भारतीय टेलीविजन के अधिकतर सीरियल्स भले ही सास बहु पर आधारित हो लेकिन इनमें एक चीज़ बेहद ही खास होती हैं, वह है प्रत्येक सीरियल में अभिनेत्रियों द्वारा पहने जाने वाले कपड़े, उनका मेकअप और हेयरस्टाइल। आजकल आए दिन टेलीविजन अभिनेत्रियों द्वारा पहने गए कपड़े ट्रेंड में आ जाते हैं। बहुत-सी महिलाएं भारतीय टेलीविजन में सास बहू सीरियल और शोज़ सिर्फ इसीलिए देखती हैं जिससे वे अभिनेत्रियों द्वारा पहनी जाने वाली ड्रेसेस और साड़ियों से प्रेरणा ले सकें।
इसलिए आपकी मदद के लिए आज हम अभिनेत्रियों द्वारा पहने और स्टाइल किए गए साड़ियों का कलेक्शन लेकर आए हैं।
1. Blue Saree With Beautiful Blouse
बिग बॉस की क्वीन रुबीना दिलैक ने नीले रंग की काफी दिलकश साड़ी पहनी है। अगर आप लाइटवेट साड़ियां पहनना पसंद करती हैं, तो आप रुबीना दिलैक के स्टाइल को चुन सकती हैं। उन्होंने एक रंगीय साड़ी पहनी है जिसके किनारों में फ्रिल वर्क किया गया है। इस साड़ी के साथ मिलने वाले ब्लाउज में क्रिस क्रॉस पैटर्न बनाए गए हैं।
2. Black Shimmer Saree
बॉलीवुड से लेकर टीवी एक्ट्रेस तक के वार्डरोब में आपको सिक्विन व शिमरी साड़ियां ज़रूर देखने को मिलेगी। यह साड़ियां किसी भी अवसर के लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकती है। टेलीविजन की छोटी बहू रुबीना ने काले रंग की काफी खूबसूरत साड़ी पहनी हैं। इसके साथ उन्होंने फ्रिल वर्क वाला हाई नेक ब्लाउज पहना है जिसमें पफी स्लीव्स बनाए गए हैं।
3. Rubina In Blue Saree
आजकल नेट फैब्रिक से बने ब्लाउज खूब ट्रेन में हैं। आप इस तरह के ब्लाउज को फंक्शन या किसी भी फेस्टिवल के दौरान पहन सकती हैं। रुबीना के इस ब्लाउज में पोल्का-डॉट बनाए गए हैं जिसके साथ नीले रंग की जॉर्जेट साड़ी को पेयर किया गया है। इस साड़ी में जामुनी बॉर्डर भी दिए गए हैं। आप चाहें तो इस साड़ी को जामनी रंग के ब्लाउज के साथ भी पहन सकती हैं।
4. Transparent Saree Look
इस तस्वीर में अनीता हसनंदानी में सफेद रंग की नेट फैब्रिक से बनी साड़ी पहनी है। अगर आप किसी नेट फैब्रिक की साड़ी डिजाइन की तलाश में है तो आप अनीता के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। अनीता की खूबसूरत साड़ी में फ्लोरल एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। यह देखने में काफी हैवी प्रतीत होती है। साथ ही इस साड़ी के साथ उन्होंने मरून रंग का कोल्ड शोल्डर कट ब्लाउज पहना है।
5. Anita In Traditional Saree
भारतीय महिलाएं भले ही पार्टी फंक्शन या किसी भी खास अवसर के दौरान फैंसी साड़ियां क्यों ना पहने लेकिन उनके पास एक ट्रेडिशनल साड़ी जरूर होती है। अनीता ने पीच रंग की साड़ी पहनी है जिसमें गोल्डन बॉर्डर दिए गए हैं। इस साड़ी को उन्होंने ब्लू रंग के ब्लाउज के साथ शेयर किया है।
6. Chanda Kochar In Georgette Saree
साड़ी में ट्रेंडी और ग्लैमरस कैसे दिखें? इस सवाल का जवाब चंदा कोचर से बेहतर कोई नहीं दे सकता। उन्होंने लाल रंग की सिंपल जॉर्जेट साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लाउज पेयर किया है। ब्लाउज का डिजाइन भी काफी ट्रेंडी है जिस वजह से उनका पूरा लुक काफी आकर्षक लग रहा है। आप भी अपनी सिंपल जॉर्जट साड़ियों के साथ चंदा कोचर के इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।
7. Rupali Ganguly In Yellow Saree
अनुपमा सीरियल की जान रूपाली गांगुली का यह लुक आपका दिल जीतने वाला है। हमेशा की तरह उन्होंने काफी पारंपरिक और वेस्टर्न टच वाला लुक अख्तियार किया है। उनकी पीले रंग की सिंपल साड़ी के बॉर्डर में फूल और पत्तियों के डिजाइन बनाए गए हैं। साड़ी के समान डिजाइन का ब्लाउज भी उन्होंने मैचिंग करके पहना है। शादी, त्यौहार या फैमिली फंक्शन के दौरान पहनने के लिए यह साड़ी एकदम उपयुक्त है।
8. Net Designer Saree
टीवी की फैशन स्टार जेनिफर का यह एलिगेंट लुक हर किसी के दिमाग में गहरी छाप छोड़ने वाला है। उन्होंने गोल्डन रंग की साड़ी पहनी है। इस साड़ी को नेट फैब्रिक से तैयार किया गया है जिसमें फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी की गई है। इस साड़ी के बॉर्डर में भी काफी खूबसूरत कारीगरी की गई है ।इसके साथ साड़ी से मैचिंग बॉर्डर भी लगाया गया है। इस गोल्डन रंग की साड़ी को गुलाबी रंग के ब्लाउज के साथ पहना गया है जिससे जेनिफर का लुक काफी खूबसूरत लग रहा है।
9. Divyanka In Green Saree
पार्टी में अगर आप कंफर्टेबल साड़ी पहनना चाहती हैं तो आप दिव्यंका के इस लुक से प्रेरणा ले सकती हैं। उन्होंने हरे रंग की लाइटवेट साड़ी पहनी है, जिसके बॉर्डर में फ्रिल वर्क किया गया है। उन्होंने इस साड़ी को शिमर वर्क वाले हरे रंग के ब्लाउज के साथ पेयर किया है जिसमें स्वीटहार्ट नेक लाइन बनाई गई है। ब्लाउज के आस्तीनों में झालर भी लगाए गए हैं। दिव्यंका ने साड़ी से मिलता जुलता एक चोकर भी पहना है और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया है।
10. Mouni Roy In Half Saree
इस खूबसूरत साड़ी को पहनने के बाद आप मोनी रॉय की तरह ही खूबसूरत नजर आएंगी। मोनी रॉय अक्सर अपनी साड़ियों और लुक के लिए चर्चा में बनी रहती है। उन्होंने लाल और सिक्विन वर्क वाली यह खूबसूरत साड़ी पहनी है, इसे लाल रंग और सिक्विन फैब्रिक को साथ में मिलाकर तैयार किया गया है और इसमें गोल्डन रंग का बॉर्डर रखा गया है। उन्होंने साड़ी के साथ लाल रंग का नेट फैब्रिक से बना हुआ ब्लाउज पहना है।
11. HIna Khan In Silk Saree
रक्षा बंधन का त्योहार जल्द ही आने वाला है। ऐसे में इस शुभ अवसर के दौरान सिल्क साड़ियों से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। संतरी रंग की इस सिल्क साड़ी को आप अन्य अवसर जैसे किसी की शादी, पूजा या त्योहार में भी पहन सकती हैं।
12. Shivangi Joshi in Saree
यह खूबसूरत पीली रंग की साड़ी एक पार्टी वियर साड़ी है। जिसमें बने गुलाब के प्रिंट इसकी शोभा बढ़ा रहें हैं। इस साड़ी में गोल्डन रंग का काफी चौड़ा बॉर्डर लगाया गया है। शिवांगी जोशी ने इस साड़ी को इसी रंग के ब्लॉउज के साथ पेयर किया है। हालांकि अगर आप इस साड़ी को किसी पार्टी में पहनकर जाना चाहती हैं, तो आप इसके साथ गोल्डन रंग का ब्लॉउज पहन सकती हैं।
13. Deepika In pink Saree
टेलीविजन जगत की बहू और हमारी दीपिका की यह साड़ी यकीनन काफी लाजवाब है। यह साड़ी हल्के गुलाबी रंग में आती है। इस पूरी साड़ी में मिरर वर्क किया गया है। हालांकि ये कम वजन की साड़ी है जिसे आसानी से ड्रेप व स्टाइल किया जा सकता है। इस साड़ी को दीपिका ने गहरे गुलाबी रंग के साथ पेयर किया है।
14. Ankita Lokhande In Beautiful Saree
अंकिता लोखंडे इस हरी रंग की साड़ी में काफी कमाल की लग रहीं हैं। आप भी इस साड़ी को पहनकर उनकी तरह ही खूबसूरत दिख सकती हैं। इस साड़ी में 3-4 तरह के प्रिंट्स देखने को मिलेंगे। साड़ी में हरे, गोल्डन और फ्लोरल स्ट्राइप्स बने हुए हैं। इस साड़ी के साथ कुंदन ज्वेलरी काफी आकर्षक लगेगी।
15. Rashmi Desai in silk Saree
अपने लुक को थोड़ा हटके दिखाने के लिए रश्मी देसाई का ये लुक कॉपी कीजिए। उन्होंने हाफ स्टाइल की सिल्क साड़ी पहनी है। जो गोल्डन और नीले रंग के संगम से तैयार की गई है। साड़ी के पल्लू में आपको मोर पंखी डिज़ाइन देखने को मिलेगा जो कि काफी बेहतरीन है।
16. Lavender Net Saree
लैवेंडर रंग लड़कियों पर काफी खूबसूरत लगता है। इसकी गिनती क्लासिक रंगों में कई जाती है। इस लैवेंडर रंग की साड़ी को पहनने के बाद आप भी काफी क्लासिक दिखने वाली है। इस साड़ी को नेट फैब्रिक में तैयार किया गया है, जिसमें सिक्विन वर्क किया गया है।
प्रातिक्रिया दे