ब्लाउज को आकर्षक और स्टाइलिश बनाने के लिए कई तरीके अपनाएं जाते हैं। लेस, पाइपिंग, कढ़ाई और न जाने कितने तरीकों से एक साधारण कपड़े से बने ब्लाउज को पार्टी वियर ब्लाउज में बदला जा सकता हैं। इन्हीं तरीकों में से पैचवर्क एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप एक मामूली से कपड़ें को आकर्षक बना सकती हैं। एक ज़माने में पैच वर्क सिर्फ रजाई और चद्दरों में किया जाता था। लेकिन समय के साथ इसका इस्तेमाल कपडों में भी किया जाने लगा।
आजकल साड़ी, सूट-सलवार, दुपट्टों और ब्लाउज में पैच वर्क किए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए पैच वर्क वाले ब्लाउज के कुछ शानदार डिज़ाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप ब्लाउज सिलवाने के दौरान बनवा सकती हैं। इसके अलावा आप इनसे प्रेरणा लेकर पहले से सिलवाए गए साधारण ब्लाउज को नया लुक दे सकती हैं।
ये खूबसूरत ब्लाउज गोल्डन और गुलाबी रंग के फैब्रिक को जोड़कर बनाया गया है। इस ब्लाउज के नेट में गोल्डन फ्लोरल पैच वर्क किया गया है। इसकी आस्तीन को छोटा रखा गया है। आप अपनी साड़ी के रंग और डिज़ाइन के मुताबिक नेट लेकर अपने लिए ऐसा ब्लाउज तैयार कर सकती हैं।
लाल रंग का ये ब्लाउज पहनने के बाद आप काफी स्टाइलिश दिखेंगी। यह एक बैकलेस ब्लाउज है जिसमें आपको पैच वर्क देखने को मिलेगा। इस ब्लाउज की आस्तीनों में भी पैच वर्क किया गया है। वहीं ब्लाउज में क्रिस-क्रोस स्टाइल में बटन लगाए गए हैं।
ये काफी हैवी ब्लाउज डिज़ाइन है जो कि पार्टी जैसे खास अवसरों के लिए बना है। इस ब्लाउज में शोल्डर कट और बोट नेकलाइन बनाई गई हैं। वहीं ब्लाउज के एक किनारें में पैच वर्क किया गया है जो कि दिखने में काफी स्टाइलिश लग रहा है। इस तरह का पैच वर्क साड़ी में भी किया गया है।
ये काफी सिंपल ब्लाउज डिज़ाइन है जो कि डेलीवियर के तौर पर पहना जा सकता हैं। हालांकि इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि इसे आप अपनी पार्टी वियर साड़ियों के साथ नहीं पहन सकती। इस ब्लाउज में हरे और पीले रंग का अनूठा संगम पेश किया गया है। ब्लाउज में कटवर्क भी किया गया है। साथ ही इसकी नेकलाइन और आस्तीनों में लेस से डिटेलिंग की गई है।
हमारा ये ब्लाउज डिज़ाइन सूती साड़ियों के लिए उपयुक्त रहेगा। इस ब्लाउज में छोटी आस्तीन बनाई गई हैं। वहीं इसके बैक में पारदर्शी कपड़ा लगाया गया है जिसमें गुलाब का पैचवर्क किया गया है। ब्लाउज की आस्तीनों और नेकलाइन में सफेद रंग के लेस से डिटेलिंग की गई है।
आपकी सिल्क साड़ियों के साथ इस तरह का ब्लाउज बनवाएं और पारंपरिक लुक में एक नया अंदाज़ पाएं। ये फुल स्लीव ब्लाउज डिज़ाइन है जिसे मरून और भूरे रंग के पैचवर्क के साथ तैयार किया गया है। ये लंबी आस्तीन का ब्लाउज है, जिसमें हर तरफ आपको अम्बी का डिज़ाइन देखने को मिलेगा।
ऑफिस या किसी गैदरिंग में शामिल होने के लिए इस तरह का ब्लाउज ट्राई कीजिए। इसे मिंट और मरून पोल्का डॉट फैब्रिक के मेल से तैयार किया गया है। वहीं इसकी आस्तीनों में दो मोर के डिज़ाइन बनाए गए हैं। अगर आप एक रंग की सिम्पल साड़ियों के साथ इसे पहनती हैं तो आपका लुक काफी प्रोफेशनल नज़र आएगा।
ये शानदार ब्लाउज पहनने के बाद लोगों की नजरें आप पर ही ठहर जाएंगी। इस ब्लाउज को भले ही सिम्पल फैब्रिक में तैयार किया गया है, लेकिन इसकी बैक में बनाए गए फ्लोरल डिज़ाइन की वजह से इसकी शोभा कई गुना बढ़ चुकी हैं।
लहंगों के साथ पहनने के लिए ये ब्लाउज डिज़ाइन उपयुक्त रहेगा। इस ब्लाउज को देखने से ही पता चल रहा है कि इसमें कितनी मेहनत की गई है। गोल्डन और पीच रंग के मेल से बनाया गया ये ब्लाउज काफी आकर्षक है। ये एक कट स्लीव ब्लाउज है जो कि बेहद खूबसूरत है।
हमेशा देखा गया है कि हाई नेकलाइन वाले ब्लाउज पहनने से आपका लुक क्लासी लगता है। इस ब्लाउज को ही ले लीजिए इसे पहनने के बाद आपकी खूबसूरती 10 गुना बढ़ जाएगी। इस ब्लाउज की नेकलाइन में फ्रिल वर्क किया गया है। ब्लाउज की आस्तीन को छोटा रखा गया है।
अब तक के ब्लाउज डिज़ाइन में ये सबसे यूनिक और आकर्षक डिज़ाइन है। इसकी बैक में फ्लोरल नेट फैब्रिक लगाया गया है। ये एक सिक्विन ब्लाउज है जो पार्टीवियर साड़ियों और लहंगों के साथ काफी आकर्षक लगेगा।
ये एक वेस्टर्न स्टाइल का ब्लाउज है जिसे आप साड़ियों के साथ ब्लाउज की तरह और अपने वेस्टर्न कपड़ों के साथ टॉप के रूप में पहन सकती हैं। इसकी नेकलाइन में ज़िप क्लोज़र दिया गया है जो कि बेहद ही स्टाइलिश है।
पीले और लाल रंग का ये ब्लाउज किसी भी साड़ी के साथ पेयर कर पहना जा सकता है। इस सिम्पल ब्लाउज में लाल रंग का पैच वर्क किया गया है। आप इसी तरह साड़ी से मैचिंग पैच वर्क कर अपने ब्लाउज को आकर्षक लुक दे सकती हैं।
अपने किसी भी ब्लाउज के बैक में इस तरह का डिजाइन बनवाकर स्टाइलिश लुक पाएं। इस ब्लाउज के निचले हिस्से में शानदार पैच वर्क डिज़ाइन लगाया गया है।
ये अब तक के कलेक्शन का सबसे शानदार डिज़ाइन है। इसकी बैक में एक बो लगाया गया है। साथ ही इसमें लटकन भी लगाए गए हैं। ये ¾ स्लीव्स के साथ आता है। इसे पहनने के बाद आपका लुक काफी एलिगेंट लगेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…