“बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है, प्यार के दो तार से संसार बांधा है, रेशम की डोरी से संसार बांधा है”
यह गाना जब भी सुनाई देता है तब भाई को बहन की और बहन को भाई की याद आ जाती है। भाई-बहन का रिश्ता ही ऐसा है जिसमें आपको भरपूर प्यार देखने को मिलेगा। बचपन में जो भाई-बहन आपस में खूब लड़ा करते थे, वह कब बड़े होकर एक दूसरे से मिलने के लिए तरस जाते हैं, पता ही नहीं चलता। लेकिन राखी एक ऐसा त्यौहार है जो इस विरह को समाप्त कर देती है। इस दिन बहन बड़े ही प्यार से अपने भाई की कलाई पर अपने प्रेम का धागा बांध उसके मंगलमय जीवन की कामना करती है। ढेर सारे प्यार और आशीर्वाद से अपने भाई को लंबे जीवन की दुआ देती है। और भाई अपनी बहन की रक्षा का प्रण लेता है।
इस प्यार भरे त्यौहार के आगमन से बाजार में ढेर सारी राखियाँ भी सजने लगती हैं। अपने प्यारे भाई के लिए बहन उन राखियों में से सर्वश्रेष्ठ राखी ही चुनती हैं। आज के इस चित्रलेख में हम आपको इस वर्ष की सुंदर-सुंदर राखियों के डिज़ाइन दिखाएंगे।
रेशमी डोर में मोती और कुन्दन की सजावट। घड़ी के गोल आकर से मेल खाती हुई यह राखी आपके बड़े भाईसाहब की कलाई पर खूब जँचेगी।
इस सुंदर राखी में आपको दिव्य शक्ति का एहसास होगा। श्री गणेश, श्री कृष्ण और भोले शंकर के डमरू का डिज़ाइन इस राखी की पवित्रता को दुगना कर रखा है।
अगर आपको अपने भाई की कलाई पर भव्य राखी बांधने की इच्छा है तो आपको कुछ इस तरह का कलर कॉम्बिनेशन अपनाना चाहिए। लाल और सुनहरे रंग की यह डायमंड लगी हुई राखी देखने में आकर्षक है।
राशि और रत्न की समझ रखने वाले लोग इस राखी को एक नजर में ही पसंद कर लेंगे। इस राखी में रत्न होने के अलावा इसका डिज़ाइन भी बहुत खूबसूरत है।
बस कुछ दिन ही बचे हैं, फिर यह सुंदर सी राखी को आप अपने भाई की कलाई पर बांध सकती हैं। बेहतरीन रंग और मोतियों की सजावट ने इस राखी की सुंदरता में चार चाँद लगा दिए है।
इस राखी सेट में आपको ज़्यादातर राखियाँ सिंगल चैन में ही दिखाई देंगी। नाजुक सी राखी हो तो इसे आराम से कई दिनों तक हाथ में बांधा जा सकता है। और इसमें लगे हुए कुन्दन की चमक से इसे दूर से भी आराम से देखा जा सकेगा।
शॉर्ट पेंडेंट राखी का यह बहुत ही अद्भुत डिज़ाइन है। कुन्दन से बने हुए इस छोटे से फूल के आस-पास आपको ढेर सारे मोती लगे हुए दिखाई देंगे। इसकी रेशमी डोरी से आपके प्यार का रिश्ता और ज्यादा मजबूत होने वाला है।
शुभ पीले और लाल रंग में पेश है यह थ्रेड वर्क राखी। यह राखी दिखने में थोड़ी सी बड़ी जरूर है लेकिन इसकी सुंदरता भी दूसरी राखियों से अधिक है।
जिस प्रकार गोटा पट्टी आपके परिधान की सुंदरता को बढ़ा देती है उसी तरह यहाँ भी गोटा वर्क ने इस राखी की खूबसूरती चार गुना बढ़ा दी है। अगर आपको इस प्रकार चमकीली और सजीली राखी लेना पसंद है तो आप इस डिज़ाइन को ट्राय कर सकती हैं।
इस कपल राखी सेट में आपको अपने भाई और भाभी के लिए सुंदर राखी देखने को मिलेगी। लूमबा राखी के नाम से प्रसिद्ध इस राखी को भाभी की कलाई पर बांधा जाता है।
देखने में सिम्पल लेकिन स्टायलिश राखी आपके उन भाइयों के लिए है जिन्हें बहुत ज्यादा चमकीली राखियाँ नहीं पसंद है। शांत और सौम्य स्वभाव रखने वाले भाइयों को यह राखी खूब पसंद आएगी।
कहा जाता है कि अधिकतर पुरुषों को नीला रंग ज्यादा पसंद होता है। अगर आपके अनुज को भी नीला रंग पसंद है तो आप उनके लिए यह राखी पसंद कीजिये। इसमें उनका पसंदीदा रंग भी है और आकर्षक कुन्दन की कारीगरी भी है।
इस राखी कलेक्शन का यह सबसे खूबसूरत राखी डिज़ाइन है। मोर की खूबसूरती को बखूबी इस राखी में बनाया गया है। मोर पंख के विभिन्न रंगों को भी बहुत ही शानदार तरीके से राखी की डोरी में रखा गया है।
कभी-कभी एक मोती भी वह काम कर जाता है जो ढेर सारे मोती मिलकर भी नहीं कर सकते है। इस राखी में आपको वही कमाल देखने को मिलेगा।
कपल राखी का यह बहुत ही खास डिज़ाइन है। इसमें आपको सिर्फ लूमबा राखी में ही नहीं बल्कि भाई की राखी में भी शानदार डिज़ाइन देखने को मिलेगा। आखिर भाई-बहन के खास दिन के लिए राखी भी तो खास होनी ही चाहिए।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…