शादी ब्याह के सीज़न में हम महिलाओं का सजना-संवारना तो बनता ही है। और जब शादी का मौका हो तब तो हम अपने परिधान का खास ध्यान रखते हैं। साड़ियों की बात की जाए तो शादी के अवसर पर पहनने के लिए हम स्पेशल साड़ी का चुनाव करते हैं। और इन साड़ियों के संग हमें जरूरत होती है स्पेशल ब्लाउज़ की। इसलिए तो आज हम आपको कुछ ऐसे ब्लाउज़ डिज़ाइन दिखाने वाले हैं जो सिर्फ शादी-ब्याह जैसे शुभ अवसर पर पहनने के लिए चुनें गए हैं।
गुलाबी रंग का ये ब्लाउज़ न सिर्फ आपकी रेशमी साड़ियों के संग बल्कि शिफॉन साड़ी के संग भी सुंदर ही दिखाई देखा इसके सबसे बड़ी खासियत है इसके आगे दिया हुआ बेल्ट जिसकी मदद से आप पल्लू को भी सेट कर सकती हैं।
हरे रंग के इस खूबसूरत ब्लाउज़ का न केवल फ्रंट डिज़ाइन बेहतरीन है बल्कि इसका बैक डिज़ाइन भी बेहद ही शानदार है। कारीगरी और मोती से सजे हुए इस ब्लाउज़ की बैक डिज़ाइन को देखने के बाद हर कोई आपको मूड-मूड कर देखने वाला है।
कुछ साड़ियाँ ऐसी होती हैं जो सिम्पल होने के बावजूद भी बेहद कमाल दिखाई देती हैं। अगर आप ही शादी में किसी ऐसी साड़ी का प्रयोग करने वाली हैं तो आप कुछ इस तरह का ब्लाउज़ ट्राय कर सकती हैं। इसकी आस्तीन और नेकलाइन पर शानदार फ्रील वर्क किया हुआ है।
गहरे रंग की साड़ियों के संग हल्के रंग के ब्लाउज़ का संयोजन खूबसूरत लगता है। फ्लोरल प्रिंट वाले इस ब्लाउज़ का रंग भले ही हल्का हो लेकिन इसकी चमक सभी ब्लाउज़ डिज़ाइन से एकदम अलग है। ब्लाउज़ को डिज़ाइनर लूक देने के लिए फ्रंट पर एक्सट्रा कारीगरी वाले फ़ैब्रिक को लगाया गया है।
स्टोन वर्क किए हुए इस गुलाबी रंग के ब्लाउज़ को हल्के और गहरे दोनों तरह की साड़ी और लहंगे के संग पहना जा सकता है। दूल्हा-दुल्हन के बाद अगर सबसे खूबसूरत दिखाई देने की इच्छा हो तो आपको इस तरह के ब्लाउज़ का चुनाव करना चाहिए।
लाल रंग के इस आकर्षक ब्लाउज़ डिज़ाइन को देखने के बाद आपको शायद ही कोई दूसरा ब्लाउज़ डिज़ाइन पसंद आएगा। इस ब्लाउज़ का कोई भी कोना ऐसा नहीं दिखाई देगा जहां पर सुनहरे रेशमी धागों से कारीगरी न की हुई हो। इसकी आस्तिन के अंत को भी बेहद ही सुंदरता से कट किया गया है।
लंबी आस्तीन वाले इस सिक्वीन वर्क ब्लाउज़ को आप जब भी पहनेंगी तारीफ ही पाएँगी। इसमें खड़ी रेखाओं में मिरर वर्क किया हुआ है, जिसके कारण आपको थोड़ा लंबा दिखाई देने में मदद मिलेगी। इस ब्लाउज़ को साड़ी और लहंगे दोनों के संग पेयर किया जा सकता है।
इस ब्लाउज़ की न सिर्फ कारीगरी और न ही सिर्फ रंग संयोजन बल्कि इसका स्टिचिंग डिज़ाइन भी बेहद कमाल का है। मल्टी कलर में बने हुए इस ब्लाउज़ को हर रंग की साड़ी के संग पहना जा सकता है। मयूर की आकृति बने होने के कारण इसका गेटअप और अधिक सुंदर हो गया है।
डीप नेक में ब्लाउज़ पहनने की इच्छा हो तो आप कुछ इस तरह का ब्लाउज़ डिज़ाइन ट्राय कीजिए। आस्तीन के ऊपर बनी हुई मोर की आकृति इस ब्लाउज़ को सबसे हटकर दिखाने में मदद कर रही है।
आकाशी रंग के इस ब्लाउज़ को नेट सेटीन और नेट के फ़ैब्रिक का इस्तेमाल कर बनाया गया है। इसकी नेकलाइन और आस्तीन में मुख्यतः नेट फ़ैब्रिक का ही प्रयोग हुआ है। डबल लेयर में बनी हुई बेल स्लीव बहुत ही खूबसूरत है।
सिक्वीन वर्क किया हुआ ये ब्लाउज़ सिम्पल राउंड नेक में बनाया गया है। शाम के वक़्त होने वाली शादियों में आप इस तरह के चमक वाले ब्लाउज़ को पहन कर जा सकती हैं। नेट फ़ैब्रिक आस्तीन होने से आपको गर्मी का एहसास भी नहीं होगा।
लाइट रंग के ब्लाउज़ डिज़ाइन में सुंदर कारीगरी की हुई है। डोली की आकृति बने हुए इस ब्लाउज़ को दुल्हन अपने स्पेशल ब्लाउज़ कलेक्शन में भी शामिल कर सकती है। विवाह की रस्मों को कारीगरी द्वारा दिखाया गया है जो इस ब्लाउज़ को बाकी ब्लाउज़ डिज़ाइन से अलग बना रहा है।
फूलों की कारीगरी, प्रिंटेड और प्लेन फ़ैब्रिक को मिलाकर इस वी नेक ब्लाउज़ को तैयार किया गया है। वी नेक लाइन होने के कारण यह ब्लाउज़ हर आकार के चेहरे पर मनमोहक दिखाई देगा।
प्राची देसाई द्वारा पहना गया यह ब्लाउज़ हरे रंग के दो बेहद ही सुंदर रंगों से बनाया गया है। इस कारीगरी वाले ब्लाउज़ में सबसे सुंदर इसकी नेकलाइन है। हाइ नेक होने के बावजूद भी आपको इस ब्लाउज़ पहनने के बाद आरामदायक महसूस होगा।
गहरे हरे रंग के इस ब्लाउज़ को राउंड नेक में बनाया गया है। हाफ स्लीव में होने के कारण इस ब्लाउज़ को गर्मी और सर्दी दोनों मौसम में पहना जा सकता है। हाफ आस्तीन में नीचे की और अद्भुत बॉर्डर वर्क किया गया है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…