शादी ब्याह के सीज़न में हम महिलाओं का सजना-संवारना तो बनता ही है। और जब शादी का मौका हो तब तो हम अपने परिधान का खास ध्यान रखते हैं। साड़ियों की बात की जाए तो शादी के अवसर पर पहनने के लिए हम स्पेशल साड़ी का चुनाव करते हैं। और इन साड़ियों के संग हमें जरूरत होती है स्पेशल ब्लाउज़ की। इसलिए तो आज हम आपको कुछ ऐसे ब्लाउज़ डिज़ाइन दिखाने वाले हैं जो सिर्फ शादी-ब्याह जैसे शुभ अवसर पर पहनने के लिए चुनें गए हैं।
1. Pink Belt Style Blouse Design

गुलाबी रंग का ये ब्लाउज़ न सिर्फ आपकी रेशमी साड़ियों के संग बल्कि शिफॉन साड़ी के संग भी सुंदर ही दिखाई देखा इसके सबसे बड़ी खासियत है इसके आगे दिया हुआ बेल्ट जिसकी मदद से आप पल्लू को भी सेट कर सकती हैं।
2. Green Back Blouse Design

हरे रंग के इस खूबसूरत ब्लाउज़ का न केवल फ्रंट डिज़ाइन बेहतरीन है बल्कि इसका बैक डिज़ाइन भी बेहद ही शानदार है। कारीगरी और मोती से सजे हुए इस ब्लाउज़ की बैक डिज़ाइन को देखने के बाद हर कोई आपको मूड-मूड कर देखने वाला है।
3. Pink Ruffle Sleeves Blouse Design

कुछ साड़ियाँ ऐसी होती हैं जो सिम्पल होने के बावजूद भी बेहद कमाल दिखाई देती हैं। अगर आप ही शादी में किसी ऐसी साड़ी का प्रयोग करने वाली हैं तो आप कुछ इस तरह का ब्लाउज़ ट्राय कर सकती हैं। इसकी आस्तीन और नेकलाइन पर शानदार फ्रील वर्क किया हुआ है।
4. Light Color Embroidered Blouse Design

गहरे रंग की साड़ियों के संग हल्के रंग के ब्लाउज़ का संयोजन खूबसूरत लगता है। फ्लोरल प्रिंट वाले इस ब्लाउज़ का रंग भले ही हल्का हो लेकिन इसकी चमक सभी ब्लाउज़ डिज़ाइन से एकदम अलग है। ब्लाउज़ को डिज़ाइनर लूक देने के लिए फ्रंट पर एक्सट्रा कारीगरी वाले फ़ैब्रिक को लगाया गया है।
5. Pink Stone Work Blouse Design

स्टोन वर्क किए हुए इस गुलाबी रंग के ब्लाउज़ को हल्के और गहरे दोनों तरह की साड़ी और लहंगे के संग पहना जा सकता है। दूल्हा-दुल्हन के बाद अगर सबसे खूबसूरत दिखाई देने की इच्छा हो तो आपको इस तरह के ब्लाउज़ का चुनाव करना चाहिए।
6. Beautiful Red Blouse Design

लाल रंग के इस आकर्षक ब्लाउज़ डिज़ाइन को देखने के बाद आपको शायद ही कोई दूसरा ब्लाउज़ डिज़ाइन पसंद आएगा। इस ब्लाउज़ का कोई भी कोना ऐसा नहीं दिखाई देगा जहां पर सुनहरे रेशमी धागों से कारीगरी न की हुई हो। इसकी आस्तिन के अंत को भी बेहद ही सुंदरता से कट किया गया है।
7. Full Sleeves Dark Green Blouse Design

लंबी आस्तीन वाले इस सिक्वीन वर्क ब्लाउज़ को आप जब भी पहनेंगी तारीफ ही पाएँगी। इसमें खड़ी रेखाओं में मिरर वर्क किया हुआ है, जिसके कारण आपको थोड़ा लंबा दिखाई देने में मदद मिलेगी। इस ब्लाउज़ को साड़ी और लहंगे दोनों के संग पेयर किया जा सकता है।
8. Green And Pink Blouse Design

इस ब्लाउज़ की न सिर्फ कारीगरी और न ही सिर्फ रंग संयोजन बल्कि इसका स्टिचिंग डिज़ाइन भी बेहद कमाल का है। मल्टी कलर में बने हुए इस ब्लाउज़ को हर रंग की साड़ी के संग पहना जा सकता है। मयूर की आकृति बने होने के कारण इसका गेटअप और अधिक सुंदर हो गया है।
9. Sweetheart Neck Blouse Design

डीप नेक में ब्लाउज़ पहनने की इच्छा हो तो आप कुछ इस तरह का ब्लाउज़ डिज़ाइन ट्राय कीजिए। आस्तीन के ऊपर बनी हुई मोर की आकृति इस ब्लाउज़ को सबसे हटकर दिखाने में मदद कर रही है।
10. Aqua Blue Blouse Design

आकाशी रंग के इस ब्लाउज़ को नेट सेटीन और नेट के फ़ैब्रिक का इस्तेमाल कर बनाया गया है। इसकी नेकलाइन और आस्तीन में मुख्यतः नेट फ़ैब्रिक का ही प्रयोग हुआ है। डबल लेयर में बनी हुई बेल स्लीव बहुत ही खूबसूरत है।
11. Green Sequin Work Blouse Design

सिक्वीन वर्क किया हुआ ये ब्लाउज़ सिम्पल राउंड नेक में बनाया गया है। शाम के वक़्त होने वाली शादियों में आप इस तरह के चमक वाले ब्लाउज़ को पहन कर जा सकती हैं। नेट फ़ैब्रिक आस्तीन होने से आपको गर्मी का एहसास भी नहीं होगा।
12. Floral Embroidered Back Blouse Design

लाइट रंग के ब्लाउज़ डिज़ाइन में सुंदर कारीगरी की हुई है। डोली की आकृति बने हुए इस ब्लाउज़ को दुल्हन अपने स्पेशल ब्लाउज़ कलेक्शन में भी शामिल कर सकती है। विवाह की रस्मों को कारीगरी द्वारा दिखाया गया है जो इस ब्लाउज़ को बाकी ब्लाउज़ डिज़ाइन से अलग बना रहा है।
13. V Neck Blue Blouse Design

फूलों की कारीगरी, प्रिंटेड और प्लेन फ़ैब्रिक को मिलाकर इस वी नेक ब्लाउज़ को तैयार किया गया है। वी नेक लाइन होने के कारण यह ब्लाउज़ हर आकार के चेहरे पर मनमोहक दिखाई देगा।
14. Half Sleeve Embroidered Blouse Design

प्राची देसाई द्वारा पहना गया यह ब्लाउज़ हरे रंग के दो बेहद ही सुंदर रंगों से बनाया गया है। इस कारीगरी वाले ब्लाउज़ में सबसे सुंदर इसकी नेकलाइन है। हाइ नेक होने के बावजूद भी आपको इस ब्लाउज़ पहनने के बाद आरामदायक महसूस होगा।
15. Dark Green Embroidered Blouse Design

गहरे हरे रंग के इस ब्लाउज़ को राउंड नेक में बनाया गया है। हाफ स्लीव में होने के कारण इस ब्लाउज़ को गर्मी और सर्दी दोनों मौसम में पहना जा सकता है। हाफ आस्तीन में नीचे की और अद्भुत बॉर्डर वर्क किया गया है।
प्रातिक्रिया दे