चेहरे को साफ और चमकदार बनाने के लिए टोनर काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। कई लोग यह समझते हैं कि टोनर एक गैर-जरूरी प्रोडक्ट है तथा इसका इस्तेमाल करने से चेहरे को कुछ खास लाभ नहीं होता। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने आज तक टोनर का इस्तेमाल नहीं किया जिस वजह से वे इससे होने वाले फायदों के बारे में परिचित नहीं है।
हालांकि, अगर आप अपने चेहरे में प्राकृतिक तरीके से ग्लो (चमक) लाना चाहती हैं तो इसके लिए टोनर सबसे उपयुक्त विकल्प है। टोनर के इस्तेमाल के कई फायदे होते हैं। यह आपके चेहरे में कसावट लाता है जिससे कि आपके चेहरे में मौजूद पोर्स छोटे हो जाते हैं। और यह चेहरे को मॉइस्चराइज करने में, गंदगी को साफ करने में तथा चेहरे पर चमक लाने में कारगर होता है।
चेहरे पर टोनर लगाने के क्या फायदे होते हैं? इस बारे में जानकारी हासिल करने से पहले आइए यह जान लेते हैं कि आखिर सही मायनों में टोनर किसे कहा जाता है?
टोनर क्या होता है?

क्रीम, लोशन और मॉइस्चराइजर की तरह ही टोनर भी एक तरह का स्किन केयर प्रोडक्ट होता है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है ‘स्किन टोनर’ यानी कि त्वचा की रंगत को निखारने वाला उत्पाद। इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल चेहरे को हाइड्रेट करने, पिंपल्स को हटाने तथा रोम छिद्रों को सिकोड़ने के लिए किया जाता है। आजकल बाजार में ढेरों स्किन केयर प्रोडक्ट मौजूद है। हालांकि, अगर आप बाजार से मिलने वाले रसायनिक टोनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप घर के बने प्राकृतिक टोनर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
प्राकृतिक स्किन टोनर के कोई साइड इफेक्ट नहीं होते तथा यह चेहरे के अंदरूनी हिस्सों में जाकर बड़ी तेजी से काम करते हैं। हमने जाना कि स्किन टोनर क्या होता है? ऐसे में बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल होगा कि आखिर टोनर को क्यों लगाया जाता है? तो आइए जानते हैं कि स्किन टोनर के क्या-क्या फायदे होते हैं?
चेहरे पर टोनर लगाने के क्या-क्या फायदे होते हैं?
अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी त्वचा खूबसूरत व सुंदर हो तो इसके लिए आपको स्किन टोनर लगाना चाहिए। टोनर के चेहरे पर लगाने के कई फायदे होते हैं। इनमें से कुछ फायदों के बारे में हम नीचे बता रहें हैं।
त्वचा को हाइड्रेट करता है:
हमारे शरीर को पानी की आवश्यकता होती है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए इसे हाइड्रेट रहना जरूरी होता है। जिस तरह हमारे शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए पानी जरूरी होता है, उसी तरह त्वचा को भी हाइड्रेट करना जरूरी है। क्योंकि अगर त्वचा हाइड्रेट रहती है तो यह खूबसूरत और जवान नजर आती है। साथ ही, इससे चेहरे में नमी बरकरार रहती है। लेकिन बार-बार चेहरे में साबुन या फेस वॉश का इस्तेमाल करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में चेहरे को हाइड्रेट करने के लिए टोनर महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
अगर आपकी त्वचा रूखी सूखी है तो आपको अपने चेहरे पर टोनर लगाने की काफी जरूरत होती है। इससे आपके चेहरे में नमी बनी रहेगी तथा आप तरोताजा महसूस करेंगे।
चेहरे में मौजूद छिद्रों (पोर्स) को कम करता है:
जिन लोगों के चेहरे पर पोर्स होते हैं, उनमें धूल-मिट्टी और मैल आसानी से जम जाती हैं। और इसे निकालना काफी मुश्किल होता है जिस वजह से यह पोर्स समय के साथ बढ़ते जाते हैं। इससे चेहरा दिखने में खुरदुरा नजर आता है इसीलिए चेहरे के रोम छिद्रों को बंद करने के लिए टोनर काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। यह आपके चेहरे में कसावट लाता है तथा उनसे कील मुंहासे, दाग धब्बों को दूर करता है। अगर आपके चेहरे पर ज्यादा पोर्स हैं तो उसे कम करने के लिए आप चेहरे पर फेस पैक भी लगा सकती हैं।
चेहरे को मॉइश्चराइज करता है:

स्किन टोनर ना सिर्फ चेहरे पर निखार लाता है बल्कि यह आपके चेहरे को मॉइश्चराइज भी करता है। लंबे समय तक चेहरा मॉश्चराइज़्ड रहने से आपके चेहरे पर नमी बनी रहती है साथ ही इसमें धीरे-धीरे चमक आनी शुरू हो जाती है।
कील-मुहांसों को दूर करता है:
अगर आप नियमित रूप से स्किन टोनर का इस्तेमाल करते हैं तो धीरे-धीरे यह आपके चेहरे पर मौजूद गंदगी को साफ कर देता है। जैसा कि आप जानते हैं चेहरे की गंदगी की वजह से ही चेहरे में पिंपल्स आते हैं तथा जब इन पिंपल्स में मेकअप का इस्तेमाल किया जाता है तब यह भयानक रूप ले लेते हैं।
त्वचा की रंगत निखारता है:
टोनर ना सिर्फ आपके चेहरे से संबंधित परेशानियों को दूर करता है बल्कि यह चेहरे की चमक लाने का भी काम करता है। अगर आप रोजाना नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपका चेहरा खिल उठेगा। साथ ही इससे चेहरे में मौजूद धूल-मिट्टी व गंदगी सब निकल जाएंगे।
चेहरे पर पीएच संतुलन को बनाए रखता:
वैज्ञानिकों का कहना है कि त्वचा का सामन्य पीएच स्तर 5 से 6.2 के बीच होता है। लेकिन कई कारणों जैसे कि प्रदूषण, धूल मिट्टी, मेकअप और रसायन से भरे हुए प्रोडक्ट के इस्तेमाल से कई बार चेहरे का pH संतुलन बिगड़ जाता है। और इससे कई बड़ी समस्याएं पैदा हो जाती हैं । इससे हमारे चेहरे पर बैक्टीरिया पनपने लगते हैं जिससे हमारे चेहरे पर कील मुँहासे , दाने हो जाते हैं। कई बार हमारे चेहरे की त्वचा बेजान सी भी नजर आती है। ऐसे में अपने चेहरे की त्वचा का पीएच लेवल बनाए रखने के लिए स्किन टोनर लगाना जरूरी होता है।
चेहरे से मृत त्वचा को हटाता है:
कई बार हमारे चेहरे में मौजूद मृत त्वचा चेहरे को दिखने में भद्दा बना देती है। ऐसे में इन्हें हटाने में स्किन टोनर काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यह मृत त्वचा को हटाता है, साथ ही नई कोशिकाओं को बनने में भी मदद करता है।
त्वचा से तेल और मेकअप को हटाने में उपयोगी:

फेशियल टोनर आपकी त्वचा में मौजूद तेल, अशुद्धियों को प्राकृतिक रूप से साफ करता है। इसके साथ ही यह मेकअप को हटाने में भी काफी मददगार होता है।
तो हमने जाना कि टोनर का इस्तेमाल करना क्यों जरूरी होता है तथा इसके क्या-क्या फायदे होते हैं। अब सवाल उठता है कि आखिर टोनर का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए? और किस स्किन टाइप वालों को करना चाहिए? दरअसल, टोनर का इस्तेमाल किसी भी स्किन टाइप के लोग कर सकते हैं। चाहे आपकी त्वचा तैलीय है या फिर रूखी, आप टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि टोनर जहां शुष्क त्वचा को हाइड्रेट करता है तो वहाँ तैलीय त्वचा से तेल को हटाने और इन छिद्रों को साफ करने में मदद करता है। इसके साथ ही अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तब भी आप टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। टोनर को लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें और टोनर लगाने के बाद कम से कम आधा घंटा बाहर न निकलें। रात में सोने से पहले टोनर का इस्तेमाल ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
मार्केट में कई तरह के टोनर मिलते हैं आप उनमें से किसी भी टोनर का इस्तेमाल अपने चेहरे पर नियमित रूप से कर सकते हैं। अगर आप मार्केट में मौजूद टोनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तथा किसी प्राकृतिक टोनर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप घर में ही एलोवेरा, ग्रीन टी, गुलाब जल आदि प्राकृतिक उत्पादों की मदद से टोनर बनाकर अपने चेहरे पर भी लगा सकते हैं।
प्रातिक्रिया दे