गुलाब की पंखुड़ियों से निकले हुए द्रव को गुलाबजल कहा जाता है। इसका उपयोग धार्मिक कार्यों में, मिठाइयों में, शर्बत में और त्वचा को निखारने के लिए किया जाता है। त्वचा के लिए गुलाबजल का उपयोग बेहद फायदेमंद है। तो आज हम इस लेख में गुलाबजल के अनेक उपयोग जानेंगे जिसका इस्तेमाल कर आप भी अपने मुखड़े पर चार चाँद लगा पाएँगी।
गुलाबजल के ढेर सारे फायदे और उपयोग जानने के पहले यह बेहद जरूरी है कि जो भी गुलाबजल आप उपयोग कर रही हो, वह प्राकृतिक रूप से बना हुआ हो। शुद्ध गुलाबजल का उपयोग ज्यादा लाभकारी होता है। अगर आप किसी केमिकल मिश्रित गुलाबजल का उपयोग करेंगी तो इससे आपको फायदा कम और नुकसान ज्यादा होगा । इसलिए हमेशा अच्छे और प्राकृतिक रूप से बने हुए गुलाबजल का ही प्रयोग करें।
गुलाबजल को आप क्लिंज़र की तरह उपयोग कर सकती हैं। बाजार में मिलने वाले दूसरे क्लिंजर और साबुन आपकी त्वचा पर कठोरता से काम करते है। जिसके कारण त्वचा की प्राकृतिक नमी खो जाती है। इतना ही नहीं ये आपके त्वचा के पी.एच के संतुलन को भी बिगाड़ देते है। इसलिए अपनी त्वचा को साफ करने के लिए आप गुलाब जल का प्रयोग करें।
गुलाबजल से त्वचा को साफ करने पर या नियमित रूप से गुलाबजल का प्रयोग करने पर यह त्वचा से निकले वाले अतिरिक्त तेल को सोख लेता है। इससे आपकी त्वचा पर होने वाले मुँहासे भी कम होने लगते है। अतिरिक्त तेल जमा न होने के कारण त्वचा पर गंदगी जमा होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
गुलाबजल को तैलीय, शुष्क और संवेदनशील त्वचा पर उपयोग किया जा सकता है। यह तैलीय त्वचा से निकलने वाले अतिरिक्त तेल को सोखता है, शुष्क त्वचा को नमी प्रदान करता है और संवेदनशील त्वचा पर इसका कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होता है।
आँखों के नीचे के काले घेरे हो या फिर सूजन, गुलाबजल आपकी इन दोनों समस्याओं का हल है। हालांकि काले घेरे कम करने के लिए आपको कम से कम एक महीने के लिए गुलाबजल का नियमित प्रयोग करना होगा। आँखों की सूजन तुरंत कम करने के लिए रूई/कपास को गुलाबजल में डुबोकर अपनी आँखों पर रखें। अगर आप बहुत देर तक टीवी का, मोबाइल का या फिर कम्प्युटर का प्रयोग करती हैं और इसके कारण आपकी आँखें सूज गई है तब भी आप इस नुस्खे को आजम सकती हैं। बाजार में उपलब्ध कॉटन पैड को गुलाबजल में डुबोकर आँखों पर रखें और अपनी आँखों को आराम दें।
आपको यह जानकार हैरानी होगी कि गुलाबजल का प्रयोग बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ऑइली दिखाई देते हैं तो आपको गुलाबजल का प्रयोग जरूर करना चाहिए। जैसे यह त्वचा के अतिरिक्त तेल को सोखता है उसी प्रकार यह स्कैल्प से निकलने वाले तेल को भी सोख लेता है। यह आपके बालों की खोई हुई चमक को वापस लौटने में आपकी मदद करेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…