पेंडेंट या पेंडेंट सेट एक बहुत ही उपयोगी गहना है। खासकर उन महिलाओं के लिए जिन्हें ज्यादा वजन वाले गहने पहनने में परेशानी होती है या जिन्हें बहुत ही ज्यादा हैवी गहने पहनना पसंद नहीं है। वैसे भी भारी भरकम गहनों को सिर्फ कुछ खास ही मौकों पर पहना जा सकता है। लेकिन अगर आपके पास एक सुंदर सा पेंडेंट हो तो आप इसे रोजाना, अपने काम के समय, शॉपिंग पर जाते समय या फिर यूं कहें कि लगभग हर समय इसे पहन सकती हैं।
हीरे और सोने से बने हुए पेंडेंट देखने में बेहद ही खूबसूरत दिखाई देते हैं। यकीन न हो तो हमारे आज के इस कलेक्शन को देख लीजिए। एक से बढ़कर एक पेंडेंट डिज़ाइन जिसको देखने के बाद आपका भी इन डिज़ाइन पर दिल आ जाएगा।
व्हाइट गोल्ड, येलो गोल्ड और डायमंड के संगम से इस शानदार डिज़ाइन को तैयार किया गया है। इस पेंडेंट का डिज़ाइन लाजवाब है। पेंडेंट के आकार से मेल करते हुए इसके कर्णफूल आपके कानों में सुंदर दिखाई देंगे।
ओवल शेप के गहने किसी भी फेस शेप पर आकर्षक ही दिखाई देते है। और जब आपको ओवल शेप में इस प्रकार का डिज़ाइन मील रहा हो तब आपको इस डिज़ाइन से बिलकुल भी इनकार नहीं करना चाहिए।
मध्यम लंबाई में पेंडेंट पहनना चाहती हैं तो यह एक बेहद ही खूबसूरत डिज़ाइन है। इसमें नीचे की ओर आपको त्रिभुज आकार की आकृति देखने को मिलेगी, जिसके ठीक बीचों-बीच एक छोटा सा हीरा लगाया गया है।
शॉर्ट पेंडेंट में बेहद ही बारीकी से मोर की आकृति को उकेरा गया है। सोने से बने इस मोर को सजाने के लिए बेहद ही आकर्षक हीरों का प्रयोग हुआ है। पेंडेंट के ऊपर लगा हुआ हरे रंग का रत्न इसकी सुंदरता में चार चाँद लगा रहा है।
ढेरों फूलों से सजे हुए इस पेंडेंट का यह डिज़ाइन अद्वितीय है। चौकोर आकर के इस पेंडेंट में हर फूल के मध्य आपको एक खूबसूरत डायमंड देखने को मिल जाएगा।
सिम्पल और स्टाइलिश पेंडेंट पहनने की इच्छा हो तो ये डिज़ाइन आपके लिए सर्वश्रेष्ठ है। इसमें आपको भरपूर मात्रा में हीरे लगे हुए मिल जाएंगे। पेंडेंट के आकार के समान इसके ईयररींग्स इस सेट को और भी ज्यादा सुंदर बना रहे हैं।
फ्लोरल या फूल के आकार के पेंडेंट तो आपने कई देखे होंगे, लेकिन ये डिज़ाइन उन सभी से बिलकुल अलग है। इसके फूल की हर एक पंखुड़ी पर आधी जगह जड़ाऊ कारीगरी और आधी जगह जाल डिज़ाइन बनाया गया है। इस सेट में आपको पेंडेंट के आकार से अलग शेप के कर्णफूल मिलेंगे।
भले ही हम कितने भी आधुनिक हो जाएँ लेकिन जब भी हमें पारंपरिक गहने देखने को मिलते है तब हम उसे पहनने में थोड़ी भी देर नहीं करते है। यह पेंडेंट डिज़ाइन भी कुछ इस प्रकार का ही है। ऐसा लगता है जैसे इसे किसी रानी के संदूक से निकाल कर रख दिया हो।
3डी स्टाइल का यह यह गोल्ड और डायमंड पेंडेंट आपको स्टाइलिश लूक दे सकता है। इस वक़्त सबसे ज्यादा 3 डी पेंडेंट पहनने का ट्रेंड है। शॉर्ट लेंथ में ये एक अच्छा डिज़ाइन है।
अगर आप शुद्ध सोने में पेंडेंट पहनना चाहती हैं तो यह एक बहुत ही शानदार डिज़ाइन है। इस पेंडेंट की कारीगरी की प्रेरणा प्रकृति की सुंदरता से ली गयी है। पत्ती आकार के पेंडेंट पर फूलों की यह जाल जैसी कारीगरी वाकई में बेहद सुंदर है।
किसी खूबसूरत झुमके की तरह ही इस पेंडेंट का डिज़ाइन बनाया गया है। सोने, हीरे और छोटे-छोटे गुलाबी स्टोन की मदद से इस पेंडेंट को सजाया गया है। जितना सुंदर यह पेंडेंट डिज़ाइन है उतने ही सुंदर इसके संग मिलने वाले ईयररींग्स भी है।
सोने और हीरे के संग अगर गुलाबी स्टोन को भी जोड़ दिया जाए तो तैयार हो जाएगा ऐसा अद्भुत पेंडेंट डिज़ाइन। इसकी खूबसूरती को देख कर किसी का भी मन इसे पहनने का करेगा। अगर आपका पसंदीदा रंग गुलाबी है तो फिर आपको इसे जरूर पहनना चाहिए।
अगर आपको लॉन्ग शेप में पेंडेंट पहनना पसंद है तो यह डिज़ाइन खास आपके लिए है। रोज़ गोल्ड मेटल और हीरों का यह संगम बहुत ही मनमोहक है। पेंडेंट से मेल खाते हुए इसके ईयररिंगस तो और भी शानदार दिखाई दे रहे है।
अब आप चाहें इसे हार्ट शेप पैटर्न कहें या फिर पत्ती शेप पेंडेंट पर आपको यह बात तो माननी ही होगी कि यह पेंडेंट डिज़ाइन है बहुत ही प्यारा। हल्के वजन में पेंडेंट पहनना चाहती हैं तो आपको यह डिज़ाइन जरूर ट्राय करना चाहिए।
सोने और असली डायमंड से निर्मित यह पेंडेंट बेहद ही आकर्षक है। इस डिज़ाइन में आपको एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन सुंदर फूल देखने को मिलेंगे। पेंडेंट के डिज़ाइन के समान ही इसके कर्णफूल का डिज़ाइन रखा गया है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…