आर्गन का तेल एक ऐसा तेल है जो त्वचा और बालों के लिए काफी फायदेमंद है। इस तेल को हरे बादाम से निकाला जाता है। इस तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा के फ्री रेडिकल्स को नष्ट करके त्वचा को स्वस्थ और सुंदर बनाते हैं।
त्वचा में निखार के लिए आर्गन के तेल का प्रयोग
स्वस्थ, निखरी हुई त्वचा के लिए ये जरूरी है कि आप संतुलित आहार लें और अपनी त्वचा की अच्छी तरह देखभाल करें। त्वचा को मुलायम और चिकना बनाने का सबसे अच्छा तरीका है त्वचा के लिए लाभकारी क्रीम या तेल का इस्तेमाल किया जाए। ज्यादातर सुगंधित तेल वनस्पतियों को निचोड़ कर निकाले जाते हैं और कई बार इनमें त्वचा के लिए लाभकारी दूसरे अवयव मिलाकर इन्हें स्किन नरिशिंग आयल के नाम से बेचा जाता है। कई ऐसे तेल हैं जो त्वचा को तो मुलायम बनाते ही हैं, इसके साथ-साथ तनाव और बदन दर्द कम करने के लिए भी लाभकारी हैं।
आर्गन का तेल स्किन केयर के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक बेहतरीन तेल है। आर्गन के तेल में झुर्रियों को दूर करने का विशेष गुण होता है। यह त्वचा से झाईयों, महीन धारियों, और दाग-धब्बों को दूर करता है। अगर त्वचा में जलन महसूस हो तो आर्गन के तेल का प्रयोग निश्चित रूप से करें। आर्गन का तेल त्वचा की जलन से काफी जल्दी राहत देता है।
बालों की मजबूती के लिए आर्गन के तेल का प्रयोग
आर्गन का तेल बालों के लिए भी काफी लाभदायक है। हालांकि बालों के लिए उपलब्ध दूसरे तेलों की तुलना में ये थोड़ा महंगा है, फिर भी आजकल लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और इसकी काफी बिक्री होती है। आर्गन का तेल बालों की गहराई में जाकर इन्हें झड़ने और टूटने से बचाता है। यह बालों को नमी और पोषण प्रदान करके उन्हें जड़ों से मजबूत और लंबा बनाता है।
आर्गन के तेल की पहचान कैसे करें?
बाजार में कई ब्रांडों के आर्गन आयल उपलब्ध हैं। जब आप बालों के लिए आर्गन का तेल खरीद रहे हैं, तब आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। तेल के बोतल के ऊपर तेल में मौजूद अवयवों के बारे में लिखा होता है। सभी अवयवों के बारे में ध्यान से पढ़ें। सबसे उत्कृष्ट क्वालिटी का तेल वो है जिसमे 100% आर्गन का तेल है, मतलब आर्गन के तेल में थोड़ी भी मात्रा में सुगंध, पानी, या प्रेजरवेटिव को नहीं मिलाया गया हो।
आपको हमेशा शुद्ध आर्गन का तेल खरीदना चाहिए। आप कोल्ड प्रेस्ड तेल भी ले सकते हैं। सामान्यतः आर्गन के तेल की कीमत बालों में लगाये जाने वाले दूसरे तेलों की तुलना में ज्यादा होती है, इसलिए पैसे बचाने के चक्कर में तेल की क्वालिटी के साथ समझौता ना करें। इस तेल में बादाम, अखरोट जैसे नट्स से मिलती-जुलती गंध आती है, लेकिन तेल को लगाने के थोड़ी देर बाद ये गंध गायब हो जाती है। इसलिए तेल को खरीदते समय इसकी खुशबू पर ध्यान दें। अगर किसी भी तरह की गंध नहीं आ रही हो, तो हो सकता है कि आर्गन के तेल की क्वालिटी सही नहीं है या आर्गन के तेल के नाम पर कोई और तेल बेचा जा रहा हो।
सामान्यतः इस तेल का रंग हल्का पीला या सुनहरा होता है। इसके रंग पर भी ध्यान दें। यह तेल ना तो ज्यादा चिपचिपा होना चाहिए, ना ही ज्यादा पतला। त्वचा पर इस्तेमाल करने पर त्वचा चिकनी हो रही है, ऐसा महसूस होना चाहिए। पैकिंग पर विचार करें तो पारदर्शी प्लास्टिक की बोतल में रखे तेल की बजाय गहरे रंग की कांच की बोतल में रखा तेल खरीदना बेहतर है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस तेल की गुणवत्ता पर रोशनी का बुरा प्रभाव पड़ता है।
gulafshan
kya yeh oil kisi b type k hairs ke liye use kiya jaa sakta hai koi nuksan to nahi hoga
Amit Bajaj
वैसे तो ऑर्गन का तेल हर तरह की त्वचा के लिए सुरक्षित है, अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है फिर भी ऑर्गन का तेल आपके लिए उपयुक्त है क्योंकि यह बिलकुल प्राकृतिक है. फिर भी हम सलाह देंगे की, आप अपनी त्वचा के एक छोटे से हिस्से पर इसे लगा कर पहले टेस्ट कर लें की यह आपके स्किन को सूट कर रही है.