कुर्ती हमारे डेलीवियर कपड़ों का सबसे अहम हिस्सा है। रोज पहनना हो, बाजार जाना हो या फिर किसी दूसरे शहर जाना हो। कुर्ती सबसे आरामदायक परिधान है। इसलिए हम नियमित रूप से कुर्ती खरीदते हैं या फिर सिलवाते हैं। और कुर्ती सिलवाते समय हमें आवश्यकता होती है एक अच्छे स्लीव डिज़ाइन की। क्योंकि यह एक ऐसा हिस्सा है जो आपकी कुर्ती को न्यू लूक दे सकता है। इसलिए आज हम स्लीव डिज़ाइन के कुछ नवीन रूप लेकर आए हैं। जो आपकी कुर्ती को एक फ्रेश अंदाज दे सकते हैं।
आजकल युवतियों को सबसे ज्यादा शॉर्ट स्टाइल स्लीव डिज़ाइन पसंद आती है।प्रिंटेड कुर्तियाँ या फिर ऐसी कुर्तियाँ जिन पर छोटे-छोटे डिज़ाइन में कारीगरी की गई हो उस पर ऐसा डिज़ाइन अवश्य ही अच्छा लगेगा।
अगर आप छोटी बाँहों की आस्तीन नहीं पहनना चाहतीं हैं तो यह लीजिए लंबी आस्तीन डिज़ाइन का एक नया रूप। प्रिंटेड हो या सिम्पल यह डिज़ाइन दोनों तरह की कुर्तियों पर अच्छा लगेगा।
बेल स्लीव डिज़ाइन का यह नया प्रकार है। इसे बनवाना थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन यह स्लीव डिज़ाइन अगर सही तरीके से बन जाती है तो बहुत ही खूबसूरत दिखाई देती है।
नेट की या अस्तर लगी हुई कुर्तियों पर इस तरह की स्लीव डिज़ाइन आकर्षक लगती है। अपनी कुछ खास डिज़ाइनर कुर्तियों के लिए आप इस तरह का स्लीव डिज़ाइन चुन सकती हैं।
सिम्पल प्रिंटेड कुर्तियों के लिए इस तरह का स्लीव डिज़ाइन पर्फेक्ट रहता है। इसमें आप कुर्ती के रंग के अनुसार बटन जोड़ दें तो यह डिज़ाइन और भी बेहतर बन जाएगी।
चिकनकारी या लखनवी डिज़ाइन की कुर्तियाँ इस स्लीव डिज़ाइन में बहुत ही आकर्षक दिखाई देंगी।
कुर्ती दो रंगों में सजी हुई तो उसकी आस्तीन को भी दो रंगो से ही सजना चाहिए। दो विपरीत रंगों के प्रयोग से बनी हुई यह आस्तीन कुर्ती की सुंदरता को दुगना कर देगी।
कभी-कभी हमें एक ऐसे स्लीव डिज़ाइन की आवश्यकता होती है जो देखने में सिम्पल हो लेकिन स्टायलिश भी दिखाई दे। आपकी इस तरह की ख़्वाहिश को यह आस्तीन डिज़ाइन पूरा कर सकती है।
शॉर्ट स्लीव् डिज़ाइन का एक और मजेदार पैटर्न। इस स्टाइल में आप अपने लिए कोहनी तक लंबी आस्तीन बनवा सकती हैं।
डेनिम कुर्तियों के लिए आस्तीन डिज़ाइन चुनना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन आपकी इस उलझन का हल यह आस्तीन डिज़ाइन देखने के बाद आपको मिल जाएगा।
सिम्पल और स्वीट प्रिंटेड कुर्तियों के लिए पेश है यह प्यारा सा स्लीव डिज़ाइन। आस्तीन के बीच में एक कट देकर नीचे की ओर बेहतरीन डिज़ाइन दिया गया है।
कोल्ड शोल्डर आस्तीन आपको सिर्फ वेस्टर्न कपड़ों में नहीं बल्कि कुर्तियों में भी देखने को मिलेगा। मॉडर्न डिज़ाइन में कुर्ती बनवाना हो तो यह आस्तीन डिज़ाइन को अपनाना चाहिए।
यह आस्तीन डिज़ाइन को आप जोर्जेट और शिफॉन मटेरियल की कुर्ती पर ही बनवा सकती हैं। कॉटन फ़ैब्रिक में इस आस्तीन का नीचे की ओर फॉल उतना आकर्षक नहीं दिखाई देगा।
आस्तीन डिज़ाइन में आपको जब कुछ भी न समझ आए तब आपको इस तरीके से नेट का प्रयोग कर लेना चाहिए।
इसस्लीव डिज़ाइन में आपको लंबी बाहों की आस्तीन में मॉडर्न तड़का देखने को मिलेगा। यह आपकी सिम्पल प्रिंटेड कुर्ती को फ्रेश लूक देगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…