स्वर्णिम गहने महिला के सोलह शृंगार का अभिन्न हिसा बन चुके हैं। लेकिन कई बार हम अधिक वजन वाले गहने बनवा लेते हैं जो हमारे गले की शोभा बनाने के बजाए हमारी अलमारी की शोभा बनकर रह जाते हैं। वहीं हल्के वजन के गहने न सिर्फ देखने में सुंदर होते हैं बल्कि आराम से कहीं भी पहने जा सकते हैं। और इन्हें दिन भर पहनने के बाद भी आपको बिलकुल असहज महसूस नहीं होगा।
इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं हल्के वजन के स्वर्णिम हार। हर एक हार में आपको स्पेशल डिज़ाइन देखने को मिलेगी। तो चलिए फिर शुरू करते हैं हमारा आज का यह सुनहरा सफर।
पत्ती की आकृति में बने हुए इस स्वर्णिम हार की बात ही कुछ ओर है! इसके न सिर्फ पेंडेंट में बल्कि चैन में भी आपको पत्ती का आकार देखने को मिलेगा। नेकलेस के संग दिए जा रहे कर्णफूल भी बेहद ही प्यारे हैं।
चौकोर नेकलाइन वाले ब्लाउज़ के संग आप इस तरह का नेकलेस पहन कर अपने गले की शोभा को दुगना कर सकती हैं। इस हार के संग आपको सुनहरे झुमके भी मिल रहे हैं, जिंका वजन किसी चिड़िया के पंख से भी ज्यादा हल्का है।
यह नेकलेस आपको चोकर नेकलेस का लूक दे सकता है। क्योंकि यह आगे की ओर से गले में बंद होकर इसका लटकन नीचे की तरफ लटकता हुआ दिखाई देता है। अगर आपके किसी ब्लाउज़ का गला छोटा भी है तब भी आप इस नेकलेस को आसानी से पहन सकती हैं।
पैठनी और नववारी साड़ी के संग पहले जाने थूशी नेकलेस को आप अपनी अन्य साड़ियों के संग भी पहन सकती हैं। इसमें लगे हुए गुलाबी रंग के स्टोन इसके लूक में चार चाँद लगा रहे हैं। नेकलेस को एडजस्ट करने के लिए सुनहरा धागा दिया हुआ है।
अगर आप एक लंबा लेकिन लाइट वेट नेकलेस पहनना चाहती हैं तो आपको ये डिज़ाइन जरूर देखना चाहिए। इसमें आपको वह दोनों खूबियाँ मिल जाएंगी जो आप चाहती हैं। रेशमी साड़ियों के संग इस तरह के हार अधिक आकर्षक दिखाई देते हैं।
जलेबी की तरह बने हुए ये गोल-गोल डिज़ाइन नेकलेस के लूक को स्टाइलिश बना रहे हैं। इस तरह का नेकलेस सूट हो या साड़ी हर परिधान पर जंचता हैं। इसके मिलने वाले कर्णफूल भी इसी तकनीक से बनाए गए हैं।
चौकोर आकार के पेंडेंट वाले नेकलेस आपको सबसे हटकर लूक देने में मदद करते हैं। चौकोर पेंडेंट और सुनहरे मोटे मोतियों वाला यह नेकलेस डिज़ाइन अत्यंत ही शानदार है। इसके संग मिलने वाले कर्णफूल भी उसी आकार में बनाया गया है।
फूलों की सुंदर आकृति से बना हुआ यह हार ही नहीं बल्कि इसके संग मिलने वाले कर्णफूल भी बेहद ही खूबसूरत है। जिन महिलाओं को प्रकृति से प्रेम हैं हमें यकीन है कि उन्हें यह नेकलेस भी जरूर पसंद आएगा।
रानी हार स्टाइल में बना हुआ ये नेकलेस आपके रानी हार की चाहत को बेहद ही आसानी से पूरा कर देगा। आमतौर पर रानी हार भारी होते हैं और वजन में ज्यादा होने के कारण दिन भर पहनना मुश्किल हो जाता है। लेकिन ये हार हल्का भी है और इसका डिज़ाइन बिलकुल रानी हार जैसा है।
प्लेन गोल्ड में शानदार नक्काशी किया हुआ यह हार एक बार कोई देख लें तो बस देखता ही रह जाएगा। खूबसूरत पेंडेंट और सोने के छोटे-छोटे मोतियों से सजी हुई इसकी चैन इसके रूप को अधिक स्पेशल बना रही है।
सोने के संग अगर हीरे का भी संग मिल जाए तो क्या कहना! इस हार में आपको क्लासिक लूक मिलेगा। इस नेकलेस को साड़ी के अलावा आप अपने सूट या फिर गाउन के संग भी आसानी से पहन कर सुंदर रूप पा सकती हैं।
गोल्ड हाल्फ सेट का यह भी एक बेहतरीन डिज़ाइन है। इसमें पेंडेंट के संग ही आपको लटकन स्टाइल दिखाई देगा, जो इसके कर्णफूल में भी बना हुआ है। चैन स्टाइल जुलरी पसंद करने वाली महिलाओं को यह नेकलेस जरूर पसंद आएगा।
दिल के आकार में बना हुआ यह नेकलेस सीधा आपके दिल को छु जाएगा। इसके चैन को सिम्पल रखकर पेंडेंट पर खास कारीगरी की हुई है। हार्ट शेप लॉकेट और उसके ऊपर बनी हुई कारीगरी वाली चैन के इस नेकलेस को पहन जब भी आप बाहर निकलेंगी सबकी निगाहें आपकी ओर आकार रुक जाएंगी।
त्रिभुज आकर के इस नेकलेस को देखने के बाद शायद ही आपको कोई और डिज़ाइन पसंद आए। इस हार में आपको दो तरह का चैन स्टाइल दिखाई देगा। नेकलेस के संग दिए हुए कर्णफूल भी अत्यंत ही मनमोहक है। इस ईयररिंग को आप दिन भर पहन कर रख सकती हैं।
इस लाइट वेट गोल्ड नेकलेस को यू शेप में बनाया गया है। इसके पेंडेंट के डिज़ाइन पर आपको प्लेन गोल्ड पर शानदार कारीगरी दिखाई देगी। नेकलेस की चैन को भी बेहद ही बारीकी से डिज़ाइन किया गया है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…