Personal Care

ब्यूटी पार्लर में जाकर कौन सा फेशियल कराना चाहिए?

अपनी त्वचा के देखभाल के लिए आप अक्सर ब्यूटी पार्लर का रूख करती हैं और महंगे-महंगे फेशियल करवाती हैं। ये बात बिल्कुल सही है कि फेशियल से त्वचा में निखार आता है। त्वचा से संबंधित कई परेशानियां दूर होती हैं। लेकिन एक अहम बात है जिस पर ज्यादातर महिलाएं ध्यान नहीं देती हैं। हम पार्लर तो पहुंच जाते हैं लेकिन हमें ये समझ नहीं आता कि हमें कौन सा फेशियल करवाना है।

आज के इस लेख के जरिए हम आपको बताएँगे कि आपकि त्वचा की जरूरत के अनुसार आपको कौनसा फेशियल करवाना चाहिए।

1. फ्रूट फेशियल 

आजकल फ्रूट फेशियल को सभी महिलाओं की पहली पसंद माना जाता है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि ये फेशियल हर तरह की स्किन टाइप के लिए सबसे बेहतर माना जाता है। फ्रूट फेशियल स्किन को अंदर से साफ करता है। ये ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को भी आसानी से मिटा देता है साथ ही इस फेशियल से त्वचा चमकदार भी हो जाती है।

2. क्लासिक फेशियल 

क्लासिक फेशियल को भी हर किस्म की त्वचा के बेस्ट माना जाता है। इस फेशियल में सबसे पहले चेहरे को भीतर से क्लीन किया जाता है। गंदगी निकालने के बाद चेहरे को मॉइश्चराइज़ किया जाता है और आखिर में चेहरे पर मास्क भी लगाया जाता है। 

3. गोल्ड फेशियल

अगर आपकी त्वचा से रौनक गायब हो चुकी है और आपके चेहरे की त्वचा बिल्कुल बेजान हो चुकी है तो आपके लिए गोल्ड फेशियल ही सबसे बेहतर रहेगा। इस फेशियल से आपकी त्वचा में निखार आ जाएगा और आपकी त्वचा भी चमकने दमकने लगेगी।

4. सिल्वर फेशियल

जिन लोगों की त्वचा ऑयली है उनके लिए मॉइश्चराइज़र और क्रीम वाले फेशियल विपरित प्रभाव डालते हैं। इसके अलावा जिनके चेहरे पर पोर्स बड़े-बड़े हो जाते हैं उन्हें भी ऐसे फेशियल से तौबा कर लेना चाहिए। ऑयली त्वचा वालों को सबसे बेहतर नतीजे सिल्वर फेशियल से ही मिल सकता है। सिल्वर फेशियल चेहरे को पोर्स को साफ करके ब्लैकहेड्स को जमने से रोकता है और चेहरे की त्वचा में प्राकृतिक ग्लो को वापस लाता है। इस फेशियल से ऑयली और मुरझाई त्वचा बेहतरीन तरीके से निखर जाती है।

5. पर्ल फेशियल

ऑयली स्किन के लिए पर्ल फेशियल को भी सबसे बेहतर फेशियल्स में से एक माना जाता है। ये फेशियल चेहरे की टैनिंग को हटाकर त्वचा में प्राकृतिक निखार लाने में मदद करता है। त्वचा से खो चुकी नमी को वापस लाता है और त्वचा को गोरा भी बनाता है।

6. अरोमा थेरेपी फेशियल 

ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए अरोमा थेरेपी फेशियल को सबसे परफेक्ट माना जाता है। इस फेशियल के दौरान अरोमा थेरेपी ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है जो त्वचा में नई जान फूंकने में मददगार होता है। हालांकि सेसेंटिव स्किन वाले लोगों के इस फेशियल को करवाने से बचना चाहिए।

7. एंटी एजिंग फेशियल

30 या उससे ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए एंटी एजिंग फेशियल सबसे बेहतर होता है और इसे हर तीन महिने में कम से कम एक बार जरूर करवाना चाहिए। इस फेशियल से त्वचा में कोलेजन की मात्रा बढ़ती है। इसका नतीजा ये होता है कि त्वचा में झुर्रियां और झाइयां बनने की प्रक्रिया धीमी पड़ जाती है।

8. एक्ने रिएक्शन फेशियल 

जो लोग मुहांसों की समस्या से जूझ रहे हैं उनके लिए ये फेशियल सबसे बेहतर होता है। इसमें चेहरे पर स्क्रब किया जाता है, स्टीमिंग के जरिए त्वचा की गहराई से सफाई की जाती है। इससे स्किन के पोर्स गहराई से साफ हो जाते हैं और त्वचा को किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं होता है।  

फेशियल करवाने से पहले आपको ये समझना होगा कि अगर आप गलत फेशियल का चुनाव करती हैं तो इसका खामियाजा आपको ही उठाना पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ अगर आप अपनी स्किन के हिसाब से सही फेशियल चुनती हैं तो आपकी त्वचा को इसका फायदा जरूर मिलता है। जैसे आपके चेहरे पर उम्र के निशान दिखने लगे हैं तो आपको एंटी एजिंग फेशियल करवाना चाहिए। अगर आपको टैनिंग की समस्या हो रही है तो आप ऐसा फेशियल चुने जो आपकी स्किन को डीटैन कर सके। इसलिए अगली बार जब आप फेशियल के लिए जाएं तब हमारी इन बातों का ज़रूर ध्यान रखें।

Suman Kumari

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago