जैसे साड़ी कई रंग-रूप में आती हैं, वैसे ही इसका जोड़ीदार ब्लाउज़ भी भांति-भांति के कट और स्टाइल में आता है। समय के साथ-साथ कुछ नए निराले अंदाज़ों में भी। वैसा ही एक नया अंदाज़ है बैल स्लीव ब्लाउज़ डिजाइन – जिसकी बाँहों की परिधि जब कंधे से शुरू होती है, तब तो कम होती है पर जैसे जैसे यह आपकी कोहनियों तक पहुँचती है, इसकी परिधि दुगुनी से भी ज्यादा हो जाती है।
पहले-पहल पेश है यह गोल गले के आकार वाला बैल स्लीव ब्लाउज़ डिजाइन। एक दमकते बेज कलर ब्लाउज़ पर बड़ी ही खूबसूरती से रजत रंग वाले धागों से कढ़ाई की गयी है। साड़ी पर चार चाँद लगा देगा यह ब्लाउज़।
श्वेत रंग के इस ब्लाउज़ की बैल स्लीव नेवी ब्लू कलर में है और उस पर बनी हुई है फूलों की सुंदर आकृतियाँ। ब्लाउज़ के बैक साइड पर एक नोट डिजाइन है जो बैल स्लीव की नेवी ब्लू और फूलों वाली डिजाइन के साथ मेचिंग है। यह ब्लाउज़ मेचिंग नेवी ब्लू साड़ी के संग बेस्ट जँचेगा।
यह ब्लाउज़ आपने दसबस पर पहले भी जरूर देखा होगा। हमारी टीम की सदस्याओं को इस ब्लाउज़ का रंग और रूप दोनों ही बेहद पसंद आए। यह कई रंगों की साड़ियों के साथ पहना जा सकता है।
आज का पहला ब्लाउज़ डिजाइन गोल आकार वाले गले में था। अब देखिये एक वी-नैक बैल स्लीव डिजाइन जो एक रिच लूक में है। जब किसी पार्टी में आप रिच लूक में पेश होना चाहेंगी, तब इस तरह का डिजाइन एक उम्दा चुनाव रहेगा।
जब बैल स्लीव सबको इतना पसंद है तो एक क्यों न, एक साथ तीन बैल स्लीव क्यों नहीं? कुछ यही सोच स्टाइल किया गया है इस ब्लाउज़ को।
चटकारे हरे रंग वाले इस ब्लाउज़ में सुंदर बैल स्लीव तो हैं हीं, इसकी बैक साइड पर फूलों की आकृतियों वाली दो सुंदर झालरें भी हैं। अपनी साड़ी के रंग के अनुसार आप यह ब्लाउज़ कोई भी रंग में बनवा सकती हैं। पीले और नीले रंगों में भी यह सुंदर लगेगा। आप चाहें तो एक एक्सपरिमेंट भी कर सकती हैं। ब्लाउज़ के बैल स्लीव और पीछे की झालरों को आप किसी कोंट्रास्टिंग रंग में सिलवा सकती हैं। जैसे कि अगर ब्लाउज़ का मुख्य रंग नीला है, तो झालरों को आप व्हाइट कलर में करवा सकती हैं।
बैल स्लीव के अलावा एक और स्टाइल जो हाल ही में फ़ैशन में आया है, वो है की होल नेक डिजाइन – यानि कि गले में ताले के छेद जैसा एक कट। आमतौर पर की होल कट इतने चौड़े नहीं होते, जीतने कि इस डिजाइन में है। इसकी बैल स्लीव को अलग से नेट फैब्रिक में बना कर ब्लाउज़ की बाँहों के संग सिला गया है।
जैसे तरह-तरह के कपड़ों के स्टाइल फ़ैशन में रहते हैं, वैसा ही कुछ आलम रंगों का भी है। एक रंग जो आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड में है, वो है ‘वाइन’ कलर। कुछ ऐसा, जैसा आप नीचे इस ब्लाउज़ के चित्र में देख रहे हैं।
अगर ब्लाउज़ के अलग-अलग प्रकार के नामों की कोई सूची बने, तो निःसन्देह उसमें सबसे प्यार और मोहब्बत वाला नाम यही होगा – स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज़। वैसे भी महिना भी प्यार और इश्क वाला है – वेलेंटाइन डे अब ज्यादा दूर नहीं है।
देखिये तीन बैल स्लीव वाले ब्लाउज़ की और डिजाइन। इस बार थोड़े आधुनिक अंदाज़ में।
यह ब्लाउज़ भला किस महिला को पसंद नहीं आएगा! बड़ा ही प्यारा रंग और ऊपर से बाँहों पर गोटा पत्ती का सुंदर काम। नीचे चित्र में जो ब्लाउज़ है, उसकी स्लीव पर आपको गुलाबी रंग की एक गोल बैंड दिख रही होगी। अगर आप भी ऐसा ब्लाउज़ सिलवाना चाह रही हैं, तो बैंड के इस रंग को आप अपनी साड़ी के रंग के संग मैच कर के बनवाएँ। साड़ी नीली है, तो बैंड भी नीला। साड़ी हरी है, तो बैंड भी हरा।
किसी वैडिंग पार्टी के लिए ब्लाउज़ स्लीव देख रही हैं, तो आप यह वाला स्टाइल चुन सकती हैं। बेहद स्टाइलिश लूक देगा।
अगर आपको रॉयल ब्लू कलर पसंद है तो यह ब्लाउज़ आपको अत्यंत ही सुंदर लगेगा। आमतौर पर बैल स्लीव इतनी लंबी नहीं होती, पर इसे एक स्टाइलिश लॉन्ग लूक दिया गया है।
जहां ऊपर वाला ब्लाउज़ एक्सट्रा लॉन्ग था, वहीं यह थोड़ा एक्स्ट्रा शॉर्ट है। पर स्टाइल में कोई कमी इस बार भी नहीं है!
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…