Fashion & Lifestyle

चांदी की बिछिया / पैर के अंगूठी – डिज़ाइन और कीमत

टो रिंग पैरों की उंगिलयों में पहनी जाने वाली ज्वेलरी है. शुद्ध हिंदी भाषा में कहें तो इन्हे बिछिया कहा जाता है। यह जोड़े में आती है, २ का जोड़ा जो दोनों पैरों की एक एक ऊँगली में पहनी जाये, इसी तरह ४ का जोड़ा या ६ का जोड़ा। भारतीय संस्कृति में इसे एक शादी-शुदा औरत पहनती है। यह एक एहम शृंगार है और हिन्दू महिला के सोलह श्रृंगारों में से एक। बाकि ज्वेलरी की तरह भी इसके कई प्रकार है, कभी चेन लटकी होती है तो कभी मोती लगे होते है।

देखिये चांदी के बिछिया के कुछ खूबसूरत डिज़ाइन

 

१. अडजस्टेबले सिल्वर टो रिंग

यह जर्मन सिल्वर से बनी हुई टो रिंग है। इसमें ३ जोड़े मिलेंगे. इनपर डिज़ाइन दी गयी है और इन्हे उँगलियों के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है। इनकी डिज़ाइन इस प्रकार बनाई गयी है के इसे किसी भी प्रकार के कपड़ो के साथ पेअर किया जा सकता है।

कीमत: ₹ 997/= 

सेल में कीमत: ₹ 320/=

अमेज़न से खरीदें

२. वाइट जिरकॉन जर्मन सिल्वर अडजस्टेबले टो रिंग

इन टो रिंग में जर्मन सिल्वर फिनिश दिया गया है. इन्हे अंगूठी की डिज़ाइन का बनाया गया है और इनपर एक डायमंड भी लगा हुआ है. यह टो रिंग काफी क्लासी लुक देती है और आपके पसंदीदा कपड़ो के साथ आराम से मैच हो जाएँगी.

कीमत: ₹ 891/= 

सेल में कीमत: ₹ 255/=

अमेज़न से खरीदें 

 

३. पैस्ले सिल्वर टो रिंग

यह टो रिंग ब्रास से बनाई गयी है. इनपर काळा रंग की डिज़ाइन बनाई गयी है।सिंपल बनावट के साथ यह काफी क्लासी भी है। यह किसी भी तरह के कपड़ो के साथ मैच हो जाएगी. साथ ही यह पेहेन्ने में भी आरामदायक रहेगी।

कीमत-₹ 279/=

अमेज़न से खरीदें

 

४. अलॉय जिरकॉन टो रिंग

यह सिल्वर कलर की टो रिंग हर रोज़ पेहेन्ने के लिए एकदम सही पसंद है। इसे अलॉय से बनाया गया है. खूबसूरत डिज़ाइन के साथ यह स्टाइलिश भी है। यह २ के जोड़े में आएगी।

कीमत: ₹ 418/=

सेल में कीमत: ₹ 198/= 

फ्लिपकार्ट.कॉम से खरीदें 

५. यू बेला सिल्वर प्लेटेड टो रिंग

यह टो रिंग पर सिल्वर ली प्लाटिंग की गयी है। यह डिज़ाइनर टो रिंग देखने में काफी खूबसूरत है और अनोखी भी है। यह २ के जोड़े में आएँगी। यही आपके पसंदीदा कपड़ो के साथ मैच ही नहीं बल्कि आपके पैरों की ख़ूबसूरती भी बढ़ाएंगी।

कीमत: ₹ 664/=

यहाँ खरीदें

६. एम जे ९२५ सी जेड टो रिंग

इस टो रिग में सिल्वर फिनिश दिया गया है। यह फ्री साइज टो रिंग उँगलियों के साइज के हिसाब से एडजूट की जा सकती है। यह २ के जोड़े में आएँगी। इनपर छोटे छोटे डायमंड लगे हुए है. यह पतली पतली टो रिंग काफी खूबसूरत लगती है और और आपको स्टाइलिश लुक देती है।

कीमत: ₹ 690/=

यहाँ खरीदें

७. पिओरा रोज़ी सिल्वर टो रिंग

इस टो रिंग पर खूबसूरत डिज़ाइन दी गयी है और साथ ही ९२५ के स्टाम्प के साथ आती है। इसके साथ एक गिफ्ट बॉक्स भी दिया जाता है. यह दो के जोड़े में आएगी। यह कंटेम्पोररी टो रिंग हर रोज़ के इस्तेमाल के लिए एकदम सही रहेगी।

कीमत-₹ ६३० (स्टॉक समाप्त )

 

८. यू बेला सिल्वर स्टर्लिंग टो रिंग

यह काफी खूबसूरत टो रिंग है। इनकी डिज़ाइन कुछ इस प्रकार है जैसे छोटे-छोटे फूलों को साथ में जोड़ कर बनाई गई हो. यह २ के जोड़े में आएँगी। यह टो रिंग औरतों और लाड़यों, दोनों पर खूब जचेगी।

कीमत: ₹ 553/=

यहाँ खरीदें

९. ५ लाइन टो रिंग

इस सिंपल टो रिंग की डिसीजन में ५ रिंग को साथ में जोड़ा गया है। यह काफी ट्रेंडी है। इन्हे एडजस्ट किया जा सकता है। प्लैन डिज़ाइन के के साथ इन्हे हर रोज़ पहना जा सकता है।

कीमत: ₹ 850/= 

यहाँ खरीदें

 

 १०.  अडजस्टेबले जर्मन सिल्वर टो रिंग

यह सिल्वर रंग के टो रिंग है. इनपर हलकी हलकी डिज़ाइन बानी हुई है। सिंपल होने के साथ साथ यह काफी खूबसूरत और स्टाइलिश भी है। इसमें आपको टो रिंग के २ जोड़े मिलेंगे।

कीमत: ₹ 1040/= 

सेल में कीमत: ₹ 305/= 

यहाँ खरीदें

ऊपर दिए गए सभी आइटम के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए उनके साथ दी गयी लिंक पर क्लिक कर सकते है साथ ही खरीद भी सकते है।

Neha Sengupta

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago