सोने के गहने पहनने के बाद वैसे ही हमारे व्यक्तित्व में सुखद परिवर्तन आ जाता है। और अगर यह गहना रानी हार हो तो ये परिवर्तन और भी खास हो जाता है। रानी हार साड़ियों के संग बेहद ही सुंदर दिखाई देते हैं। अगर आप भी खास मौकों पर साड़ियों का अधिक प्रयोग करती हैं तो आपको भी इन रानी हार डिज़ाइन को जरूर देखना चाहिए। रानी हार आपके साड़ी लूक की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं।
इस सुंदर रानी हार सेट में आपको आयात आकार का सुंदर पेंडेंट डिज़ाइन दिखाई देगा। पेंडेंट की आकृति से मेल करते हुए इसके कर्णफूल बहुत ही खास है। गुलाबी स्टोन लगे हुए होने के कारण ये हार सिल्क साड़ी के संग खूबसूरत दिखाई देगा।
इस रानी हार का पेंडेंट और चैन दोनों ही गोल आकर में बनाए गए हैं। इस हार में आपको किसी भी तरह की अन्य कारीगरी दिखाई नहीं देगी। पेंडेंट और कर्णफूल में जाल डिज़ाइन का प्रयोग कर इस सेट के आकर्षण को दुगना किया गया है।
अगर आप अपने लूक को किसी महारानी की तरह रखना चाहती हैं तो यह हार डिज़ाइन आपकी जरूर मदद करेगा। इसका भारी-भरकम पेंडेंट और शाइनी लूक आपको किसी रियासत की महारानी की तरह दिखाई देने में मदद करेगा।
फूलों की आकृति से प्रेरित इस रानी हार को विभिन्न तरह की चैन से बनाया गया है। हार के संग दिए हुए लंबे कर्णफूल हर तरह के चेहरे के आकार पर बेहतरीन दिखाई देगा। सिम्पल चैन की मदद से इसे बंद किया जा सकता है।
ब्रॉड स्टाइल में चैन से बनाया गया यह रानी हार आप जहां भी पहन कर जाएंगी वहाँ आपको तारीफ ही मिलेगी। सिम्पल साड़ी के संग भी अगर इस तरह का हार पहना जाए तो आपका लूक स्टाइलिश दिखाई देगा।
पहले सिर्फ दक्षिण भारत में ही टेंपल स्टाइल जुलरी का प्रयोग होता था। लेकिन इस वक़्त टेंपल स्टाइल जुलरी का ट्रेंड चल रहा है। अपनी कंजीवरम साड़ी के संग आप इस नेकलेस का प्रयोग कर भीड़ में सबसे अलग दिखाई दे सकती हैं।
मीनाकारी किए हुए इस हार को आप अपनी विभिन्न रंगों की साड़ी के संग पहन सकती हैं। इस हार का मुख्य आकर्षण इसकी चैन है, जिसके बीच-बीच में आपको अंबि के आकर के पेंडेंट दिखाई देंगे। आखिरी में लगी हुई चैन को जड़ाऊ कारीगरी के रूप में रखा गया है।
इस एक रानी हार को पहनने के बाद आपको अपने गले में कोई और गहना पहनने की जरूरत महसूस नहीं होगी। इस हार में वह सबकुछ है जो इसे एक पर्फेक्ट हार बनाता है। सोना, कुन्दन, और मीनाकारी के मेल से बने इस हार की सुंदरता अद्भुत है।
सोने की शुद्धता और मॉडर्न डिज़ाइन की सुंदरता, दोनों चीजें आपको इस एक हार में मिलने वाली है। इसका चमचमाता हुआ लूक आपको दिन में भी चांद सा चमका देगा। हार के संग मिलने वाले कर्णफूल भी बेहद ही सुंदर है।
लॉन्ग और ब्रॉड चैन में प्रस्तुत है यह सुंदर लॉन्ग पेंडेंट रानी हार। इसकी चैन पर आपको बीच-बीच में नाग लगे हुए दिखाई देंगे। बनारसी साड़ी के संग इस तरह के हार खूबसूरत दिखाई देते है।
विशेष अवसरों को अधिक विशेष बनाने के लिए ट्राय कीजिए ये सुंदर रानी हार। इसमें अंबि के आकार को मुख्य पेंडेंट में बनाकर इसके आस पास बेहद ही खूबसूरत कारीगरी की हुई है। इसके संग मिलने वाले कर्णफूल भी ट्रेडीशनल डिज़ाइन में बनाए गए हैं।
इस रानी हार के चैन को गोलाकार में बनाकर इसके पेंडेंट में ढेर सारी चैन लटकाई हुई है। पेंडेंट से प्रेरणा लेकर इसके कर्णफूल में भी आपको चैन का प्रयोग दिखाई देगा, जो कि अन्य रानी हार से इस डिज़ाइन को अलग बनाता है।
क्या कोई हार बिना पेंडेंट के भी खूबसूरत लग सकता है? और इसका जवाब है हमारा यह अगला रानी हार डिज़ाइन। इसमें सिर्फ चैन का उपयोग कर ही रानी हार को बनाया गया है। जिन्हें सिम्पल नेकलेस पहनना पसंद है उन्हें ये डिज़ाइन बेहद पसंद आने वाला है।
यू शेप में बने हुए इस रानी हार को आप भी पहन कर निकलेंगी, किसी भी महारानी से कम नहीं दिखाई देने वाली है। अपने करीबी रिशतेदारों के यहाँ किसी अवसर पर भोज करने जाना हो या फिर शादी में अपना जलवा दिखाना हो, ये हार आपको जरूर काम आएगा।
रूबी लगे हुए इस हार का पेंडेंट जितना सुंदर है उससे कई ज्यादा सुंदर इसका चैन डिज़ाइन है। इसके चैन में आपको एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन शानदार डिज़ाइन देखने को मिलेंगे। इस हार को आप अपने स्पेशल जुलरी कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…