त्यौहार भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा है और बिना पारंपरिक परिधानों के त्यौहारों की कल्पना नहीं की जा सकती है। साड़ी की सबसे अच्छी बात यह है कि साड़ी हर महिला पर बहुत ही सुंदर दिखाई देती है। इसलिए तो त्यौहार जैसे शुभ मौके पर अकसर महिलाएं अपने परिधान के लिए साड़ी को नंबर एक पर रखती हैं। अब त्यौहार के लिए साड़ी चुनने की बात आएगी तो साड़ी बहुत ही खास होगी। और अगर साड़ी खास है तो उसपर ब्लाउज़ भी तो खास ही होना चाहिए। इसलिए आज आपके लिए हम कुछ ऐसे 15 स्पेशल डिज़ाइन चुनकर लाए है जो सिर्फ और सिर्फ त्यौहारों पर पहने जा सकें। इनपर की हुई मनमोहक कढ़ाई से उत्सव का उत्साह दुगना हो जाएगा।
यह एक ऐसा ब्लाउज़ है जिसे साड़ी और लहंगे दोनों के लिए बनाया जा सकता है। इसका फ्रंट डिज़ाइन आपको बोल्ड और खूबसूरत लूक देगा। डीप नेक होने के कारण आप इस पर अपने लंबे हार भी आराम से पहन पाएंगी।
हाइ नेक में अनोखा जैकेट स्टाइल डिज़ाइन। जैकेट स्टाइल होने के कारण यह आपकी साड़ी को भव्य अंदाज देगा। हाल्फ साड़ी पर यह ब्लाउज़ डिज़ाइन और भी ज्यादा सुंदर दिखाई देगा।
कुछ ब्लाउज़ डिज़ाइन बहुत ही खूबसूरत होते है और यह डिज़ाइन उनमें से एक है। इसब्लाउज़ में आपको अनोखी नेकलाइन देखने को मिलेगी, जो दूर से देखने पर किसी हार के जैसी दिखाई देगी।
अगर आप आम ब्लाउज़ से थोड़ा सा लंबा ब्लाउज़ पहनना चाहती हैं तो आपको यह डिज़ाइन जरूर आजमाना चाहिए। इसका जैकेटस्टाइल भी आम जैकेट से अलग दिखाई देगा जिसमें आपको नीचे की ओर डोरी देखने को मिलेगी।
कढ़ाई वाले ब्लाउज़ को बोल्ड अंदाज देने के लिए उसमें पीछे की ओर नेट का प्रयोग किया गया है। नीचे की ओर सुनहरी लेस ने इसका लूक और भी खूबसूरत बना दिया है।
अगर आपको आगे की ओर बंद गला रखने की आदत है तो आप पीछे कुछ इस तरह का डिज़ाइन बनवा लीजिये। डिज़ाइन के चारों ओर सुनहरी कढ़ाईबहुत खूबसूरत लग रही है।
वी और राउंड नेक का अद्भुत समन्वय। बिना गहने पहने त्यौहार का मजा अधूरा सा लगता है। और इस डीप नेक लाइन वाले ब्लाउज़ पर आप अपने गहने आराम से पहन सकती हैं।
गोल गले में पेश है लॉन्गब्लाउज़ डिज़ाइन। जैसे किसी अप एंड डाउनकुर्ती में आगे और पीछे की लंबाई में अंतर होता है उसी प्रकार आपको इस ब्लाउज़ में आगे की ओर लंबाई ज्यादा देखने को मिलेगी।
हाइ नेक और चौकर नेकलाइन की यह जोड़ी कमाल लग रही है। इस पर की हुई कारीगरी के कारण आपको गले में अतिरिक्त गहने पहनने की जरूरत नहीं है। इस ब्लाउज़ को पहनने के बाद आप अपनी साड़ी का पल्लू खुला रखें। यह देखने में बहुत खूबसूरत लगेगा।
यह क्रॉसपैटर्नब्लाउज़ इस प्रकार बनाया गया है कि आगे वीशेप नेक लाइन बन जाए। फ्रंट हुक होने के कारण इसे पहनने में आसानी होगी।
डोरी स्टाइल में आपको यह ब्लाउज़बैक लेस ब्लाउज़ का लूक देगा। इस एक ब्लाउज़ में आपको विभिन्न रंगों का प्रयोग दिखाई देगा। डोरी के कारण ब्लाउज़ की फिटिंगभी एकदम पर्फेक्ट आएगी।
बैकब्लाउज़ डिज़ाइन का एक और सुंदर नमूना। इस ब्लाउज़ की आस्तीन के रंग को साड़ी के फ़ैब्रिक से मैच किया गया है। रेशमी साड़ियों पर इस तरह का डिज़ाइन खूबसूरत लगता है।
प्राची देसाई जब भी साड़ी पहनती हैं तब अपने ब्लाउज़ की डिज़ाइन को बहुत ही खूबसूरती से बनवाती है। कट आउट ब्लाउज़ में डोरी का यह अंदाज बेहद खास लग रहा है।
कढ़ाई वाले ब्लाउज़ में अगर आपको अपना लूक सिम्पल ही रखना हो तो यह तीन लेयररफ़ल्लस्लीव वाला ब्लाउज़ आपके लिए सही रहेगा। स्टायलिश लूक पाने के लिए कानों में इस प्रकार के ईयररिंग पहन लीजिए।
प्रिंटेड साड़ी पर कारीगरी वाले ब्लाउज़ खूब जँचते है। और इसी प्रकार जब प्रिंटेड साड़ी पर कढ़ाई वाला ब्लाउज़ हो तब कुछ ऐसा डिज़ाइन ही बनवाना चाहिए। यह आपकी प्रिंट वाली साड़ी को फ्रेश लूक देगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Beutifull design