Fashion & Lifestyle

चांदी की पायल के सुंदर-सुंदर डिज़ाइन

पैरो में चांदी की पायल की मधुर आवाज पूरे घर में खुशनुमा माहौल बना देती है। पैरो में पायल न हो तो सोलह शृंगार अधूरा होता है। साड़ी और सूट पहना हो तो चलते समय भी आपकी चांदी की यह पायल दिखाई देती है जिससे आपके पैर और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई देते हैं। तो आज हमने चांदी की पायल का एक बेहतरीन कलेक्शन तैयार किया है। जिसमें आपको ब्रॉड, पतले और पारंपरिक डिज़ाइन में चांदी की पायल के डिज़ाइन देखने को मिलेंगे। तो आप अपनी पसंद के अनुसार या फिर अवसर के अनुरूप अपने लिए इन पायलों में से किसी एक पायल का चुनाव कर सकती हैं। 

1. Oxidized Silver Anklets

यह ब्रॉड डिज़ाइन पायल, ट्रेडीशनल पायल डिज़ाइन का एक बहतरीन नमूना है। इस पायल में भरपूर घुँघरू लगे हुए है। जिससे जब आप इसे पहन कर चलेंगी तब आस-पास मधुर संगीत सुनाई देगा।

2. Light Weight Silver Anklets

अगर आप एक ऐसी पायल खोज रही हैं जो दिखने में सुंदर हो और जिसका वजन बेहद ही कम हो तो यह अगला डिज़ाइन केवल आपके लिए है। रोजाना पहनने के लिए यह पायल डिज़ाइन सर्वश्रेष्ठ है।

3. Red And Blue Stone Studded Peacock Anklet

मुझे तो इस पूरे पायल कलेक्शन का सबसे सुंदर डिज़ाइन यही लगता है । मोर की इतनी सुंदर आकृति वाली पायल मैंने पहले कभी नहीं देखी। इसका कलर कॉम्बिनेशन भी बेहद ही शानदार है। एक बार कोई इस पायल को देख लें तो शायद ही उसे कोई और पायल डिज़ाइन पसंद आएगा।

4. Silver Plated Red And Green Rasika Anklets

ग्रीन स्टोन जड़ित इस पायल का डिज़ाइन सबसे हटकर है। इसमें नीचे की ओर आपको लाल रंग के स्टोन लटकन के रूप में दिखाई देंगे।

5. Traditional Handcrafted

इस ब्रॉड डिज़ाइन पायल को आप अपने ट्रेडीशनल पायल कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। यह पायल ब्राइडल कलेक्शन का भी हिस्सा बन सकती हैं। चाँदी की चमक और बीच में लगे हुए यह लाल स्टोन देखने में बहुत ही खूबसूरत दिखाई देते हैं।

6. Silver Rose Gold Anklets

इस पायल को आप अपने वेस्टर्न ड्रेस के संग भी पहन सकती हैं। जीन्स के संग पहनना हो तो आप इसे केवल अपने एक पैर में ही पहने।

7. Ghungroo Anklets

अगर आपको ऐसी पायल पसंद है जिससे घुँघरू की आवाज आती है तो आपको यह डिज़ाइन जरूर देखना चाहिए। इसका डिज़ाइन पारंपरिक है और इसमें ढेर सारे घुँघरू लगे हुए है।

8. Silver Tone Evil Eye Anklet

यह पायल न सिर्फ आपके पैरों की सुंदरता बढ़ाएगी बल्कि आपको बुरी नजर से भी बचाएगी। लाइट होने के कारण आप इसे आराम से रोजाना पहन सकती हैं।

9. Cross Layer Silver Plated Anklets

सिम्पल, लाइट वेट और सुंदर डिज़ाइन वाली यह पायल डेली वियर के लिए एकदम पर्फेक्ट है। डेली वियर कलेक्शन में भी आप अगर आप एक डिज़ाइनर पायल को शामील करना चाहती हैं तो यह डिज़ाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा।

10. Multicolor Silver Anklets

गुलाबी और नीले रंग की मीना लगी हुई यह पायल दिखने में बेहद आकर्षक है। इस पायल को आप अपने किसी खास फंक्शन या त्यौहारों पर पहन सकती हैं।

11. Silver Plated And Black Handcrafted Anklets

यह चांदी की पायल को हमने खास डिज़ाइनर कलेक्शन में से सिलैक्ट किया है। हाथ कारीगरी द्वारा बनाई गई इस पायल का डिज़ाइन बेहद ही खास है।

12. Floral Latkan Silver Anklets

लटकन स्टाइल में पेश है यह फूलों की आकृति वाली सुंदर पायल। इस पायल में आपको हुक के पास भी सुंदर सा फूलों का आकार देखने को मिल जाएगा।

13. Blue Green And Red Silver Anklets

चांदी की पायल का यह सबसे ज्यादा फेमस डिज़ाइन है। इसमें लगे हुए लाल, हरे और नीले रंग के मोती इसकी खूबसूरती को दुगना कर रहे है।

14. Broad Silver Anklets

अगर आप एक ऐसी पायल चाहती हैं जिसमें सिर्फ चांदी हो और किसी भी प्रकार की अतिरिक्त कारीगरी नहीं की गई हो तो यह डिज़ाइन आपके लिए बेस्ट है। ब्रॉड स्टाइल में यह एक अच्छा पायल डिज़ाइन है।

15. Black Beaded Silver Anklets

चांदी में लगे हुए यह सुंदर काले मोती इस पायल डिज़ाइन के लूक को और भी बेहतर बना रहे है। काले मोती लगी हुई यह पायल जब आपके पैरो में होगी तब ये आपको बुरी नजर से भी बचाएगी।

Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago