Fashion & Lifestyle

पटियाला सलवार और कुर्ती की खूबसूरत जोड़ियां

सलवार सूट एक ऐसा परिधान है, जो हर भारतीय महिलाओं के वार्डरोब में आसानी से मिल ही जाता है। किसी भी सलवार सूट की खासियत ये होती है कि ये पहनने में काफी आरामदेह होता है, लेकिन दिखने में काफी खूबसूरत लगता है। हर फंक्शन के अनुसार आप सलवार सूट के डिजाइन का चुनाव आप कर सकती हैं। आज हम आपके लिए पटिलाया सलवार और कुर्ती की खूबसूरत जोड़ियों के 15 कलेक्शन लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आपका दिल उसे खरीदने को जरूर मचल उठेगा। 

1. Yellow And Pink Patiyala Salwar Suit

सबसे पहले जो सलवार सूट आपके सामने पेश है, उसे येलो और पिंक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। हैवी वर्क वाले इस पटियाला सलवार सूट की जोड़ी बेहद खूबसूरत है। पूरे पिंक कलर की कुर्ती पर सिल्वरकलर का एंब्रॉयडरी वर्क इसे काफी आकर्षक बना रहा है। ये जोड़ी आपके पार्टी वियर कलेक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है।

vastralaxmi.comपर उपलब्ध

2. Blue And Green Patiyala Suit

ब्लू कलर की कुर्ती के साथ चेक्स प्रिंट वाले ग्रीन कलर का सलवार भी काफी प्यारा लग रहा है। इस जोड़ी के साथ मल्टी कलर का दुपट्टा मिल रहा है। सूट के बॉर्डर में भी सलवार से मैच करते हुए कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। तो वहीं कुर्ती के स्लीव्स को थ्री फोर्थ का रखा गया है। कुल मिलाकर कहें तो कॉटन का ये सलवार सूट रेगुलर वियर के लिए काफी शानदार है। 

mirraw.comपर उपलब्ध

3. Black And Pink Patiyala Suit

ब्लैक और पिंक का ये खूबसूरत कॉम्बिनेशन तो हर किसी के दिल को चुराने वाला लगता है। ब्लैक कलर की कुर्ती के साथ पिंक कलर का पटियाला और पिंक कलर का दुपट्टा कमाल का लग रहा है। साथ ही कुर्ती के फ्रंट, बॉर्डर और स्लीव्स में भी पिंक कलर के कपड़े का इस्तेमाल किया गया है, जो इस सेट को कंप्लीट करने का काम करता है। 

flipkart.comपर उपलब्ध

4. Apple Cut Kurti With Patiyala

एप्पल कट वाले पीले रंग की कुर्ती के साथ लाल रंग का पटियाला और लाल रंग का दुपट्टा भी आपको काफी पसंद आ सकता है। इसके दुपट्टे पर काफी खूबसूरती से एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है, तो वहीं सूट का वर्क भी काफी मनमोहक लगता है। जबकि पटियाला को पूरी तरह से प्लेन रखा गया है। इस ड्रेस के साथ हील्स पहनकर आपकी खूबसूरती और भी ज्यादा निखर जाएगी। 

myshopify.comपर उपलब्ध

5. Green Patiala Suit

वैसे एक बात पर गौर फरमाएं तो आपको यकीन हो जाएगा, कि कोई भी कंट्रास्टकलर का कॉम्बिनेशन ज्यादातर मामलों में आकर्षक ही लगता है। अब इसी पटियाला सूट की जोड़ी को देख लीजिए, हरे के साथ पीले रंग का कॉम्बिनेशन कितना प्यारा लग रहा है। इसके पीले पटियाला पर हरे रंग का छोटा-छोटा प्रिंट किया गया है, तो वहीं इसके पीले दुपट्टे के बॉर्डर को हरे रंग का रखा गया है।

flipkart.comपर उपलब्ध

6. Mustard Patiala Suit

ट्रेंडी स्टाइल वाले इस मस्टर्डकलर के पटियाला सूट का कोई जवाब नहीं। ये सूट आपको सेमी-स्टिच्ड मिलेगा, जिसे आप अपने फिटिंग के अनुसार 32 से 42 इंच तक का सिलवा सकती हैं। इस खूबसूरत पटियाला सूट को आप किसी भी तरह के फंक्शन में पहन सकती हैं। इसके साथ हील्स पहनकर आप बला की खूबसूरत लगेंगी।

fabja.comपर उपलब्ध

7. Cream And Pink Patiala Salwar Suit

पंजाबी राउंड नेकलाइन वाले इस रेडीमेड कमीज को देखते ही आपका दिल खरीदने को बेताब हो जाएगा। इसके साथ पिंक कलर के नेट के दुपट्टे और फ्वाइल प्रिंट वाले पटियाला को मैच किया गया है। इस पटियाला सूट के साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनकर आप किसी भी पार्टी की शान बन सकती हैं। 

panashindia.comपर उपलब्ध

8. Light Green Patiyala Suit

लाइट ग्रीन कलर के इस पटियाला सूट का भी कोई जवाब नहीं है। कॉटन लाइनिंग के साथ इस रेडीमेड ड्रेस को फ्लोरल प्रिंट के साथ हाइलाइट किया गया है। इसके नोक को गोल शेप का रखा गया है, जबकि इसके स्लीव्स को क्वार्टर साइज का रखा गया है। ग्रीन कलर के सूट के साथ ब्लू कलर का पटियाला और ब्लू कलर के कॉटन के ही दुपट्टे को मैच किया गया है। 

utsavfashion.comपर उपलब्ध

9. Blue And Pink Patiala Suit Set

ब्लू कलर के साथ पिंक का कॉम्बिनेशन भी हमेशा खूबसूरत ही लगता है। सूट के नेक को गोल शेप का रखा गया है, जबकि इसके स्लीव्स को थ्री क्वार्टर का रखा गया है। कुर्ती पर सफेद रंग का बूटा वर्क इसकी खूबसूरती को तो बढ़ा ही रहा है, साथ ही इसके पूरे पटियाला और दुपट्टे के बॉर्डर पर बनाया गया कलरफुल डिजाइन भी काफी आकर्षक लग रहा है। 

flipkart.comपर उपलब्ध

10. Red Patiala Suit

साटिन का ये पटियाला सलवार सूट भी आपको जरूर पसंद आ सकता है। रेड कलर के सूट के साथ ब्लू कलर के सलवार को मैच करके इसके दुपट्टे को कलरफुल रखा गया है। सूट के नेक को राउंडशेप का बनाकर उसके आगे में सीक्वेंस और स्टोन वर्क के साथ जरी और रेशम का कढ़ाई इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

fabja.comपर उपलब्ध

11. Peach Patiala Suit

अब जो आपके सामने पटियाला सूट का सेट है, इसका सूट प्योर कॉटन का है, पटियाला रेयॉन का और दुपट्टा ना ज़मीन का। सूट पर डायमंड शेप में किया गया कढ़ाई वर्क काफी आकर्षक लग रहा है। पीच कलर के सूट के साथ ब्लूकलर का पटियाला और ब्लू कलर का दुपट्टा आपको काफी स्मार्ट लुक देने का काम करेगा। 

amazon.inपर उपलब्ध

12. Satin Patiala Suit

मलाई साटिन कपड़े का ये पटियाला सूट भी आपके पार्टी वियर कलेक्शन के लिए परफेक्ट है। लैवेंडर कलर के इस पंजाबी सूट के साथ ऑर्गेंजा फैब्रिक का दुपट्टा दिया जा रहा है। जहां तक कलर कॉम्बिनेशन की बात है, तो लैवेंडर के साथ बॉटल ग्रीन कलर काफी रॉयल लगता है।

fabja.comपर उपलब्ध

13. Navy Blue Patiala Suit

नेवी ब्लू सूट के साथ लाइट ग्रीन कलर का पटियाला भी आपको जरूर पसंद आ सकता है। इसकी कुर्ती कॉटन साटिन फैब्रिक का है, तो वहीं कॉटन का पटियाला और शिफॉन का दुपट्टा है। इसके दुपट्टे पर ब्लू और ग्रीन दोनों कलर का इस्तेमाल किया गया है। 

fabja.comपर उपलब्ध

14. Cotton Silk Olive Patiala Suit

डिजाइनर कॉटन सिल्क का ये सूट भी बेहद खूबसूरत है। ऑलिव कलर के सूट के साथ रेड कलर का कॉम्बिनेशन काफी बेमिसाल लग रहा है। सूट पर किया गया एंब्रॉयडरी का वर्क काफी ज्यादा आकर्षक है। इसे आप किसी भी तरह के पार्टी फंक्शन या त्योहार में पहन सकती हैं। 

fabja.comपर उपलब्ध

15. Magenta Patiala Suit

कॉटन सिल्क का ये डिजाइनर सूट भी आपके ड्रेस के कलेक्शन की शोभा बढ़ा सकता है। मजेंटा कलर के सूट के साथ क्रीम कलर का पटियाला और दुपट्टा मैच किया गया है। राऊंड शेप के नेक वाले सूट के फ्रंट में किया गया एंब्रॉयडरी वर्क काफी क्लासी लुक दे रहा है। इस ड्रेस को हील्स और मैचिंग ज्वेलरी के साथ पहनकर आप सबके आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं। 

fabja.comपर उपलब्ध
Prachi Singh

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago