सोशल मीडिया के इस दौर में लोग अपने लुक और स्टाइल को लेकर बहुत ज्यादा अवेयर हो चुके हैं। जिन बॉलीवुड सितारों को देखकर लोगों की धड़कनें तेज हो जाती हैं, आज हर कोई उनके जैसा मेकअप और लुक पाने की कोशिशें करता है। इसके लिए लोग बॉलीवुड के नामी गिरामी मेकअप आर्टिस्ट्स और एक्सपर्ट्स के टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करने लगे हैं। ना सिर्फ कॉलेज जाने वाली या वर्किंग वूमेन बल्कि घरेलू महिलाएं भी सोशल मीडिया के जरिए लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड्स पर नज़र रख रही हैं। तो आइये आज आपको कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट के बताए ब्यूटी टिप्स के बारे में बताते हैं जिनके इस्तेमाल से आप भी सितारों जैसा लुक हासिल कर सकते हैं।
आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, उर्वशी रौतेला, ईशा अंबानी जैसी सेलिब्रिटिज अपने मेकअप के लिए वरदान नायक पर ही भरोसा करती हैं। वरदान बीते 16 सालों से बॉलीवुड हस्तियों और नामचीन लोगों का मेकअप कर रहे हैं।
वरदान के मुताबिक लड़कियों को पाउटी लिप्स बहुत पसंद आता है। वरदान बताते हैं कि उनसे अक्सर ये सवाल किया जाता है कि उभरे हुए और आकर्षक लिप्स पाने के लिए क्या किया जाए। उनके मुताबिक ऐसे लिप्स पाने के लिए आप सबसे पहले अपनी पसंद का कोई भी कलर चुन लें। फिर एक लिप पेंसिल से होठों पर आउटलाइन बना लें। अब होठों पर ट्रांसलुशेंट पाउडर लगाएं और उसके ऊपर लिप कलर लगा लें। ध्यान रहे कि लिप कलर, लिप पेंसिल कलर से मिलता जुलता ही हो। इससे आपके होठ उभरे और आकर्षक नज़र आएंगे।
मेकअप आर्टिस्ट एल्टन फर्नांडिस सेलिब्रिटी लुक के लिए सही शेड के फाउंडेशन की सलाह देते हैं। उनके मुताबिक ऑयली त्वचा के लोग मैट फिनिश फाउंडेशन चुनें। जिनकी त्वचा ड्राई है वो लिक्विड फाउंडेशन चुनें क्योंकि ड्राई स्किन पर मैट फाउंडेशन के इस्तेमाल से पैच दिखने लगते हैं।
एल्टन फाउंडेशन लगाने का सही तरीका भी बताते हैं। वो कहते हैं कि सबसे पहले उंगलियों से चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं और इसे फैलाने के लिए स्पॉन्ज से ब्लेंड करें ताकि फाउंडेशन अच्छी तरह से चेहरे पर मिल जाए। इससे आपको अच्छी फिनिशिंग मिलेगी। एल्टन के मुताबिक फाउंडेशन को भूल कर भी चेहरे पर ना रगड़ें।
सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट अजय सेनगुप्ता के मुताबिक आपका चेहरा सुंदर दिखे इसके लिए स्किन का हाइड्रेटेड रहना बहुत ज़रूरी है, नहीं तो त्वचा रूखी और बेजान नज़र आती है। दिन में खूब पानी पीने से स्किन पर ग्लो बना रहता है।
अजॉय बताते हैं कि त्वचा जितनी अच्छी होगी, मेकअप भी उतना ही अच्छा लगेगा इसलिए सेलिब्रिटी मेकअप लुक के लिए स्किन केयर बहुत ज़रूरी है। हाइड्रेटेड और रेगुलर एक्सफोलिएशन से चेहरा हमेशा फ्लॉलेस बना रहता है जिससे बिना मेकअप के भी आप खूबसूरत नज़र आएंगी। अजय भी स्किन टोन से मिलते जुलते फाउंडेशन शेड को इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।
लैक्मे मेअकप आर्टिस्ट अनुपमा कत्याल चेहरे को ईवन टोन, ग्लो और रेडिएंट बनाने के लिए फाउंडेशन से पहले प्राइमर लगाने की सलाह देती हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने से चेहरे पर पैच नज़र नहीं आते। इसके लिए उन्होंने बेस से पहले प्राइमर लगाने और फिर सन्सक्रीन के इस्तेमाल की सलाह दी है। इससे चेहरा निखरा हुआ और आकर्षक दिखने लगेगा।
स्टैफोर्ड ब्रगेंज़ा जितनी अहमियत चेहरे के मेकअप को देते हैं उतना ही ज़ोर आंखों के मेकअप पर भी देते हैं क्योंकि चेहरे की खूससूरती बढ़ाने का काम आंखें ही करती हैं। स्टैफोर्ड छोटी आंखों को भी आकर्षक लुक देने में माहिर हैं। उनके मुताबिक आईलिड पर अच्छी तरह से वॉल्युम एड करने की ज़रूरत होती है। वो खुद आईलिड पर मेटैलिक और पर्ली रिफ्लेक्शन देना पसंद करते हैं। इसके लिए आप आईलिड के सेंटर से मेटैलिक और पर्ली शेड को प्रोफेशनल ब्रश से अच्छी तरह ब्लेंड करें और फिर इसका इस्तेमाल करें। इससे आपकी छोटी आंखे भी बड़ी, आकर्षक और खूबसूरत नज़र आएंगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…