अगर आप लाल, हरी, पीली, नीली रंग की साड़ियों को पहनकर उब गए हैं, तो समय है कुछ हटकर रंग पहनने का। एक बार अपनी अलमारी में नज़र घुमाइए, अगर उसमें पर्पल कलर की साड़ियां न हो, तब तो आपको अपने कलेक्शन में इन्हें जरूर शामिल कर लेना चाहिए। हम पर्पल कलर की 15 साड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिनके डिज़ाइन एक से बढ़कर एक है।
इंडो-वेस्टर्न लुक चाह रही हैं, तो यह प्रिंटेट पर्पल साड़ी आपके लिए अच्छी रहेगी। पर्पल साड़ी पर सफेद रंग के फ्लोरल प्रिंट के साथ इसकी खूबसूरती दोगुनी हो रही है। इसे यहाँ प्लेन मैचिंग पैंट्स के साथ पहना है और फ्रिल वाला प्रिंटेट ब्लाउज इसके लुक की खूबसूरती को और बढ़ा रहा है। इंडो-वेस्टर्न लुक इसके बेल्ट से आ रहा है।
अगर आप एम्ब्रायडरी वाली साड़ियां पसंद करते हैं तो यह पर्पल सिल्क साड़ी आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। पर्पल साड़ी के साथ लाल रंग का वी नेक और हाफ स्लीव्स वाला ब्लाउज इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा है। अगर आप बहुत चमकीली या भड़कीली साड़ी पसंद नहीं करते हैं, तो इस फ्लोरल एम्ब्रायडरी की साड़ी को रिसेप्शन में पहन सकते हैं।
शादी ब्याह या कोई त्योहार हो, तो इस पैठनी पर्पल साड़ी को निकाल लीजिए। सिल्क फैब्रिक की इस साड़ी का ब्लाउज़ ब्लूइश ग्रीन है जिसमें नेक पर एम्ब्रायडरी से शानदार लुक मिल रहा है। पल्लू पर फ्लोरल के साथ मोर, हिरण के प्रिंट इसे और खूबसूरत बना रहे हैं। ज़री वर्क के साथ लेस बॉर्डर इसे हैवी लुक दे रहा है।
बॉलीलुड टच चाहते हैं, तो इस पर्पल सीक्विन साड़ी पर नज़र डालें। यह साड़ी खूबसूरत सीक्विन और मल्टीकलर एम्ब्रॉयडरी से सजी हुई है। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की तरह इसे स्टाइल से कैरी करें। इसे उन्होंने नूडस स्ट्रैप पर्पल वेलवेट ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है। साड़ी का निचले हिस्से में सिल्वर वर्क है। आप इसे पार्टी में पहनेंगी तो सबकी नज़र आप पर टिक जाएगी।
अगर आपने अभी तक बंधेज पैटर्न में लाल, हरे, नारंगी जैसे रंग ही पहने हैं तो अब नया रंग भी आजमा के देखिए। इसमें बड़ी बॉर्डर और पल्लू ज़री से सजा हुआ है। यह प्लोर बंधेज सिल्क साड़ी कई पारंपरिक कार्यक्रमों और त्योहर पर पहन सकते हैं।
डिज़ाइनर और पार्टी वियर साड़ी पहने का मन है तो बटरफ्लाई नेट फैब्रिक की इस लाइट पर्पल एम्ब्रॉयडरी साड़ी को चुनें। शाइनी फैब्रिक के ब्लाउज़ के साथ इसका गेटअप और भी बढ़ जाता है। इस साड़ी का बॉर्डर देखकर ही आप खुश हो जाएंगे। इसका सिल्वर राउंड बॉर्डर पैटर्न बहुत आकर्षक है।
प्योर जॉर्जट की पर्पल साड़ी बेहद अलग लुक देती है। इस साड़ी में आपको पर्पल का अलग ही शेड देखने को मिलेगा। यह फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी से भरी हुई है और देखकर ही लगता है कि इसे पहनकर आपको साड़ी को कैरी करने में दिक्कत नहीं होगी।
अगर आप सिल्क साड़ी पसंद करती हैं तो आपके लिए यह साड़ी कलेक्शन में शामिल करने का समय आ गया है। सिल्क फैब्रिक की वाइन पर्पल साड़ी में प्योर पटोला बुनाई की गई है जिससे ये शाही लुक देती है। गुलाबी रंग की बॉर्डर, गोटा पट्टी, मोती, ज़री और रेशम एम्ब्रॉयडरी से सजी हुई है और यही इसे हैवी लुक देती है। इस बॉर्डर से मेल खाता हुआ गुलाबी ब्लाउज शानदार लगता है।
अगर आप शादी के रिसेप्शन में न ज़्यादा हैवी और न ज़्यादा लाइट साड़ी पहनना चाहती हैं, तो मान लीजिए कि इस साड़ी के साथ आपकी तलाश पूरी हुई। यह पर्पल ऑर्गेंज़ा साड़ी एम्ब्रॉयरी बुटी और बॉर्डर से सजी है और अच्छी बात तो यह है कि इसके साथ क्रैप सिल्क ब्लाउज खूब जँचता है। ज़री वर्क इस साड़ी को पार्टी वियर बनाता है।
किसी भी साड़ी का गेटअप उसके ब्लाउज़ से दोगुना बढ़ जाता है। इस साड़ी के साथ भी ऐसा ही है। यह प्रिंटेट पर्पल साड़ी डिज़ाइनर ब्लाउज़ के साथ जो कमाल कर रही हैं, उसे देखकर हर कोई आपसे पूछेगा कि ये कहाँ से ली। कलरफुल फ्लोरल प्रिंट देखकर दिल खुश हो जाएगा। इसका पल्लू लटकन वर्क से बेहद आकर्षक लग रहा है।
हरे बॉर्डर और पल्लू के साथ ये रेशमी पर्पल साड़ी किसी भी छोटे-मोटे कार्यक्रम के लिए अच्छा विकल्प है। खास बात यह है कि यह पहनने में बहुत आसान और आरामदायक है। आप इसे देखकर ही हल्का महसूस करेंगे। इस साड़ी में सभी जगह सीक्विन डिज़ाइन इसकी खूबसूरती बढ़ाती है। कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़ एक अच्छा आइडिया है।
हैवी पल्लू और बॉर्डर के साथ यह साड़ी किसी भी बड़े कार्यक्रम के लिए अच्छा विकल्प हैं जहाँ आप हैवी लुक चाहते हैं। यह उन लोगों के लिए अच्छी पसंद बन सकता है जो कि चमक-दमक तो नहीं चाहते हैं लेकिन हैवी लुक की इच्छा रखते हैं। इस सिल्क की साड़ी का ब्लाउज़ इसके पाइपिंग से मैच करता है। बस अब आप इसे कितने सलीके से पहनते हैं इस पर सब निर्भर करता है!
जी हाँ! यह साड़ी इंडो-वेस्टर्न लुक देती है। इस डिज़ाइनर पर्पल साड़ी में बॉटम में एम्ब्रॉयडरी है और वही एमब्रॉयडरी ब्लाउज़ के फुल लेंथ स्लीव्स पर है। कॉलर पैटर्न ब्लाउज़ इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए काफी है।
इस हैवी वर्क पर्पल साड़ी का असली चार्म इसके ब्लाउज़ का है। ब्लाउज़ वर्क से पूरा भरा हुआ है। बॉर्डर पतली है और खूबसूरती यह है कि इसमें फ्लोरल डिज़ाइन बिल्कुल एक समान पैटर्न की है। बीच में सीक्विन वर्क इसे सोबर लुक भी दे रहा है।
बस आप किसी भी पार्टी में यह पहनकर चले जाओ और लोग पलट के ना देखें तो कहना! इसका बॉर्डर व्हाइट फ्लोरल पैटर्न से बेहद खूबसूरत लग रहा है। पर्पल और व्हाइट का यह बेहतरीन मेल है। बस आप भी इनकी तरह एक्सरेसरीज़ के साथ रेडी हो जाइए और पार्टी में छा जाइए।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…