कुछ महिलाओं की स्किन पर हेयर ग्रोथ कुछ ज्यादा ही रहती है, जिससे उन्हें समय-समय पर वैक्स करवाना पड़ता है। नॉर्मल वैक्स एक दर्दनाक प्रक्रिया साबित हो सकती है। परंतु वैक्स करने के बाद त्वचा शाइनी, ग्लोइंग और मुलायम दिखती है। साथ ही त्वचा पर बाल ना होने से त्वचा निखरी निखरी सी भी नजर आती है।
ज्यादातर महिलाओं को वैक्स कराने में डर भी लगता है क्योंकि वैक्स करवाने के बाद बहुत सी महिलाओं की त्वचा लाल हो जाती है या स्किन पर रैशेज़ पड़ जाते हैं। दरअसल प्रत्येक व्यक्ति की स्किन अलग-अलग टाइप की होती है। किसी की त्वचा बहुत ही सेंसिटिव होती है, तो किसी की नार्मल, ऑयली या ड्राई। आपको कौन सी वैक्स करनी चाहिए, इसका चुनाव बहुत ही सोच समझ कर किया जाना चाहिए। कभी-कभी गलत निर्णय आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है।
तो आज मैं आपको एक ऐसी वैक्स के बारे में बताने वाली हूं जो नॉर्मल वैक्स से कहीं ज्यादा बेहतर है जो किसी भी तरह की त्वचा पर सूट करेगी और जिसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा। जिसे आप घर पर भी आसानी से कर सकती हैं।
आज मैं आपको रिका वैक्स के बारे में बताने वाली हूं, जो हेयर रिमूव करने के लिए अब महिलाओं की पहली पसंद बन गयी है। जिसका इस्तेमाल महिलाएं घर पर हेयर रिमूव करने के लिए कर रही हैं।
रिका वैक्स नेचुरल चीजों को मिलाकर बनाई जाती है। इसे बनाने में इस्तेमाल किया गया मॉस्चराइज़र, स्किन के ऊपर नेचुरल आयल की कमी पूरी करके त्वचा के ऊपर प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है जिससे त्वचा मुलायम बनती है। जिसके जरिए स्किन के अंदर तक के बाल आसानी से निकल जाते हैं। इसका इस्तेमाल करने के बाद आपकी स्किन पर हेयर कम ही आते हैं जिस कारण आपको दोबारा वैक्स करवाने की जरूरत जल्दी नहीं पड़ती। यह हेयर रिमूव करने के साथ-साथ टैनिंग भी हटाता है जिससे आपकी स्किन शाइनी बनती है।
कुछ लड़कियों को डर रहता है कि कहीं वैक्सिंग करवाने से त्वचा पर झुर्रियां या रैशेज़ न पड़ जाए लेकिन यदि आप रिका वैक्स का इस्तेमाल करेंगी तो आपको ऐसी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। बल्कि यह स्किन पर जमा डेड सेल्स को भी हेयर के साथ ही रिमूव कर देती है। जिस कारण स्किन और ज्यादा चमकदार तथा सॉफ्ट दिखती है।
यूँ तो रिका वैक्स किसी भी तरह की स्किन के लिए फायदेमंद है। लेकिन फिर भी यह आपकी स्किन के अनुरूप मार्केट में उपलब्ध है।
रिका वैक्स के इस्तेमाल से आपको बिना किसी साइड इफेक्ट के अनचाहे बालों की समस्या से छुटकारा तो मिलेगा ही, साथ ही आपकी त्वचा भी नेचुरल ग्लो करेगी।
यदि आपने अभी तक रिका वैक्स इस्तेमाल नहीं किया है तो एक बार इसका इस्तेमाल करके देखे, बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…