गर्मियों के मौसम में सनबर्न होना आम बात है। हम में से ज्यादातर लोग सनबर्न से निपटने के लिए बर्फ का इस्तेमाल करते हैं। बर्फ न सिर्फ आपके सनबर्न को ठीक करता है, बल्कि यह त्वचा की चमक को बढ़ाने का भी काम करता है। जैसा कि आप जानते हैं हमारी त्वचा प्रदूषण, रोगाणु, गर्म तापमान जैसी कई समस्याओं को झेलती है जिस वजह से त्वचा में विभिन्न समस्याएं पैदा हो जाती हैं। इन समस्याओं में डाक सर्कल्स, त्वचा में सूखापन, कील-मुंहासे आना आदि शामिल है। इन समस्याओं से निपटने के लिए महिलाएं रोजाना ऐसे कई तरह के उत्पादों का इस्तेमाल करती हैं जिनसे उनकी त्वचा स्वस्थ हो सके। इनमें कई प्राकृतिक उत्पाद भी शामिल होते हैं।
जैसा कि आप जानते हैं प्राकृतिक उत्पाद सस्ते, कारगर होने के साथ ही इनके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते। इन्हीं प्राकृतिक उत्पादों में से एक है ब्यूटी आइस क्यूब। अगर आप अपने चेहरे पर बर्फ लगाते हैं तो यह ना सिर्फ आपके चेहरे को ताज़ा बनाता है बल्कि आपके चेहरे के रक्त परिसंचरण को बढ़ाने और चेहरे पर निखार लाने का भी काम करते हैं। इसके साथ ही बर्फ में अपनी त्वचा के अनुकूल सामग्री मिलाकर इसे और भी प्रभावी बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं हमारी त्वचा को सुंदर बनाने के लिए हम कौन-कौन सी सामग्रियों को मिलाकर ब्यूटी आइस क्यूब बना सकते हैं।
त्वचा में निखार लाने के लिए हल्दी का आइस क्यूब
हल्दी एक एंटीसेप्टिक के रूप में काम करता है जो आपकी त्वचा में होने वाले कील, मुहांसों, मृत कोशिकाओं को ठीक करने में मदद करता है। इसके साथ ही हल्दी आपके चेहरे को चमकदार बना सकती है।
इसे कैसे बनाना है?
- हल्दी का आइस क्यूब बनाने के लिए 2 चम्मच मलाई में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं।
- इन सभी सामग्रियों को एक आईस ट्रे में डाले और फ्रीज़ कर दें।
ग्रीन टी + चावल के पानी का आइस क्यूब
ग्रीन टी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट तथा कैफ़ीन मौजूद होता है जो कि आपके चेहरे को निखारने के साथ ही आपकी सूजी हुई आंखों को भी आराम पहुंचा सकता है। अगर आपकी आंखों में सूजन आई है तो आप ग्रीन टी और चावल के पानी का आइस क्यूब अपने आंखों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि आपकी सूजी हुई आंखों को ठीक करने के साथ डाक सर्कल को भी कम करेगा।
इसे कैसे बनाना है?
- सबसे पहले उबलते हुए पानी में दो ग्रीन टी बैग्स डालें।
- जब यह उबल जाए तो इसे ठंडा कर लें और इसमें एक कप चावल का पानी मिला दें।
- अब इस मिश्रण को आइस ट्रे में डालें और फ्रीज होने दें।
कॉफी + बादाम के तेल का आइस क्यूब
कॉफी त्वचा के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होती है क्योंकि यह त्वचा के काले धब्बे, मुंहासे तथा त्वचा की उम्र को बढ़ने से रोकती है। वहीं बादाम का तेल आपके चेहरे के रोमछिद्र को बंद करने का काम करता है। जैसा कि आप जानते हैं त्वचा में यदि पोर्स खुले हो तो वे तेल और गंदगी को आकर्षित करते हैं। यह इन छिद्रों पर हमेशा के लिए रह जाते हैं। आपके चेहरे पर इनका आइस क्यूब क्लीन्ज़र व टोनर की तरह काम करता है। इसके साथ ही बदाम का तेल और कॉफी सनबर्न, रूखी त्वचा के लिए भी काफी लाभदायक होता है। तो आइए जानते हैं इसे कैसे बनाना है।
इसे कैसे बनाना है?
- उबलते पानी में दो चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं।
- जैसे ही कॉफी उबल जाए इसे निकाल कर ठंडा कर लें। इसमें 2 छोटे चम्मच बादाम का तेल मिलाएं और आइस ट्रे में सृजित करने दें।
- जब यह आइस ट्रे में अच्छे से जम जाए तब एक पतले मुलायम कपड़े में लपेट लें और अपने चेहरे पर मसाज करें।
गुलाब जल + शहद आइस क्यूब
गुलाब जल आपके चेहरे को प्राकृतिक टोनिंग देने, आराम पहुंचाने और तरोताजा करने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके साथ ही गुलाब जल आपकी त्वचा के पोर्स को भी कम करने में मदद करता है। जैसा कि आप जानते हैं गर्मियों में इन पोर्स में तेल, पसीना और गंदगी जमा हो जाती है। जो इन छिद्रों को बंद कर देती है जिस वजह से त्वचा बेजान और बूढ़ी सी दिखने लगती है। ऐसे में गुलाब जल इस समस्या से निपटने में आपकी मदद कर सकता है। आइए जानते हैं गुलाब जल आइस क्यूब को कैसे बनाना है।
इसे कैसे बनाना है?
- इसके लिए आपको गुलाब जल की जरूरत होगी। आप मार्केट में मिलने वाले गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर ताजा गुलाब की पत्तियों का गुलाब जल बना सकते हैं।
- अब इस गुलाब जल में एक चम्मच शहद का मिलाएं और इसे आइस ट्रे में निकाल कर जमने के लिए रख दें।
एलोवेरा + एप्पल साइडर विनेगर
अगर आपकी त्वचा सूरज की किरणों में ज्यादा समय तक रहती है, तो इसमें सनबर्न हो जाता है। इससे आपकी त्वचा का लाल होना,उनमें सूजन और दर्द होता है। इन सब समस्याओं से आइस क्यूब आपकी काफी मदद करता है। आइस क्यूब ना सिर्फ आपकी त्वचा को ठंडा करता है बल्कि यह आपकी त्वचा को गर्मी से निपटने योग्य बनाता है। एलोवेरा का इस्तेमाल सनबर्न के लिए हमेशा से किया जाता रहा है। इसके साथ ही आप लोग एप्पल साइडर विनेगर से तो परिचित होंगे ही। शायद आप में से कई लोग वजन घटाने के लिए भी एप्पल साइडर विनेगर का सेवन करते होंगे। क्या आप जानते हैं एप्पल साइडर विनेगर न सिर्फ आपके शरीर के लिए बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं इन दोनों सामग्रियों से आइस क्यूब कैसे बनाना है।
इसे कैसे बनाना है?
- सबसे पहले एक एलोवेरा लें और उसका जेल निकालें। आप मार्केट में मिलने वाले एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अब एलोवेरा जेल में दो छोटे चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को मिलाएं और इसे फ्रीज होने दे।
- जब बर्फ फ्रिज हो जाए तब इसे एक सूती कपड़े में लपेटकर उन जगहों पर लगाए जहां पर आपको सनबर्न हुआ है। यह आपके धूप से झुलसी हुई त्वचा को ठीक करने में काफी मदद करता है।
त्वचा में निखार लाने में आइस क्यूब काफी ज्यादा मदद करते हैं। आईस क्यूब का इस्तेमाल कई वर्षों से किया जाता रहा है। यह आपकी त्वचा में रक्त परिसंचरण को बढ़ाता है साथ ही कम पैसों में आपकी त्वचा का उपचार भी करता है। हालांकि ध्यान रहे, जब भी आप आइस क्यूब का इस्तेमाल करें तो उससे पहले अपने चेहरे को जरूर धोएं। वही अपनी आइस ट्रे को हमेशा साफ रखें।
प्रातिक्रिया दे