इस रेंज में एक अच्छा ४G स्मार्टफोन मिलना लगभग नामुमकिन है। हम तो यही कहेंगे कि अगर आपका बजट ३००० रुपये से कम है, तो ४G फोन मत खरीदिए। फिर भी अगर आप को किसी भी कारणवश ४G फोन खरीदना ही है, तो इनमें से सिर्फ तीसरे नंबर पर जो हमने ‘ज़ेन एडमायर शाइन’ फोन दिखाया है, वो ही हमें रुपये ३००० से कम का बेस्ट 4G स्मार्टफोन लगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…