अगर आप लाल, हरी, पीली, नीली रंग की साड़ियों को पहनकर उब गए हैं, तो समय है कुछ हटकर रंग पहनने का। एक बार अपनी अलमारी में नज़र घुमाइए, अगर उसमें पर्पल कलर की साड़ियां न हो, तब तो आपको अपने कलेक्शन में इन्हें जरूर शामिल कर लेना चाहिए। हम पर्पल कलर की 15 साड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिनके डिज़ाइन एक से बढ़कर एक है।
1. Printed Purple Saree
इंडो-वेस्टर्न लुक चाह रही हैं, तो यह प्रिंटेट पर्पल साड़ी आपके लिए अच्छी रहेगी। पर्पल साड़ी पर सफेद रंग के फ्लोरल प्रिंट के साथ इसकी खूबसूरती दोगुनी हो रही है। इसे यहाँ प्लेन मैचिंग पैंट्स के साथ पहना है और फ्रिल वाला प्रिंटेट ब्लाउज इसके लुक की खूबसूरती को और बढ़ा रहा है। इंडो-वेस्टर्न लुक इसके बेल्ट से आ रहा है।
2. Purple Silk Embroidered Saree
अगर आप एम्ब्रायडरी वाली साड़ियां पसंद करते हैं तो यह पर्पल सिल्क साड़ी आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। पर्पल साड़ी के साथ लाल रंग का वी नेक और हाफ स्लीव्स वाला ब्लाउज इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा है। अगर आप बहुत चमकीली या भड़कीली साड़ी पसंद नहीं करते हैं, तो इस फ्लोरल एम्ब्रायडरी की साड़ी को रिसेप्शन में पहन सकते हैं।
3. Paithani Purple Saree
शादी ब्याह या कोई त्योहार हो, तो इस पैठनी पर्पल साड़ी को निकाल लीजिए। सिल्क फैब्रिक की इस साड़ी का ब्लाउज़ ब्लूइश ग्रीन है जिसमें नेक पर एम्ब्रायडरी से शानदार लुक मिल रहा है। पल्लू पर फ्लोरल के साथ मोर, हिरण के प्रिंट इसे और खूबसूरत बना रहे हैं। ज़री वर्क के साथ लेस बॉर्डर इसे हैवी लुक दे रहा है।
4. Purple Sequin Saree
बॉलीलुड टच चाहते हैं, तो इस पर्पल सीक्विन साड़ी पर नज़र डालें। यह साड़ी खूबसूरत सीक्विन और मल्टीकलर एम्ब्रॉयडरी से सजी हुई है। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की तरह इसे स्टाइल से कैरी करें। इसे उन्होंने नूडस स्ट्रैप पर्पल वेलवेट ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है। साड़ी का निचले हिस्से में सिल्वर वर्क है। आप इसे पार्टी में पहनेंगी तो सबकी नज़र आप पर टिक जाएगी।
5. Purple Bandhej Saree
अगर आपने अभी तक बंधेज पैटर्न में लाल, हरे, नारंगी जैसे रंग ही पहने हैं तो अब नया रंग भी आजमा के देखिए। इसमें बड़ी बॉर्डर और पल्लू ज़री से सजा हुआ है। यह प्लोर बंधेज सिल्क साड़ी कई पारंपरिक कार्यक्रमों और त्योहर पर पहन सकते हैं।
6. Purple Net Embroidered Saree
डिज़ाइनर और पार्टी वियर साड़ी पहने का मन है तो बटरफ्लाई नेट फैब्रिक की इस लाइट पर्पल एम्ब्रॉयडरी साड़ी को चुनें। शाइनी फैब्रिक के ब्लाउज़ के साथ इसका गेटअप और भी बढ़ जाता है। इस साड़ी का बॉर्डर देखकर ही आप खुश हो जाएंगे। इसका सिल्वर राउंड बॉर्डर पैटर्न बहुत आकर्षक है।
7. Floral Embroidered Saree in Purple
प्योर जॉर्जट की पर्पल साड़ी बेहद अलग लुक देती है। इस साड़ी में आपको पर्पल का अलग ही शेड देखने को मिलेगा। यह फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी से भरी हुई है और देखकर ही लगता है कि इसे पहनकर आपको साड़ी को कैरी करने में दिक्कत नहीं होगी।
8. Purple Wine Patola Saree
अगर आप सिल्क साड़ी पसंद करती हैं तो आपके लिए यह साड़ी कलेक्शन में शामिल करने का समय आ गया है। सिल्क फैब्रिक की वाइन पर्पल साड़ी में प्योर पटोला बुनाई की गई है जिससे ये शाही लुक देती है। गुलाबी रंग की बॉर्डर, गोटा पट्टी, मोती, ज़री और रेशम एम्ब्रॉयडरी से सजी हुई है और यही इसे हैवी लुक देती है। इस बॉर्डर से मेल खाता हुआ गुलाबी ब्लाउज शानदार लगता है।
9. Purple Organza Saree
अगर आप शादी के रिसेप्शन में न ज़्यादा हैवी और न ज़्यादा लाइट साड़ी पहनना चाहती हैं, तो मान लीजिए कि इस साड़ी के साथ आपकी तलाश पूरी हुई। यह पर्पल ऑर्गेंज़ा साड़ी एम्ब्रॉयरी बुटी और बॉर्डर से सजी है और अच्छी बात तो यह है कि इसके साथ क्रैप सिल्क ब्लाउज खूब जँचता है। ज़री वर्क इस साड़ी को पार्टी वियर बनाता है।
10. Printed Purple Saree And Designer Blouse
किसी भी साड़ी का गेटअप उसके ब्लाउज़ से दोगुना बढ़ जाता है। इस साड़ी के साथ भी ऐसा ही है। यह प्रिंटेट पर्पल साड़ी डिज़ाइनर ब्लाउज़ के साथ जो कमाल कर रही हैं, उसे देखकर हर कोई आपसे पूछेगा कि ये कहाँ से ली। कलरफुल फ्लोरल प्रिंट देखकर दिल खुश हो जाएगा। इसका पल्लू लटकन वर्क से बेहद आकर्षक लग रहा है।
11. Reshami Purple Saree
हरे बॉर्डर और पल्लू के साथ ये रेशमी पर्पल साड़ी किसी भी छोटे-मोटे कार्यक्रम के लिए अच्छा विकल्प है। खास बात यह है कि यह पहनने में बहुत आसान और आरामदायक है। आप इसे देखकर ही हल्का महसूस करेंगे। इस साड़ी में सभी जगह सीक्विन डिज़ाइन इसकी खूबसूरती बढ़ाती है। कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़ एक अच्छा आइडिया है।
12. Silk Woven Purple Saree
हैवी पल्लू और बॉर्डर के साथ यह साड़ी किसी भी बड़े कार्यक्रम के लिए अच्छा विकल्प हैं जहाँ आप हैवी लुक चाहते हैं। यह उन लोगों के लिए अच्छी पसंद बन सकता है जो कि चमक-दमक तो नहीं चाहते हैं लेकिन हैवी लुक की इच्छा रखते हैं। इस सिल्क की साड़ी का ब्लाउज़ इसके पाइपिंग से मैच करता है। बस अब आप इसे कितने सलीके से पहनते हैं इस पर सब निर्भर करता है!
13. Designer Purple Saree
जी हाँ! यह साड़ी इंडो-वेस्टर्न लुक देती है। इस डिज़ाइनर पर्पल साड़ी में बॉटम में एम्ब्रॉयडरी है और वही एमब्रॉयडरी ब्लाउज़ के फुल लेंथ स्लीव्स पर है। कॉलर पैटर्न ब्लाउज़ इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए काफी है।
14. Heavy Work Purple Saree
इस हैवी वर्क पर्पल साड़ी का असली चार्म इसके ब्लाउज़ का है। ब्लाउज़ वर्क से पूरा भरा हुआ है। बॉर्डर पतली है और खूबसूरती यह है कि इसमें फ्लोरल डिज़ाइन बिल्कुल एक समान पैटर्न की है। बीच में सीक्विन वर्क इसे सोबर लुक भी दे रहा है।
15. White And Purple Saree
बस आप किसी भी पार्टी में यह पहनकर चले जाओ और लोग पलट के ना देखें तो कहना! इसका बॉर्डर व्हाइट फ्लोरल पैटर्न से बेहद खूबसूरत लग रहा है। पर्पल और व्हाइट का यह बेहतरीन मेल है। बस आप भी इनकी तरह एक्सरेसरीज़ के साथ रेडी हो जाइए और पार्टी में छा जाइए।
प्रातिक्रिया दे