हर महिला की रंगों को लेकर अपनी-अपनी पसंद होती है। किसी को गुलाबी रंग पसंद होता है, तो किसी को नीला, तो किसी को काला। ऐसे में अपने पसंदीदा रंग की साड़ी को ढूंढना भी मुश्किल हो जाता है।
आपकी इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए आज दसबस रंग-बिरंगी साड़ियों का एक शानदार कलेक्शन लेकर आया है, जिसमें आपको एक से बढ़कर एक फैब्रिक और डिजाइन की साड़ियां देखने को मिलेंगी। यह साड़ियां सभी महिलाओं और लड़कियों को पसंद आने वाली हैं क्योंकि यह मल्टी कलर साड़ियां हैं और इसमें आप अपने पसंदीदा रंग को भी ढूंढ सकती हैं। तो चलिए एक बार नजर डालें इस शानदार कलेक्शन पर।
जियोमेट्रिक पैटर्न वाली यह साड़ी बहुत ही खूबसूरत और शानदार डिजाइन में पेश की जा रही है। इस साड़ी की लंबाई 6.5 मीटर है। इसके साथ आपको 1 मीटर की लंबाई का ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा। हालांकि, साड़ी को सालों-साल नए जैसा बनाए रखने के लिए इसे सिर्फ ड्राई क्लीन ही करें। इस साड़ी को आप वेडिंग, रिसेप्शन या फंक्शन में पहनकर अपने लुक को खास बना सकती हैं।
जॉर्जेट फैब्रिक में बनी हुई यह बेहद ही खास साड़ी है। इस साड़ी में आपको रंगों की बहार नजर आएगी। साथ ही इसमें डिजिटल प्रिंट भी किया गया है। यह एक पार्टी वियर डिजाइनर साड़ी है जिसे आप शादियों और त्योहारों के मौके पर पहन सकती हैं। इस साड़ी के साथ आपको 0.8 मीटर का मैचिंग ब्लाउज पीस दिया जाएगा। साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर है। इस साड़ी को पहनकर आप काफी आरामदायक महसूस करेंगी, साथ ही आकर्षक भी लगेंगी।
इस शानदार साड़ी को ब्लेंडेड जापान क्रेप सिल्क फैब्रिक से तैयार किया गया है जो कि काफी मुलायम फैब्रिक होता है। साड़ी की लंबाई 6 मीटर के करीब है। ऐसे में अधिक लंबाई वाली महिलाओं को भी यह साड़ी खूब पसंद आएगी। आप इस साड़ी को अलग-अलग स्टाइल में पहन सकती हैं। यह साड़ी किसी खास अवसर में पहनने के लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है।
किसी भी पार्टी में शुमार होकर अगर आप एक हटके लुक पाना चाहती हैं, तो यकीन मानिए यह साड़ी आपके लिए ही बनी है। इस जॉर्जेट फैब्रिक की साड़ी में डिजिटल प्रिंट किए गए हैं, जिसे पहनकर आप पार्टी में हर किसी का दिल जीत लेंगी। इस साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर है। इसके साथ आपको 0.8 मीटर का बैंगलोरी सिल्क से बना हुआ एक ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा।
ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए यह साड़ी बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है। यह साड़ी क्रेप फैब्रिक में आती है जिसमें लहरिया प्रिंट किए गए हैं। इसके साथ ही आपको इस साड़ी के बॉर्डर में गोटा पट्टी और जरदोसी वर्क देखने को मिलेगा। अगर आप एथेनिक स्टाइल कैरी करना चाहती है तो यह साड़ी आपके लिए उपयुक्त रहेगी।
इस सिंपल और खास साड़ी को आप रोजाना पहन सकती हैं। इस साड़ी को कॉटन फैब्रिक में बनाया गया है जो कि काफी आरामदायक होता है। गर्मियों के मौसम में तो कॉटन फैब्रिक की साड़ियों की खूब डिमांड होती है। ऐसे में क्यों ना आप भी अपने वार्डरोब में एक कॉटन मल्टी कलर साड़ी शामिल करें।
अगर आप शादी जैसे किसी खास अवसर में पहनने के लिए कोई साड़ी लेना चाहती हैं, तो यह साड़ी आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकती है। इस साड़ी को कोटा फैब्रिक से बनाया गया है और इसमें गोटा वर्क किया गया है। इस पूरी साड़ी में आपको एक अलग ही चमक नजर आएगी, जो कि इसे एक पार्टी वियर साड़ी बना रही है। साड़ी के साथ आपको एक अन्स्टीच्ड ब्लाउज भी दिया जाएगा।
बांधनी साड़ियां काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं और शायद हर महिला के पास एक बांधनी साड़ी तो जरूर होती है। दरअसल, बांधनी को बंधेज के नाम से भी जाना जाता है। इसे राजस्थान में खासकर टाई एंड डाई विधि के जरिए तैयार किया जाता है। यह साड़ी गुजरात और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी बनाई जाती हैं।
कभी-कभी इन साड़ियों के साथ फ्लोरल से लेकर एनिमल प्रिंट तक बनाए जाते हैं। हालांकि हमारी यह साड़ी काफी सिंपल है, जिसे जॉर्जेट फैब्रिक में बनाया गया है। लेकिन सिंपल होने के साथ ही यह साड़ी खास भी है। हम खास इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस साड़ी के बॉर्डर को हस्त कारीगरों द्वारा खुद बुनकर तैयार किया गया है।
खूबसूरत रंग बिरंगी साड़ी में बाटिक प्रिंट किए गए हैं। इसके साथ आपको मैचिंग ब्लाउज दिया जाएगा, जिसकी स्लीव्स में रफल प्रिंट किया गया है। यह ब्लाउज दिखने में काफी ज्यादा डिजाइनर लग रहा है। इसके साथ ही आपको एक पेटीकोट भी दिया जा रहा है। यानी कि इस साड़ी को खरीदने के बाद आपको इसके ब्लाउज को सिलवाने या फिर उसका पेटीकोट ढूंढने में मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी।
यह साड़ी दिखने में काफी खूबसूरत और आकर्षक है। इस साड़ी का डिजाइन भी काफी शानदार है। आपको इस साड़ी के पल्लू में मल्टी कलर डिजाइन दिखाई देंगे। वही साड़ी के बॉर्डर में टैसल लगाए गए हैं, जबकि साड़ी का आधा हिस्सा काले रंग में बनाया गया है। इस साड़ी के साथ आप काले रंग का ब्लाउज मैच करके या फिर मल्टी कलर ब्लाउज भी पहन सकती हैं। यह साड़ी नॉर्मल अवसरों जैसे की फैमिली गैदरिंग और पार्टी वगैरा के दौरान पहना जा सकता है।
इस साड़ी को देखते ही हर कोई बोल उठेगा कि वाह क्या खूबसूरत साड़ी पहनी है! यह एक ऑर्गेनसा पार्टी वियर साड़ी है जिसमें आपको रंग-बिरंगे प्रिंट्स नजर आएंगे। इस साड़ी में गोटा वर्क भी किया गया है। यह पहनने में काफी ज्यादा आरामदायक है। अगर आप गौर से देखें तो इस साड़ी के बॉर्डर में आपको नीले रंग का डिजाइन, जिसके साथ टैसल वर्क भी दिखाई देगा। इसके अलावा इस साड़ी के ब्लाउज में भी टैसल्स लगाए गए हैं। हालांकि यह ब्लाउज आपको अन्स्टीच्ड ही दिया जाएगा।
यदि आप किसी खास फंक्शन या अवसर के दौरान कोई साड़ी पहनना चाहती हैं, तो आप इस साड़ी को चुन सकती हैं। इस साड़ी को जॉर्जेट फैब्रिक से बनाया गया। आप इसके साथ हाई हील्स और स्टेटमेंट ज्वेलरी पहनकर अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं।
शिफॉन की साड़ियां पहनने में काफी हल्की होती हैं। ऐसे में इन्हें संभालना भी काफी आसान होता है। हमारी इस डिजाइनर साड़ी को भी शिफॉन फैब्रिक में बनाया गया है। यह साड़ी गुलाबी और संतरी रंग के मेल से बनाई गई है जिसे आप हर दिन पहन सकती हैं। अगर आप इस साड़ी के साथ एक ब्लाउज और पेटीकोट भी लेना चाहती हैं तो इसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
हल्के रंग की साड़ियां ज्यादातर महिलाओं को पसंद आती हैं। खासतौर पर गर्मियों के मौसम में तो महिलाएं हल्के रंगों जैसे कि सफेद, गुलाबी, हरा, नीला पहनना पसंद करती हैं, क्योंकि यह रंग ठंडे रंगों की श्रेणी में आते हैं और इन्हें पहनने के बाद ज्यादा गर्मी ना होने का आभास होता है। हमारी इस मल्टी कलर साड़ी को भी ठंडे रंगों के कॉम्बिनेशन से बनाया गया है। यह साड़ी जॉर्जेट फैब्रिक में आती है। आप चाहे तो इस साड़ी को अन्य रंगों के कॉम्बिनेशन में भी प्राप्त कर सकते हैं।
लिनन फैब्रिक कि यह साड़ी ज्योमैट्रिक पेटर्न के साथ आती है, जो कि त्योहारों के मौके पर पहनने के लिए एकदम बढ़िया है। साड़ी के साथ ट्रेडिशनल लुक बनाने के लिए हैवी ज्वेलरी और हैवी मेकअप रखें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…