Fashion & Lifestyle

लेस वर्क ब्लाउज़: एक सुंदर सी लेस देगी आपके ब्लाउज़ को न्यू लूक

लेस वर्क वाली सिर्फ साड़ियाँ ही नहीं बल्कि ब्लाउज़ डिज़ाइन भी बेहद ही खूबसूरत दिखाई देते हैं। एक छोटी सी लेस आपके पूरे ब्लाउज़ लूक को परिवर्तित कर देती है। कभी-कभी हमारी साड़ियों के संग जो ब्लाउज़ मिलते हैं उसमें किसी भी प्रकार का वर्क नहीं होता और ऐसे सिम्पल ब्लाउज़ साड़ियों के संग अच्छे नहीं दिखाई देते हैं। ऐसे में आप उन प्लेन ब्लाउज़ के संग लेस का प्रयोग कर उस ब्लाउज़ को फ़ैन्सी लूक दे सकती हैं। तो आइए आज देखते हैं कुछ ऐसे ब्लाउज़ डिज़ाइन जिन्हें शानदार लेस का प्रयोग कर बनाया गया है।

इन ब्लाउज़ को बनाने के लिए आपको चाहिए अपनी पसंदीदा या अपनी साड़ी से मेल करती हुई लेस और प्लेन ब्लाउज़ फ़ैब्रिक। केवल यही दो चीजों से आप आसानी से डिज़ाइनर ब्लाउज़ तैयार कर पाएँगी।

1. Banrasi Lace Work Black Blouse

इस स्टाइल के ब्लाउज़ या तो आप अपनी बनारसी या रेशमी साड़ी के संग पहन सकती हैं या फिर उन साड़ियों के संग जिन्हें आप ट्रेडीशनल टच देना चाहती हैं। इसकी स्वीटहार्ट नेकलाइन पर चारो तरफ से बनारसी लेस लगाई गई है। नेकलाइन के अलावा आस्तीन को भी इसी लेस से सजाया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Golden Lace Work Pink Blouse

गुलाबी रंग के ब्लाउज़ आपकी अलमारी में अवश्य होने ही चाहिए। क्योंकि यह शेड आपकी लगभग हर तरह की साड़ी के संग सुंदर दिखाई देता है। और जब गुलाबी रंग के संग सुनहरी लेस का प्रयोग किया हो तब और भी अधिक खूबसूरत दिखाई देता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Blue Lace Work Back Neck Design

अगर आप ज्यादतर ओपन पल्लू या फ्रंट पल्लू साड़ी पहनती हैं तो आपको अपने ब्लाउज़ के पीछे की तरफ एक सुंदर सी डिज़ाइन बनवा लें। फ्लोरल लेस के संग यह बैक डिज़ाइन और अधिक स्टाइलिश दिखाई दे रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Green V-Neck Lace Style Blouse

मॉडर्न स्टाइल ब्लाउज़ डिज़ाइन का ये एक खूबसूरत डिज़ाइन है। स्लीवलेस और वी नेक स्टाइल का यह संगम शानदर दिखाई दे रहा है। गोल्डन रंग की साड़ी के संग इस ब्लाउज़ की जोड़ी खूब जमेगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Boat Neck Blouse With Golden Lace Detailing

सिम्पल कॉटन और प्रिंटेड साड़ियों के संग डेली वियर के लिए आप इस प्रकार का डिज़ाइन बनवा सकती हैं। ब्लाउज़ की नेकलाइन, फ्रंट और आस्तीन पर बॉर्डर वर्क किया हुआ है। दो रंगों में बने हुए होने के कारण ये आपकी लगभग हर रंग की साड़ी के संग पहना जा सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Leaf Shape Back Neck Design For Blouse

गुलाबी हो या लाल आप इस डिज़ाइन को किसी भी फ़ैब्रिक या किसी भी रंग के संग बनवा सकती हैं। सिम्पल फ़ैब्रिक पर गोल्डन लेस के इस्तेमाल से इस ब्लाउज़ को पूरा रूप बदल चुका है। डोरी और लटकन इसके लूक में चार चांद लगा रहे है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. High Neck Lace Work Blouse

साड़ी हो या लहंगा, आप इस ब्लाउज़ को किसी पर भी आराम से पहन सकती हैं। गुलाबी, लाल और सफ़ेद रंग की साड़ी के संग यह पीला ब्लाउज़ बेहतर गेटअप देगा। अगर आपकी साड़ी या लहंगा दो रंगों के मेल से बना हुआ है तो आप लेस के रंग को बदल दीजिए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Golden Banarsi Lace Work Back Neck Blouse Design

स्पेशल डिज़ाइनर ब्लाउज़ बनवाने के लिए जरूरी नहीं की आप हैवी कारीगरी वाली ब्लाउज़ फ़ैब्रिक ही लें। आप अपने साड़ी के ब्लाउज़ के संग इस प्रकार का ब्लाउज़ भी बनवा सकती हैं। अपनी साड़ी की लेस को लेकर ब्लाउज़ के ऊपर इस प्रकार से डिज़ाइन बनवा लें।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Cross Neck Lace Work Blouse Design

हाइ नेक ब्लाउज़ पहनने की इच्छा हो तो आप इस डिज़ाइन को ट्राय करें। इसका फ्रंट लूक क्रॉस नेक स्टाइल में बनाया गया है। अगर आप चाहें तो शॉर्ट स्लीव की जगह लॉन्ग स्लीव्स भी बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Boat Neck Lace Work Pink Blouse

बोट नेक लाइन में प्रस्तुत है यह आकर्षक गुलाबी रंग का ब्लाउज़। बलून स्लीव ब्लाउज़ इस ब्लाउज़ को फ्रेश लूक दे रहा है। अपनी फ्लोरल प्रिंटेड साड़ियों के संग आप इस तरह का ब्लाउज़ पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Stylish Lace Work Back Neck Blouse Design

आपके हैवी कारीगरी वाली साड़ी को आप इस तरह से लेस से सजा सकती हैं। इसमें पीछे की तरफ वी नेक स्टाइल बनाई गई है। साड़ी के रंग के अनुरूप आप अपनी पसंदीदा लेस पसंद कर लीजिए और अपने ब्लाउज़ को सुंदर बना लीजिए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Off Shoulder Brocade Lace Work Blouse

मॉडर्न स्टाइल ब्लाउज़ बनवाना चाहती हैं तो यह एक बेहद ही खास डिज़ाइन है। लॉन्ग स्टाइल ब्लाउज़ आपको फ्रेश लूक देगा। नेकलाइन को लाल रंग की कारीगरी वाली बॉर्डर से सजाया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Round + V neck Blouse Design

गोल आकार का ब्लाउज़ बनवाएँ या फिर वी नेक का? अगर आप इस दुविधा में हैं तो आजमा लीजिए ये दो नेकलाइन के मेल से बना हुआ सुंदर सा ब्लाउज़ नेक डिज़ाइन। इसमें ब्लाउज़ के सामने की ओर भी सुनहरी लेस लगाई हुई है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Teal Blue Lace Work Blouse Design

अगर आप एक शानदार बैक डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ की तलाश में हैं तो आपको इस डिज़ाइन को एक मौका जरूर देना चाहिए। इसमें पीछे सिर्फ एक सुनहरी लेस का प्रयोग कर अद्भुत डिज़ाइन बनाया गया है। इस डिज़ाइन को आप सैटिन फ़ैब्रिक पर बनाएँगी तो यह डिज़ाइन और भी अधिक सुंदर दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Sweetheart Neck Lace Work Blouse

सुनहरे रंग की लेस तो हर रंग के संग बेहतरीन दिखाई देती है लेकिन अगर इसे ब्लू रंग के संग जोड़ दिया जाए तो यह सबसे ज्यादा आकर्षक लगती है। शॉर्ट स्लीव और स्वीटहार्ट नेक लाइन में बना हुआ यह ब्लाउज़ आपकी जोर्जेट साड़ियों के संग बहुत ही सुंदर दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago