स्वास्थ्य

चमत्कारी फल-नोनी फल जानिए नोनी फल के फायदे

प्रकृति के बेहतरीन फलों में से एक है ‘नोनी फल’,जिसे अपने कई विशिष्ट गुणों के कारण ‘चमत्कारी’ माना जाता है. जानिये इस फल के कई फायदों के बारे में इस लेख में.

 

नोनी फल

नोनी फल को कई तरह के नामों से जाना जाता है जैसे  ‘हॉग एपल’, ‘चीज फल’, ‘लेड’, ‘अच्’ ,’बाली’, ‘आक’ आदि. नोनी फल आलू के आकार का होता है और दक्षिण भारत, मध्य-उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में पाया जाता है. इस फल में पाये जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटी-फंगल, एंटी-ट्यूमर आदि गुण इसे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक बनाते हैं. यह वाकई चमत्कारी फल है, जानिए नोनी फल के फायदे-

 

1. इम्युनिटी को बढ़ाने में सहायक है

नोनी फल में शरीर के लिए ज़रूरी कई विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं जिनसे इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है और शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है.

 

2. स्त्रीरोग के लिए बेहतरीन इलाज़

नोनी फल स्त्रियों के रोगों को दूर करने में भी सहायक है. यह महिलाओं में होने वाली मासिक धर्म की समस्याओं, उस दौरान होने वाले दर्द, अधिक रक्त स्त्राव आदि को दूर करता है. स्त्रियों में बाँझपन की समस्या को भी नोनी फल दूर करने में लाभदायक है. 

 

3. पेट संबंधी समस्याओं को दूर करता है

 

नोनी फल पेट की समस्याओं को दूर करने में बहुत असरदार है. पेट की बदहज़मी, गैस, दस्त, कब्ज और पेट दर्द आदि रोगों में नोनी फल के सेवन करना लाभदायक है.

 

4. मधुमेह को नियंत्रित करता है

नोनी फल के सेवन से मधुमेह को नियंत्रित रखने में सहायता मिलती है इसके अलावा इस फल के सेवन से हाई ब्लड प्रेशर और माइग्रेन जैसी समस्याओं से भी राहत मिलती है.

 

5. गठिया  रोग को दूर करता है

नोनी फल के सेवन से जोड़ों की जकड़न, जोड़ों के दर्द व जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है, इसके अलावा यह फल गठिये के रोग को दूर करने में भी सहायक है.

 

6. वजन नियंत्रित रहता है

नोनी फल कैलोरी को बर्न करने में सहायक है जिससे वजन कम होता है. अगर आपका वजन अधिक है और आप वजन कम करना चाहते है तो इस फल का सेवन करने से आपको ज़रूर फायदा होगा. वजन को नियंत्रित करने के लिए नोनी फल के रस को पिएं.

 

7. त्वचा के लिए वरदान

 

नोनी फल त्वचा के लिए भी बहुत लाभदायक है. त्वचा संबंधित समस्या होने पर नोनी फल को खाएं या इसके फल का लेप बनाकर त्वचा पर लगाने से समस्या दूर होती है. अगर आप गंजेपन या बालों की अन्य समस्याओं से परेशान है तो नोनी फल का प्रयोग करने से आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.

 

8. कैंसर जैसे रोग में लाभदायक

कैंसर जैसे भयंकर रोग में भी नोनी फल लाभदायक है इसके अलावा पुरुषों की बीमारियों को दूर करने में भी नोनी फल असरदार और सहायक है.

 

9. श्वास से संबंधी रोगों में लाभकारी

नोनी फल अस्थमा या सांस संबंधी अन्य रोगों को रोकथाम में सहायक है. साँस संबंधी रोगों से बचने के लिए नोनी फल का सेवन करें. किसी भी तरह के संक्रमण में भी यह फल उपयोगी है.

नोनी फल पोटेशियम का बहुत बढ़िया स्त्रोत है और साथ ही इसमें एंटी-एजिंग गुण भी है जो लम्बे समय तक युवा बनाये रखने में सहायक है. नोनी फल का सेवन किसी भी उम्र के लोग कर सकतें हैं. यह फल हर तरह के रोग की रोकथाम में मदद करता है अगर आपको भी कोई समस्या हैं तो आज ही नोनी फल का प्रयोग करें और इसके फायदों को खुद महसूस करें.

 

Anu Sharma

View Comments

  • मेरी माताजी के पेट में गेस्ट्रिक अलसर हैं क्या नोनी उसमे काम करेगा

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago