आज के समय में कम उम्र की लड़कियां हो या फिर महिलाएं, सभी कुर्ती पहनना पसंद करती हैं। दरअसल कुर्ती पहनने में आरामदेह तो महसूस होता ही है, साथ ही ये स्टाइल और खूबसूरती का बेमिसाल नमूना भी है। बाजारों में एक से बढ़कर कुर्ती के डिजाइन मौजूद होते हैं, जो हर तरह के कपड़े से बनाए जाते हैं। कुर्ती के डिज़ाइन के संग ही इसके आस्तीन का डिज़ाइन भी लाजवाब होना जरूरी है।
इसलिए आज हम आपके लिए स्पेशल कुर्ती के हाफ स्लीव्स के 15 बेहतरीन डिजाइन लेकर आए हैं, जो आपको जरूर पसंद आएंगे।
खूबसूरत हाई कॉलर वाले कुर्ती के स्लीव्स में हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स का वर्क काफी कूल लगता है। कई रंग के प्रिंट वाले इस कुर्ती में ब्लू रंग को हाइलाइट किया गया है। यही वजह है कि आगे में ब्लू का डिजाइन तो बनाया ही गया है, साथ ही बाजू के स्ट्राइप्स को भी ब्लू रंग का ही रखा गया है। कह सकते हैं कि डिजाइनर स्लीव्स वाली ये कुर्ती आप पर खूब जचेंगी।
सफेद और स्लेटी रंग के कॉम्बिनेशन वाले इस कुर्ती का बाजू भी अलग हटके है। इसके स्लीव्स को नीचे ज्वाइंट का डिजाइन देकर उसमें एक कट लगाया गया है, जिसे बंद करने के लिए एक बटन दिया गया है, जिससे वो कट का डिजाइन काफी उभर कर दिखता है।
इस कुर्ती का बाजू है तो काफी सिंपल, लेकिन लगता काफी सोबर है। स्लीव्स में नीचे की ओर V के डिजाइन में कट करके उसके ऊपर में दो बटन का डिजाइन बनाया गया है। हाफ स्लीव्स वाले इस कुर्ती में बंद गले का डिजाइन काफी स्टाइलिश लगता है।
नीले रंग की इस खूबसूरत कुर्ती का स्लीव्स काफी स्टाइलिश है। स्लीव्स के बॉटम में V के शेप में कट करके उसे खुला छोड़ दिया गया है, जो काफी कूल लगता है। स्लीव्स के अंदर में कलरफुल प्रिंट का कपड़ा है, जो दिखने में काफी अच्छा लगता है। इस तरह के स्लीव्स वाली कुर्ती के साथ लेगिंग और प्लाजो काफी खूबसूरत लगते हैं।
पीले रंग की ये डिजाइनर कुर्ती बेहद खूबसूरत है। कुर्ती के हाफ स्लीव्स को काफी खूबसूरत डिजाइन में कट करके उसे बांधने के लिए रस्सी लगाया गया है, जो इसे काफी आकर्षक बना रहा है। तो वहीं कुर्ती के नेक को भी स्लीव्स के डिजाइन से मैच करके बनाया गया है और आगे में सफेद और सिल्वर कलर से फूल और पत्तों का डिजाइन कुर्ती के खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
प्लेन कुर्ती के आगे में सिर्फ एक डिजाइन कुर्ती को काफी आकर्षक बना रहा है। गोल गले वाले इस कुर्ती से हाफ स्लीव्स को बीच में कट करके उसे स्ट्राइप से जोड़ा गया है, जो काफी खूबसूरत लगता है। इस डिजाइन के स्लीव्स वाली कुर्ती को पहन कर आप काफी खूबसूरत लगेंगी।
पिंक कलर की इस कुर्ती के स्लीव्स का डबल बेल वाला डिजाइन काफी खूबसूरत लगता है। इसके अलावा कुर्ती के नेक का डिजाइन भी काफी आकर्षक है। पिंक कलर पर सफेद और नीले रंग के लाइन बनाए गए हैं, जिसकी वजह से ये काफी परफेक्ट लगता है। ये कुर्ती आपको कहीं पर भी सबसे खास दिखाने का काम करेगी।
काले रंग की कुर्ती के स्लीव्स में जिग जैग का डिजाइन बनाया गया है, जो आपको काफी स्टाइलिश लुक देने का काम करेगा। काले रंग पर दो तरह से सफेद रंग के लाइन बने हुए हैं और गले को गोल व सिंपल रखा गया है। इस कुर्ती के सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र इसके दोनों स्लीव ही हैं।
आसमानी नीले रंग की इस कुर्ती के स्लीव्स के डिजाइन पर किसी की भी निगाह थम जाएंगी। कट वर्क वाले इस स्लीव्स को बड़ी खूबसूरती से किसी फूल के डिजाइन में बनाया गया है। कुर्ती के नेक को दोनों शोल्डर पर डीप रखा गया है, जिसकी वजह से इसके स्लीव्स का डिजाइन और भी ज्यादा निखर कर दिखता है।
सफेद रंग के लॉन्ग कुर्ती के स्लीव्स का गुब्बारे वाला डिजाइन काफी ज्यादा स्टाइलिश लगता है। पूरे कुर्ती को प्लेन रखा गया है, जबकि इसके बाजू पर कहीं-कहीं पर छोटो-छोटे वर्क किए गए हैं। बाजू के शोल्डर पर हल्का फिट रखने के लिए स्ट्रेचेबल डिजाइन बनाया गया है और नीचे गुब्बारे का शेप दिया गया है।
मरून कलर की ये कुर्ती भी काफी खूबसूरत है। कुर्ती के पैच वर्क वाले स्लीव्स काफी यूनिक हैं। प्लेन मरून के साथ कलर फुल कपड़े का कॉम्बिनेशन वाकई में लाजवाब है। पैच वर्क को कंप्लीट लुक देने के लिए ऊपर में दो बटन लगाए गए हैं और कुर्ती के आगे में भी दो बटन स्लीव्स से मैच करने के लिए लगाया गया है। इस कुर्ती को पहन कर आप काफी कूल लगेंगी।
डोरी वर्क के स्लीव्स वाले इस कुर्ती का कोई जवाब नहीं है। इसके हाफ बाजू को बीच से कट करके खुला छोड़ा गया है और जहां से कट किया गया है वहां पर एक बंधन का डिजाइन बना हुआ है, जो आकर्षक लगता है। कुल मिलाकर कह सकते हैं ये पूरा कुर्ती का सेट ही काफी ज्यादा फैशनेबल है।
आपकी कुर्ती में ये स्लीव्स भी पूरे कुर्ती को स्टाइलिश बनाने का काम करेगा। कोई टॉप हो या फिर कुर्ती, बेल स्लीव्स सबके साथ अच्छा लगता है। आपकी प्लेन कुर्ती में भी अगर ये स्लीव्स हो तो वो आपको कंप्लीट लुक देने का काम करेगा और इसे पहनकर आप कहीं भी आत्मविश्वास से भर उठेंगी।
अगर आप अपने कुर्ती को सिंपल लेकिन सोबर दिखाना चाहती हैं, तो ये स्लीव्स आपके दिल को जीत सकता है। इसके स्लीव्स का डबल फ्रिल काफी यूनिक और स्टाइलिश लगता है। इस तरह के स्लीव्स वाले कुर्ती को पहन कर आप कहीं भी जा सकती हैं। ये डिजाइन आपके कॉन्फिडेंस को कम नहीं होने देगा।
कट बेल के डिजाइन वाला ये स्लीव भी काफी अलग है। कुर्ती के हाफ स्लीव्स में कट बेल का डिजाइन आपको परफेक्ट लुक दे सकता है। बेल स्लीव्स की खासियत ये होती है कि ये ट्रेडिशनल और नॉन ट्रेडिशनल दोनों तरह की ड्रेस पर जंचती है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…