विवाहित महिलाएं अक्सर अपने पैरों में बिछिया पहने रखती हैं। यह सिर्फ एक गहना नहीं है बल्कि इसके साथ परम्पराएँ भी जुड़ी हुई है। इतना ही नहीं कई लोग ऐसा मानते हैं कि बिछिया को धारण करने से महिलाओं का हार्मोनल सिस्टम सही रहता है और उन्हें थायरोइड जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा भी कम हो जाता है। और यह एक छोटा सा गहना आपके पैरों की खूबसूरती को दुगना कर देता है। जैसे आपके हाथों की उँगलियों की सुंदरता अंगूठी पहनने से बढ़ जाती है वैसे ही पैरों के लीए भी बिछिया का प्रयोग उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है।
महिलाएं हमेशा चांदी की बिछिया ही पहनना पसंद करती हैं लेकिन आप चाहें तो फ़ैन्सी बिछिया का भी प्रयोग कर सकती हैं। अगर आप भी रोजाना या फिर किसी खास मौके पर अपने पैरों में बिछिया पहनती हैं तो देखिये ये बिछिया के 15 खूबसूरत डिज़ाइन।
सिम्पल और ब्यूटीफूल बिछिया डिज़ाइन। इस बिछिया को आप अपने पैरों की उंगली के साइज के हिसाब से आराम से एडजस्ट कर सकती हैं। रोजाना पहनने के लिए ये एक बेहतरीन डिज़ाइन है।
अगर आप कभी-कभी पहनने के लिए या सिर्फ किसी खास मौके पर पहनने के लिए एक अच्छी बिछिया के डिज़ाइन की तलाश में हैं तो आपको एक बार ये डिज़ाइन जरूर देखना चाहिए। यह आपके पैरों की तीन उँगलियों के लिए बनाई गई है।
हल्के वजन में एक बेहद ही शानदार बिछिया डिज़ाइन। इस बिछिया में आपको रंग-बिरंगे स्टोन दिखाइ देंगे। जिसके कारण आप इसे किसी भी रंग की साड़ी या सूट के संग पहन सकती हैं।
लाल और हरे रंग के स्टोन लगे हुए ये बिछिया का डिज़ाइन बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। नॉर्मल डिज़ाइन में स्टोन वर्क होने के कारण इसे एक स्पेशल लूक मिल रहा है।
अगर आप चांदी के ही बिछिया पहनना चाहती हैं तो आपको यह सिल्वर टोन बिछिया डिज़ाइन जरूर पसंद आएगा। स्पेशल फंक्शन के लिए ये घुँघरू लगी हुई बिछिया पर्फेक्ट है। इसमें तीनों बिछिया को जोड़ने के लिए चांदी की सुंदर चैन दी गई है।
गोल या लंबे बिछिया पहन कर बोर हो चुकी हैं? तो आजमाइए यह चौकर आकार के बिछिया डिज़ाइन। इसका पारमपरिक डिज़ाइन आपके साड़ी लूक को और भी खास बना सकता है।
कुछ महिलाएं अकसर अपने परिधान के रंग से मेल खाती हुई ज्वेलरी ही पहनना चाहती हैं, अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो आपको यह रंग-बिरंगी बिछिया डिज़ाइन जरूर देखनी चाहिए। इसमें आपको तीन शादनर रंग में आकर्षक बिछिया मील रही है।
कौन कहता है कि डेली वियर ज्वेलरी में आपको अच्छे डिज़ाइन नहीं मिल सकते? यह सुंदर सी बिछिया इस बात का सबूत है कि आप रोजाना पहनने वाले गहनों में भी स्टाइलिश डिज़ाइन ट्राय कर सकती हैं।
इस बिछिया सेट में आपको दो शानदार बिछिया देखने को मिलेगी। जिसमें एक डिज़ाइन को सिर्फ डायमंड से सजाया गया है और दूसरे डिज़ाइन में आपको अलग-अलग रंग के स्टोन लगे हुए दिखाई देंगे। तो जब आपका मन डायमंड बिछिया पहनने का हो तब आप सिम्पल बिछिया पहन लें और अगर अपने पहनावे से मेल करते हुई बिछिया पहनना हो तो यह मल्टी कलर स्टोन वाली बिछिया को पहन लीजिये।
मोर की आकृति में पेश है यह पारमपरिक बिछिया डिज़ाइन। चांदी के इस तरह के डिज़ाइन आजकल फैशन में हैं। लाइट वेट होने के कारण इस बिछिया को रोजाना आराम से पहना जा सकता है।
आरामदायक और खूबसूरत बिछिया पहनना हो तो आप बेझिझक इस डिज़ाइन को चुन लीजिये। ब्रॉड स्टाइल में होने के कारण इसे पहनना और उतारना एकदम आसान है। लाल रंग के वस्त्रों के संग यह बिछिया कमाल दिखाई देगी।
डेली वियर बिछिया डिज़ाइन का एक और मनमोहक डिज़ाइन। इस पैटर्न की सादगी ही इसकी असली सुंदरता है। न कोई एक्सट्रा वर्क न कोई स्टोन फिर भी यह पैटर्न बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रहा है।
काले रंग के स्टोन से सजी हुई यह बिछिया डिज़ाइन आपके पैरों में आकर्षक दिखाई देगी। बुरी नजर से बचने के लिए कई लोग अपने पैरों में काले धागे का प्रयोग करते हैं। आप चाहें तो इस काम के लिए ब्लैक स्टोन बिछिया का प्रयोग भी कर सकती हैं।
मल्टी कलर ज्वेलरी हमेशा ही बहूप्योगी होती है। अगर आप भी एक ऐसी बिछिया डिज़ाइन चाहती हैं जिसे आप अपने किसी भी परिधान के संग पहन सके तो आपको यह डिज़ाइन चुन लेना चाहिए।
यह बिछिया डिज़ाइन उन महिलाओं के लिए हैं जो अपने अंगूठे में बिछिया पहनना पसंद करती है। अंगूठे में पहने जाने के लिए इसे ब्रॉड स्टाइल में बनाया गया है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…