साड़ी एक ट्रेडीशनल पहनावा है। यह ट्रेडीशनल लूक के संग ही आपको स्टाइलिश दिखाई देने में मदद भी करी है। इसलिए साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। हर क्षेत्र में साड़ी को महत्व दिया जाता है। हरे रंग को शुभ रंग माना जाता है। सभी पूजा आदि कार्यक्रम में हरे रंग के वस्त्र धारण किए जाते हैं। यदि आप भी हरे रंग को पसंद करते हैं तो हरे रंग की एक खूबसूरत साड़ी तो आपकी अलमारी में होनी ही चाहिए।
सिंपल के साथ ही अगर आप स्टाइलिश लुक चाहते हैं तो इस हरे रंग की साड़ी को अवश्य खरीदे। लहरिया पैटर्न की यह साड़ी जॉर्जेट फैब्रिक से बनी है। साड़ी के साथ ही ब्लाउज भी दिया गया है जो की काफी सुंदर है।
साड़ी में शिफॉन फेब्रिक को सबसे अच्छा माना जाता है। यह ग्रीन साड़ी में सिक्विन वर्क व डायमंड वर्क किया गया है जो काफ़ी सुंदर है। पार्टी में पहनने के लिए इस साड़ी को आप अपने पार्टी वियर साड़ी कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।
आप सिंपल के साथ ही क्लासी लुक चाहते हैं तो इसे जरूर ट्राई करें। ग्रीन साड़ी में जरी वर्क किया गया है। साड़ी की बॉर्डर काफी सुंदर है जो साड़ी को हेवी बना रही है। आप इसे मेंहदी के फंक्शन में भी पहन सकते हैं।
ऐसी सुंदर ग्रीन साड़ी तो आपके अलमारी में अवश्य ही होनी चाहिए। साड़ियों में जार्जेट फैब्रिक काफी अच्छा होता है साड़ी के निचले हिस्से में टिकलियों का वर्क किया है। साडी की बॉर्डर पर मल्टी कलर के फूलो की एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो इसे काफी एट्रेक्टिव बना रहा है।
यदि आप ग्रीन साड़ी में फैंसी लुक चाहते हैं तो इसे अवश्य ही ट्राई करें। साड़ी को बेल्ट स्टाइल में बनाया गया है। ग्रीन साड़ी की बॉर्डर पर फ्रिल है। जो इसे स्टाइलिश बना रही हैं। मॉडर्न लूक के लिए आप इस साड़ी को आजमा सकती हैं।
पटोला साड़ी पारंपरि साड़ियों में से एक है। यदि आप ट्रेडिशनल लुक चाहते हैं तो इसे जरूर ट्राय करें। पूरी साड़ी की बॉर्डर येलो कलर की बनाई गई है। साड़ी का पल्लू काफी सुंदर है पल्लू पर रेड कलर के लटकन लगाए गए हैं जो इसे काफी आकर्षित बना रहा है।
आप भी यदि सिल्क साड़ी में न्यू डिजाइन ढूंढ रहे हो तो इस साड़ी को देख सकते हैं। इस ग्रीन साड़ी में येलो और गोल्डन कलर का फ्लावर एंब्रायडरी वर्क किया गया है जो इस साड़ी को काफी आकर्षित बना रहा है। इस साड़ी के साथ ही एंब्रायडरी ब्लाउज है जिस पर शानदार कारीगरी की गई है।
कभी-कभी साड़ी का कलर कॉम्बिनेशन ही उसकी असली शान होता है। इस रेड और ग्रीन कलर साड़ी की बात ही कुछ ओर है। साड़ी की बारीक गोल्डन बॉर्डर बनाई है। साड़ी के साथ रेड कलर का ब्लाउज भी है। यह साड़ी आपकी सुंदरता में चार चांद लगाएगी।
आप इस पिस्ता ग्रीन साड़ी कोअवश्य ट्राय करें। यह साड़ी आपको सिंपल के साथ ही स्टैंडर्ड लुक देगी। पिस्ता ग्रीन साड़ी की बॉर्डर गोल्डन कलर की बनाई है साथ ही बॉर्डर पर मिरर वर्क किया गया है। साड़ी के साथ ही सिल्क फैब्रिक का ब्लाउज दिया गया है जिसे आप आपकी पसंद के अनुसार बनवा सकते हैं।
हाफ एंड हाफ डार्क ग्रीन और पिस्ता कलर का कॉन्बिनेशन काफी लाजवाब है। इस साडी में रेशम, जरी वर्क के साथ ही स्टोन वर्क किया गया है जो इसे काफी जो इसे काफी आकर्षित बना रहा है। आप इस साड़ी को आपके घर के या करीब रिश्तेदार के फंक्शन में पहन सकते हैं।
आजकल प्लेन साड़ियां काफी ट्रेड में है। इस ग्रीन साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज दिया गया है जो इस प्लेन साड़ी को काफी आकर्षित बना रहा है। साड़ी की बॉर्डर गोल्डन कलर की है। गोल्डन बॉर्डर पर मल्टी कलर की डिजाइन की गई है जो इसे काफी उठावदार बना रही है।
आपने हरे रंग की काफी साड़ियां देखी और पहनी होगी लेकिन यह साड़ी की बात ही कुछ निराली है। इस साड़ी में लाइट और डार्क पिंक कलर का फ्लावर एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो इसे काफी मनमोहक बना रहा है। साड़ी के साथ गोल्डन सिल्क ब्लाउज है जिस पर काफी सुंदर एंब्रॉयडरी वर्क किया है। इस साड़ी को आप पार्टी आदि में भी पहन सकते है।
आजकल बनारसी सिल्क साड़ियां काफी चलन में है। यह मोरपंखी हरे रंग की साड़ी में फूलो की डिजाइन बनाई गई है। साड़ी का आंचल काफी सुंदर है। यदि आप इस साड़ी को किसी खास फंक्शन में पहनना चाहती हैं तो इसके संग हेवी कर्णफूल जरूर ट्राय करें।
यदि आपको साड़ी पहनना नहीं आता तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह साड़ी आपके लिए सबसे अच्छा तरीका है। आप साड़ी में कुछ फैंसी और लेटेस्ट डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो अब आपकी यह खोज यहाँ समाप्त होगी। यह ग्रीन कलर की जैकेट ड्रेप्ड साड़ी है जो काफी फैंसी है।
यह साड़ी डार्क व लाइट ग्रीन कॉम्बिनेशन में बनाई गई है जो सबका मन मोह लेगी। साड़ी सिल्क फैब्रिक की है जो काफी सॉफ्ट है साथ ही काफी शाइन कर रही है। साड़ी का ब्लाउज डिज़ाइनर होने के कारण साड़ी को शानदार लूक दे रहा है। आप इस साड़ी को किसी भी छोटे बड़े फंक्शन या पार्टी आदि में पहन सकते हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…