Fashion & Lifestyle

खूबसूरत नारंगी रंग की साड़ियों के एक से बढ़कर एक डिज़ाइन

शादी, पार्टी व फंक्शन जैसे विशेष अवसरों के दौरान अगर आप ऑरेंज रंग की साड़ी पहनती हैं तो आप का लुक सबसे अलग दिखता है। ऐसे में जरूरी है कि आपके पास एक ऑरेंज साड़ी जरूर होनी चाहिए। आज हम इस कलेक्शन में ऑरेंज रंग की साड़ियों के अलग-अलग डिजाइन लेकर आए हैं। ये सभी साड़ियां अलग-अलग फैब्रिक में तैयार की गई हैं। आपको जिस फैब्रिक की साड़ियां पहनना पसंद हैं, आप उसका चुनाव कर सकती हैं। तो चलिए देखे इस शानदार कलेक्शन को।

1. Chiffon Orange Saree

शुद्ध शिफॉन फैब्रिक से तैयार की गई इस साड़ी को पहनने के बाद आप किसी भी इवेंट, पार्टी या शादी के दौरान अपनी एक अलग छाप छोड़ सकेंगी। इस साड़ी में सिक्विन वर्क किया गया है जो कि दिखने में काफी शानदार है। साड़ी के साथ आपको अनस्टिच्ड ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा।

Available on aachho.com

2. Resham Work Orange Saree

इस खूबसूरत संतरी रंग की साड़ी को हरे रंग के शानदार ब्लाउज के साथ पेयर किया गया है। इसके ब्लाउज में काफी खूबसूरत एंब्रॉयडरी की गई है। इस साड़ी और इसके ब्लाउज पर रेशम, स्टोन, मिरर और जरी वर्क से डिटेलिंग की गई है। इसे आप किसी भी सेरेमनी त्यौहार और सोशल गैदरिंग के दौरान पहन सकती हैं।

Available on kreeva.com

3. Organza Orange Saree

यह शानदार ओर्गेंज़ा साड़ी किसी भी खास फंक्शन के लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगी। इस साड़ी में काफी कम डिजाइन बनाए गए हैं। लेकिन इसके बावजूद ये काफी एलीगेंट लग रही है। साड़ी के बॉर्डर में मोती, सिक्विन और बूटी डिजाइन बनाए गए हैं। इसे सिल्क फैब्रिक से बने एक मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया गया है।

Available on kalkifashion.com

4. Net Designer Orange Saree

पेश है एक बेहद स्टाइलिश नेट साड़ी जो की सिक्विन वर्क और सबसे खास प्रिंटेड पेटिकोट के साथ आती है। यह साड़ी पार्टी, शादी जैसे खास अवसरों के लिए तैयार की गई है। इस साड़ी में सबसे खास है इसका प्रिंटेड पेटिकोट जो कि काफी यूनिक लुक देता है। इसे पहनना काफी आरामदायक है, साथ ही ये आसानी से ड्रेप भी की जा सकती है।

Available on clothsvilla.com

5. Ruffle Orange Saree

मॉडर्न और एथनिक लुक पाने के लिए इस खूबसूरत ऑरेंज रफल वर्क साड़ी को चुनें। इस साड़ी के पल्लू में रफल वर्क किया गया है। साथ ही इसमें गोटा पट्टी और लेस के जरिए काफी शानदार कारीगरी पेश की गई है। इसमें आपको हर तरफ फ्लोरल प्रिंट दिखाई देंगे। यह एंब्रायडर्ड ब्लाउज के साथ आता है जिसमें वी नेकलाइन बनाई गई है। यह एक स्लीवलेस ब्लाउज है जिसे आप चाहे तो अपने लहंगे के साथ भी पेयर कर सकती हैं। यह साड़ी जहां शिफॉन फैब्रिक में बनाई गई है, वहीं इसका ब्लाउज कॉटन सिल्क फैब्रिक में तैयार किया गया है।

Available on fashions.com

6. Orange Half Saree

स्टाइल के साथ-साथ कंफर्ट भी चाहती हैं तो आर्ट सिल्क फैब्रिक से बनी यह साड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी। इस साड़ी को हाफ एंड हाफ स्टाइल में बनाया गया है जिसके निचले हिस्से में प्रिंट बनाए गए हैं और इसके पल्लू वाले हिस्से को सिंपल रखा गया है। इसमें काफी चौड़ा बॉर्डर दिया गया है जो कि काफी शानदार दिख रहा है। वहीं साड़ी के साथ हरे रंग के ब्लाउज को पेयर किया गया है।

Available on Saree..com

7. Pre Draped Orange Saree

साड़ी पहनना काफी झंझट भरा काम है और उससे बड़ी मुश्किल तब आती है, जब इसे स्टाइलिश तरीके से ड्रेप किया जाता है क्योंकि इसे संभालना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में यह प्री ड्रेप साड़ी आपके लिए उपयुक्त रहेगी। इस साड़ी को पहनना आसान है। साथ ही आप इसे पहनने के बाद आप काफी स्टाइलिश लगेंगी।

Available on perniaspopupshop.com

8. Georgette Orange Saree

हैवी एंब्रॉयडरी वाली यह काफी शानदार साड़ी है जिसे जॉर्जेट फैब्रिक में बनाया गया है। यह साड़ी 5.20 मीटर लंबी है, वहीं इसका ब्लाउज पीस 80 सेंटीमीटर का है। ऐसे में प्लस साइज की महिलाएं भी इसे ले सकती हैं। इस साड़ी के बॉर्डर में हैवी एंब्रॉयडरी की गई है। वही इसके ब्लाउज में भी आपको एंब्रॉयडरी देखने को मिलेगी। गोल्डन रंग के धागे से की गई जरी वर्क की वजह से इसकी खूबसूरती 10 गुना बढ़ चुकी है।

Available on indianclothstore.com

9. Shaded Orange Saree

यह खूबसूरत साड़ी सिल्क फैब्रिक में तैयार की गई है और ऑरेंज रंग में मिल रही है। इसके साथ आपको एक अन्स्टीच्ड ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा। साड़ी के बॉर्डर में भी कारीगरी की गई है। वहीं इसके ब्लाउज व आस्तीनों और नेकलाइन में भी सिप्पियों की मदद से की गई फ्लोरल एंब्रॉयडरी देखने को मिलेगी। आप चाहे तो अपना नाप देकर सिला हुआ ब्लाउज प्राप्त कर सकती हैं। इसके साथ ही आप अपनी पसन्द अनुसार नेकलाइन का चुनाव कर सकती हैं।

Available on Sareesaga.com

10. Banarasi Silk Orange Saree

त्योहारों के अवसर के लिए यह बनारसी सिल्क साड़ी सबसे उपयुक्त रहेगी। साड़ी के साथ अन्स्टीच्ड ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा। आप अपनी पसंद के मुताबिक इसे सिल्वा सकती हैं। पूरी साड़ी में आपको छोटे-छोटे गोल्डन वर्क देखने को मिलेंगे। वहीं इसके बॉर्डर में बनाए गए प्रिंट में मोर के डिजाइन बनाए गए हैं। साड़ी का फैब्रिक काफी मुलायम और पहनने में आरामदायक है। आप साड़ी को हाई हील्स के साथ स्टाइल करके अपने लुक को बेहतर बना सकती हैं।

Available on nayakaa.com

11. Orange Saree And Pink Blouse

पेश है शानदार ऑरेंज और पिंक साड़ी जो कि साटन जॉर्जेट बेस के साथ आती है। इस साड़ी में आपको जरी वर्क, सिक्विन, कट दाना, स्वारोवस्की एंब्रॉयडरी देखने को मिलेगी। इस साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया गया है। जिसमें साड़ी के समान डिजाइन बनाए गए हैं।

Available on perniaspopupshop.com

12. Broad Border Work Orange Saree

ऑरेंज और लाल रंग के संगम से तैयार की गई यह काफी बेहतरीन शिफॉन साड़ी है, जो कि हैवी एंब्रॉयडरी के साथ आती है। इस साड़ी में काफी चौड़ा बॉर्डर दिया गया है जो कि इसे एक पार्टी वियर साड़ी बनाने में मदद कर रहा है। आप चाहे तो हरे और नीले रंग में भी इस साड़ी को प्राप्त कर सकती हैं।

Available on nayakaa.com

13. Gota Work Orange Saree

यह काफी सुंदर नेट फैब्रिक में तैयार की गई साड़ी है। यह एक कम वजनी साड़ी है जो कि गोटा, ज़री और सिक्विन वर्क के साथ आती है। इसे मैचिंग ब्लाउज और पेटिकोट के साथ पेयर किया गया है। इस साड़ी के ब्लाउज में भी हैवी गोटा वर्क किया गया है।

Available on perniaspopupshop.com

14. Pink And Orange Chiffon Saree

ऑरेंज गुलाबी रंग के संगम से इस शिफॉन साड़ी को तैयार किया गया है, जो कि गोटा पट्टी वर्क और अन्स्टीच्ड ब्लाउज के साथ आता है। इस साड़ी में हर तरफ सिक्विन वर्क देखने को मिलेगा। यह त्योहारों के अवसर में पहनने के लिए एकदम उपयुक्त है। साड़ी की चमक को बरकरार रखने के लिए इसे सिर्फ ड्राई क्लीन ही करें।

Available on nayakaa.com

15. Hand Embroidered orange Saree

पेश है सैटिन और ओर्गेंज़ा फैब्रिक में तैयार की गई यह खूबसूरत साड़ी, जिसमें हाथों से सिक्विन वर्क किया गया है। इसे एक मैचिंग ब्लाउज के साथ भी पेयर किया गया है जिसमें हर तरफ फूल और पत्तियों के डिजाइन बनाए गए हैं। पार्टियों और फंक्शन के दौरान पहनने के लिए यह साड़ी एकदम उपयुक्त है।

Available on perniaspopupshop.com
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago