धर्म और संस्कृति

देखिए 2021 की सुंदर राखियाँ

“बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है, प्यार के दो तार से संसार बांधा है, रेशम की डोरी से संसार बांधा है”

यह गाना जब भी सुनाई देता है तब भाई को बहन की और बहन को भाई की याद आ जाती है। भाई-बहन का रिश्ता ही ऐसा है जिसमें आपको भरपूर प्यार देखने को मिलेगा। बचपन में जो भाई-बहन आपस में खूब लड़ा करते थे, वह कब बड़े होकर एक दूसरे से मिलने के लिए तरस जाते हैं, पता ही नहीं चलता। लेकिन राखी एक ऐसा त्यौहार है जो इस विरह को समाप्त कर देती है। इस दिन बहन बड़े ही प्यार से अपने भाई की कलाई पर अपने प्रेम का धागा बांध उसके मंगलमय जीवन की कामना करती है। ढेर सारे प्यार और आशीर्वाद से अपने भाई को लंबे जीवन की दुआ देती है। और भाई अपनी बहन की रक्षा का प्रण लेता है।

इस प्यार भरे त्यौहार के आगमन से बाजार में ढेर सारी राखियाँ भी सजने लगती हैं। अपने प्यारे भाई के लिए बहन उन राखियों में से सर्वश्रेष्ठ राखी ही चुनती हैं। आज के इस चित्रलेख में हम आपको इस वर्ष की सुंदर-सुंदर राखियों के डिज़ाइन दिखाएंगे।

1. Kundan Work And Pearl Rakhi

रेशमी डोर में मोती और कुन्दन की सजावट। घड़ी के गोल आकर से मेल खाती हुई यह राखी आपके बड़े भाईसाहब की कलाई पर खूब जँचेगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Divine Antique Pearl Rakhi Set

इस सुंदर राखी में आपको दिव्य शक्ति का एहसास होगा। श्री गणेश, श्री कृष्ण और भोले शंकर के डमरू का डिज़ाइन इस राखी की पवित्रता को दुगना कर रखा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Golden And Red Studded Rakhi

अगर आपको अपने भाई की कलाई पर भव्य राखी बांधने की इच्छा है तो आपको कुछ इस तरह का कलर कॉम्बिनेशन अपनाना चाहिए। लाल और सुनहरे रंग की यह डायमंड लगी हुई राखी देखने में आकर्षक है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Emerald Rakhi Set

राशि और रत्न की समझ रखने वाले लोग इस राखी को एक नजर में ही पसंद कर लेंगे। इस राखी में रत्न होने के अलावा इसका डिज़ाइन भी बहुत खूबसूरत है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Designer Kundan Rakhi

बस कुछ दिन ही बचे हैं, फिर यह सुंदर सी राखी को आप अपने भाई की कलाई पर बांध सकती हैं। बेहतरीन रंग और मोतियों की सजावट ने इस राखी की सुंदरता में चार चाँद लगा दिए है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Single Chain Rakhi

इस राखी सेट में आपको ज़्यादातर राखियाँ सिंगल चैन में ही दिखाई देंगी। नाजुक सी राखी हो तो इसे आराम से कई दिनों तक हाथ में बांधा जा सकता है। और इसमें लगे हुए कुन्दन की चमक से इसे दूर से भी आराम से देखा जा सकेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Red Kundan Work Pearls Handmade Rakhi

शॉर्ट पेंडेंट राखी का यह बहुत ही अद्भुत डिज़ाइन है। कुन्दन से बने हुए इस छोटे से फूल के आस-पास आपको ढेर सारे मोती लगे हुए दिखाई देंगे। इसकी रेशमी डोरी से आपके प्यार का रिश्ता और ज्यादा मजबूत होने वाला है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Broad Pattern Rakhi

शुभ पीले और लाल रंग में पेश है यह थ्रेड वर्क राखी। यह राखी दिखने में थोड़ी सी बड़ी जरूर है लेकिन इसकी सुंदरता भी दूसरी राखियों से अधिक है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Gorgeous Gotta Patti Rakhi

जिस प्रकार गोटा पट्टी आपके परिधान की सुंदरता को बढ़ा देती है उसी तरह यहाँ भी गोटा वर्क ने इस राखी की खूबसूरती चार गुना बढ़ा दी है। अगर आपको इस प्रकार चमकीली और सजीली राखी लेना पसंद है तो आप इस डिज़ाइन को ट्राय कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Couple Rakhi

इस कपल राखी सेट में आपको अपने भाई और भाभी के लिए सुंदर राखी देखने को मिलेगी। लूमबा राखी के नाम से प्रसिद्ध इस राखी को भाभी की कलाई पर बांधा जाता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Pearl Rakhi Set

देखने में सिम्पल लेकिन स्टायलिश राखी आपके उन भाइयों के लिए है जिन्हें बहुत ज्यादा चमकीली राखियाँ नहीं पसंद है। शांत और सौम्य स्वभाव रखने वाले भाइयों को यह राखी खूब पसंद आएगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Handmade Blue Kundan Rakhi

कहा जाता है कि अधिकतर पुरुषों को नीला रंग ज्यादा पसंद होता है। अगर आपके अनुज को भी नीला रंग पसंद है तो आप उनके लिए यह राखी पसंद कीजिये। इसमें उनका पसंदीदा रंग भी है और आकर्षक कुन्दन की कारीगरी भी है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Peacock Style Rakhi

इस राखी कलेक्शन का यह सबसे खूबसूरत राखी डिज़ाइन है। मोर की खूबसूरती को बखूबी इस राखी में बनाया गया है। मोर पंख के विभिन्न रंगों को भी बहुत ही शानदार तरीके से राखी की डोरी में रखा गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Single Pearl Rakhi

कभी-कभी एक मोती भी वह काम कर जाता है जो ढेर सारे मोती मिलकर भी नहीं कर सकते है। इस राखी में आपको वही कमाल देखने को मिलेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Pearl Couple Rakhi

कपल राखी का यह बहुत ही खास डिज़ाइन है। इसमें आपको सिर्फ लूमबा राखी में ही नहीं बल्कि भाई की राखी में भी शानदार डिज़ाइन देखने को मिलेगा। आखिर भाई-बहन के खास दिन के लिए राखी भी तो खास होनी ही चाहिए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
Prachi Singh

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago