साड़ी पहनने की शौकीन महिलाओं के पास आपको कांजीवरम साड़ी जरूर देखने को मिलेगी। तमिलनाडु के कांचीपुरम की ये साड़ियां पूरे भारत में मशहूर हैं। ये दिखने में काफी खूबसूरत होती हैं तथा इसे कई धागों को मिलाकर बनाया जाता है। इस पर बने डिजाइन पारंपरिक होते हैं।
इन साड़ियों की चमक महिलाओं को अपनी और आकर्षित करती हैं। कांजीवरम साड़ी की खूबसूरती से बॉलीवुड अभिनेत्रियां जैसे दीपिका, रेखा भी अछूती नहीं है।
कांजीवरम साड़ियों को काफी मेहनत से बनाया जाता है। यही वजह है कि ये साड़ियां आम साड़ियों की तरह सस्ती बिल्कुल नहीं होती। इन साड़ियों को आप किसी भी पार्टी, फंक्शन या विशेष अवसर पर पहनकर जा सकती हैं। आज हम आपके लिए कांजीवरम साड़ियों के खूबसूरत कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे देखने के बाद आप भी इन्हें खरीदे बिना नहीं रह सकेंगी।
इस कांजीवरम साड़ी को दो रंगों के संगम से तैयार किया गया है। इस साड़ी का बॉर्डर पीच रंग का है जो कि दिखने में काफी आकर्षक है। साड़ी के बॉर्डर और पल्लू में बड़ी ही बारीकी से डिजाइन बनाया गया है।
पिंक रंग की यह कांजीवरम साड़ी आपके ऊपर काफी खूबसूरत लगने वाली है। साड़ी के बॉर्डर को चौड़ा रखा गया है। वही इसमें काफी खूबसूरत कशीदाकारी की गई है। इस साड़ी के ब्लाउज में भी आपको काफी खूबसूरत कारीगरी देखने को मिलेगी। पारंपरिक ज्वेलरी आपके इस सुंदर लूक को सम्पूर्ण बना देगी।
यह नीले रंग की कांजीवरम साड़ी, विशेष अवसरों में पहने जाने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। इस साड़ी के बॉर्डर को सिल्वर और नीले रंग को मिलाकर बनाया गया है।
इस साड़ी को पहनने के बाद आपकी पर्सनैलिटी और भी ज्यादा खिल उठेगी। इस साड़ी की सबसे बड़ी खासियत है इसका प्रिंट। इस साड़ी को आप विशेष अवसरों को और भी विशेष बनाने के लिए पहन सकती हैं।
यह साड़ी किसी के भी दिल तक आसानी से पहुंच जाएगी। साड़ी को क्रीम, गोल्डन और मरून रंगों के संगम से बनाया गया है। साड़ी के बॉर्डर में आपको अद्भुत रंग और खूबसूरत डिजाइन देखने को मिलेगा।
बैंगनी रंग की इस साड़ी को देखकर कोई भी अपनी नजरें फेर नहीं सकेगा। इस साड़ी में आपको हर तरफ जरी का काम दिखाई देगा। साड़ी के बॉर्डर को हल्के गुलाबी रंग का रखा गया है जो इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा रहा है।
लाल रंग की इस साड़ी में आपको हर तरफ खूबसूरत कारीगरी दिखाई देगी। इस साड़ी के ब्लाउज को हरा रखा गया है। हरे और लाल रंग का यह संगम काफी ज्यादा ट्रेंडी भी है।
नेवी ब्लू रंग में ऐसी खूबसूरत साड़ी आपको शायद ही कहीं देखने को मिलेगी। इस साड़ी के बॉर्डर को गुलाबी रखा गया है तथा पूरी साड़ी में आपको पोल्का डॉट्स बने हुए दिखाई देंगे। यह डिजाइन काफी ज्यादा निराला है।
बहुत से लोगों को पीला रंग पसंद आता है। यदि आप भी इस रंग को पसंद करते हैं तो क्यों ना इस रंग की साड़ी ले ली जाए। यह दिखने में काफी ग्रेसफुल है। पीले रंग के संग गुलाबी रंग का प्रयोग इस साड़ी को मनमोहक बना रहा है।
हरे रंग की साड़ियां मेहंदी जैसे विशेष अवसरों के लिए उपयुक्त होती हैं। यह साड़ी सिंपल जरूर है लेकिन आपके गेटअप को शाही लूक दे सकती है। विशेष अवसरों से लेकर आप घर पर भी पहन सकते हैं। साड़ी में बड़ी ही बारीकी से कशीदाकारी की गई है।
इस साड़ी को तीन रंगों के संगम से तैयार किया गया है। साड़ी का ब्लाउज और प्लीट्स वाला हिस्सा नीले रंग से तैयार किया गया है। इस साड़ी को आप किसी भी विशेष अवसर, त्यौहार, शादी या पार्टी में पहन सकते हैं।
किसी विशेष अवसर में सबसे ज्यादा चमकने के लिए इस साड़ी को जरूर पहनें। यह एक पार्टी वियर साड़ी है जिसकी बॉर्डर को बहुत ही खूबसूरत तरीके से बनाया गया है।
हरे रंग और गुलाबी बॉर्डर के मेल से बनी इस साड़ी की बात ही निराली है। साड़ी पर बने डिजाइन को काफी खूबसूरती के साथ उकेरा गया है। इस तरह हरे रंग की गुलाबी बॉर्डर वाली साड़ी सारा अली खान ने अपनी नई फिल्म “अतरंगी रे” में पहनी थी।
हर महिला के वॉर्डरोब में गोल्डन साड़ी तो जरूर होनी चाहिए। और अगर यह साड़ी कांजीवरम हो तो बात ही क्या है। गोल्डन रंग की साड़ी इस को सिर्फ एक ही रंग से तैयार किया गया है।
अगर आप बॉर्डर वाली साड़ियां पहनना पसंद करती हैं तो इस साड़ी को जरूर खरीदें। इस साड़ी में आपको बॉर्डर के अलावा हर जगह एक समान रंग दिखाई देगा। इस पूरी साड़ी में जरी का भी काम किया गया है जो काफी शानदार दिखाई दे रहा है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…